Saturday, November 16, 2024
Homeदेश-समाजगुजरात में वाहन चालक ने पुलिसकर्मी किरण राज को कुचलकर मारा: 24 घंटे में...

गुजरात में वाहन चालक ने पुलिसकर्मी किरण राज को कुचलकर मारा: 24 घंटे में झारखंड और हरियाणा के बाद यह तीसरी घटना

हरियाणा के नूँह में पत्थर से भरे डंपर से कुचल अवैध खनन माफियाओं ने DSP सुरेंद्र सिंह की हत्या की कर दी है। इस मामले में पुलिस ने एनकाउंटर के बाद इकरार नामक आरोपित को गिरफ्तार किया है। इकरार के पाँव में गोली लगी है। नूँह इस्लामी कट्टरवाद और रोहिंग्या बस्तियों के लिए पहले से कुख्यात रहा है।

गुजरात के आणंद (Anand, Gujarat) जिले के बोरसाड में एक गश्त पर निकले एक पुलिसवाले को एक ट्रक ड्राइवर ने कुचल कर मार डाला। पिछले 24 घंटे में यह ऐसी तीसरी घटना है। मृतक पुलिसकर्मी की पहचान किरण राज के रूप में हुई है।

खबरों के मुताबिक, यह घटना बुधवार (20 जुलाई 2022) की रात लगभग 1 बजे हुई। कॉन्स्टेबल किरण राज ने गश्त के दौरान राजस्थान के नंबर प्लेट वाले एक संदिग्ध ट्रक को आते हुए देखा तो उसे रोकने की कोशिश की। चालक ने रूकने के बजाय ट्रक को पुलिसकर्मी पर चढ़ा दिया और घटनास्थल से भाग गया। किरण राज को तुरंत करमसाड अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

इस घटना में ड्यूटी पर तैनात एक होमगार्ड जवान को भी हल्की चोटें आई हैं। आणंद के SP अजीत राजियन के अनुसार, ट्रक में इंडस्ट्रियल कंटेनर था, जो भरूच से हरियाणा माल ले जाने और ले आने का काम करता था। वहीं, कहा जा रहा है कि उसमें इंडस्ट्रियल पाउडर भरा हुआ था।

पुलिसकर्मी को कुचलने के बाद ट्रक ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भागने छोड़कर भाग गया। पुलिस ने आरोपित की पहचान कर ली है और उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस इस बात की जाँच कर रही है कि आरोपित ने ड्राइवर ने पुलिसकर्मी पर जानबूझकर कुचला या फिर यह हादसा मात्र है। पुलिस ने गाड़ी जब्त कर ली है।

राँची में पशु तस्करों ने SI संध्या टोपनो को कुचलकर मारा

झारखंड के राँची में भी बुधवार की सुबह तीन बजे के आसपास पशु तस्करों ने संध्या टोपनो नाम की SI पर गाड़ी चढ़ाकर उनकी हत्या कर दी। दरअसल, संध्या को जानवरों की अवैध तस्करी की सूचना मिली थी, इसके बाद वह वाहनों की चेकिंग कर रही थीं। इसी दौरान उन्होंने एक वाहन को रूकने के लिए कहा, लेकिन तस्करों ने उन पर वैन चढ़ा दी।

राँची के एसएसपी किशोर कौसल ने कहा है कि जिस वक्त गाड़ी ने संध्या टोपनों को टक्कर मारी थी। उस दौरान उसमें निगार खान नाम का एक अन्य आरोपित भी सवार था। उसी ने सरकार काम में बाधा डालने की कोशिश की थी।

हरियाणा के नूँह में DSP सुरेंद्र सिंह की कुचलकर हत्या

हरियाणा के नूँह में पत्थर से भरे डंपर से कुचल अवैध खनन माफियाओं ने DSP सुरेंद्र सिंह की हत्या की कर दी है। इस मामले में पुलिस ने एनकाउंटर के बाद इकरार नामक आरोपित को गिरफ्तार किया है। इकरार के पाँव में गोली लगी है। नूँह इस्लामी कट्टरवाद और रोहिंग्या बस्तियों के लिए पहले से कुख्यात रहा है।

साउथ रेंज रेवाड़ी के ADGP डॉ एम रवि किरण ने बताया कि DSP गुप्त सूचना मिलने के बाद औचक निरीक्षण के लिए गए थे। उनके पास बैकअप फोर्स नहीं रही होगी या इसके लिए उन्हें समय नहीं मिला होगा। पुलिस ने अपनी 8 टीमों को आरोपितों की धर-पकड़ में लगाया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

PM मोदी ने कार्यकर्ताओं से बातचीत में दिया जीत का ‘महामंत्र’, बताया कैसे फतह होगा महाराष्ट्र का किला: लोगों से संवाद से लेकर बूथ...

पीएम नरेन्द्र मोदी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश के कार्यकर्ताओं से बातचीत की और उनको चुनाव को लेकर निर्देश दिए हैं।

‘पिता का सिर तेजाब से जलाया, सदमे में आई माँ ने किया था आत्महत्या का प्रयास’: गोधरा दंगों के पीड़ित ने बताई आपबीती

गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस में आग लगाने और 59 हिंदू तीर्थयात्रियों के नरसंहार के 22 वर्षों बाद एक पीड़ित ने अपनी आपबीती कैमरे पर सुनाई है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -