उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक मस्जिद में हुए धमाके के मामले में पुलिस ने चार लोगों हिरासत में लिया है। मीडिया खबरों में बताया जा रहा है कि उन चार लोगों में से एक इमाम भी है और उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। धमाका कुशीनगर के तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के अवरवा सोफीगंज गांव में बैरागीपट्टी टोला स्थित मस्जिद में हुआ था।
Masjid Exploded From Gunpowder In Kushinagar – कुशीनगर: इन्वर्टर नहीं, बारूद से हुआ था मस्जिद में विस्फोट, मौलाना समेत तीन हिरासत में – Amar Ujala Hindi News Live – https://t.co/Tihc2uFgoT
— अबी₹ (@ngehlot10) November 13, 2019
मीडिया खबरों के मुताबिक इमाम अज़्मुद्दीन रिज़वी नामक मौलवी ने मस्जिद में विस्फोटक पदार्थ रखे जाने की बात कबूल की है। लेकिन न ही उसने किसी उद्देश्य का खुलासा किया है और न ही अब तक की जाँच में पुलिस को कोई इरादा समझ में आया है।
Uttar Pradesh: Imam Among Four Arrested After Explosion Reveals Explosives Hidden Inside Mosque In Kushinagar https://t.co/8K8GK1gv5Q
— Swarajya (@SwarajyaMag) November 13, 2019
सोमवार (11 नवंबर, 2019) को हुए इस धमाके का कारण पहले एक इन्वर्टर बैट्री में धमाका बताया गया था, जिस कारण से मामले ने मीडिया में अधिक तूल नहीं पकड़ा। लेकिन पुलिस ने धमाके की साइट से फोरेंसिक सैम्पलों को जाँच के लिए भेजा तो साफ हो गया कि धमाका मस्जिद में रखे गए विस्फोटकों से ही हुआ है।
इसके बाद गोरखपुर एटीएस, लोकल इंटेलिजेंस यूनिट और अन्य इंटेलिजेंस एजेंसियों ने मामले की गंभीर पड़ताल शुरू कर दी है। इसी सिलसिले में इमाम अज़्मुद्दीन को साथियों इज़हार, आशिक और जावेद समेत हिरासत में ले लिया। कुशीनगर के एसपी विनोद कुमार मिश्रा के हवाले से टाइम्स नाउ ने दावा किया है कि यह सभी बैरागीपट्टी के ही रहने वाले हैं।
Report: Cleric who admitted keeping explosives in mosque has been arrested in UP’s mosque blast.https://t.co/ith1PnaAPk
— TIMES NOW (@TimesNow) November 13, 2019
धमाका इतना शक्तिशाली था कि मस्जिद की खिड़कियों और दरवाज़े के परखच्चे उड़ गए। यही नहीं, मस्जिद की छत भी चटक गई। पुलिस को तभी शक हो गया था कि ऐसा धमाका किसी इन्वर्टर जैसी घरेलू चीज़ से नहीं, केवल विस्फोटक से ही हो सकता है।
इसके अलावा एसओ संजय कुमार को धमाके का कारण बैटरी बताए जाने के बावजूद जाँच में मस्जिद में लगी बैटरी सही-सलामत मिली। उसी रात गोरखपुर से पहुँचे बीडीडीएस (बम निरोधक दस्ता) के दल ने मौके का निरीक्षण किया। धमाके के चलते पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल हो गया था।