प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 से 24 जून तक अमेरिका की राजकीय यात्रा पर होंगे। इस दौरान हॉलीवुड एक्ट्रेस और गायिका मैरी मिलबेन न्यूयॉर्क और वाशिंगटन डीसी में होने वाले कार्यक्रमों में प्रस्तुति देंगी। मिलबेन ‘जन गण मन’ और ‘ओम जय जगदीश हरे’ गाना गाकर भारत में भी काफी लोकप्रिय हो चुकी हैं। उन्होंने कहा है कि वह इस कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साहित हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 21 जून को 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मैरी मिलबेन संयुक्त राष्ट्र संघ मुख्यालय के नॉर्थ लॉन में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शिरकत करेंगी। इसके अलावा, उन्हें 23 जून को वाशिंगटन की रोनाल्ड रीगन बिल्डिंग में आयोजित होने वाले भारतीय समुदाय के कार्यक्रम में प्रस्तुति देने के लिए भी बुलाया गया है। दोनों ही कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में होंगे।
इस कार्यक्रम में प्रस्तुति के लिए आमंत्रित करने को लेकर मैरी मिलबेन ने खुशी जताई है। उन्होंने कहा है, “मैं संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष साबा कोरोसी, राजदूत रुचिरा कामोबज और न्यूयॉर्क शहर के मेयर एरिक एडम्स के साथ संयुक्त राज्य अमेरिका में होने वाले इस तरह के पहले कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करने के लिए उत्सुक हूँ।”
WASHINGTON, D.C. – Award-winning International Singer @MaryMillben will make appearances in New York and in Washington, D.C. for the Official State Visit of Prime Minister Narendra Modi of the Republic of India to the United States June 21-23, 2023. Formally invited by Her… pic.twitter.com/FpHGcCMpU5
— Mary Millben (@MaryMillben) June 18, 2023
मिलबेन ने यह भी कहा है, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगले सप्ताह होने वाली अमेरिकी यात्रा लेकर मुझे काफी उम्मीद और उत्साह है। यह यात्रा भारत और अमेरिका के बीच संबंध, दुनिया के दो सबसे बड़े लोकतंत्र और दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण संबंधों के जश्न की तरह है। मैं इस निमंत्रण के लिए संचालन समिति को धन्यवाद देना चाहती हूँ।”
मैरी मिलबेन ने आगे कहा है, “इस साल जी20 शिखर सम्मेलन का आदर्श वाक्य एक पृथ्वी, एक परिवार और एक भविष्य था। इसी आदर्श वाक्य के तहत हम अगले सप्ताह अमेरिका में प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करेंगे। यह आदर्श वाक्य अमेरिका और भारत के बीच महत्वपूर्ण लोकतांत्रिक गठबंधन की भावना को दर्शाता है। प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए वाशिंगटन डीसी में प्रवासी भारतीयों के इस कार्यक्रम में प्रस्तुति देना एक बड़ा सम्मान है।”
उन्होंने यह भी कहा, “अब लगातार चार अमेरिकी राष्ट्रपतियों के लिए काम करने के बाद, मैं अमेरिका के बारे में काफी कुछ जानती हूँ। बीते कुछ समय से भारत और अमेरिका के बीच संबंध बहुत मजबूत हुए हैं। इसका श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को जाता है। मैं और अमेरिका मोदी के स्वागत के लिए उत्साहित हैं।”
बता दें कि मैरी मिलबेन को अगस्त 2022 में भारत के 76वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रस्तुति देने के लिए बुलाया गया था। इसके साथ ही वह स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रस्तुति के लिए आमंत्रित की जाने वाली पहली अमेरिकी और अफ्रीकी-अमेरिकी कलाकार भी बन गई थीं। इसके अलावा, उनका ‘जन गण मन…’ और ‘ओम जय जगदीश हरे’ गाना भी भारत में काफी वायरल हो चुका है।
प्रधानमंत्री मोदी की पहली राजकीय यात्रा…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 9 सालों के कार्यकाल में 7 बार अमेरिका जा चुके हैं। यह उनकी 8वीं यात्रा होगी। दोनों देशों के संबंधों को लेकर यह यात्रा काफी महत्वपूर्ण है। लेकिन इस यात्रा की खासबात यह है कि यह यात्रा PM मोदी की पहली राजकीय यात्रा है। ऐसे में दुनियाभर की नजर पीएम मोदी की इस यात्रा पर होगी। राजकीय यात्रा का मतलब यह है कि प्रधानमंत्री अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के आधिकारिक निमंत्रण पर अमेरिका की यात्रा पर जाएँगे।
अमेरिका की राजकीय यात्रा कई मायनों में बहुत खास होती है। प्रसिद्ध अमेरिकी इतिहासकार और डेविड एम रुबेनस्टीन नेशनल सेंटर फॉर व्हाइट हाउस हिस्ट्री के उपाध्यक्ष और अंतरिम निदेशक मैथ्यू कॉस्टेलो ने कहा है कि किसी भी राजकीय यात्रा को लेकर व्हाइट हाउस (अमेरिका का राष्ट्रपति भवन) 6 महीने पहले ही तैयारियाँ शुरू कर देता है।
बता दें कि अमेरिका में किसी भी राष्ट्रपति का कार्यकाल 4 सालों का होता है। इसमें वह सिर्फ एक बार ही किसी भी नेता को राजकीय यात्रा के लिए निमंत्रण दे सकता है। जो बाइडेन ने यह सम्मान भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया है। इस दौरे पर बाइडेन और मोदी के बीच उपहारों का आदान-प्रदान होगा। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी को 21 तोपों की सलामी भी दी जा सकती है।