अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में मंगलवार (19 अप्रैल, 2022) को ट्रेनिंग सेंटर और स्कूल को निशाना बनाकर सिलसिलेवार तीन बम विस्फोट हुए। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों के हताहत होने की खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पहला धमाका पश्चिमी काबुल में मुमताज स्कूल के पास और दूसरा अब्दुल रहीम शाहिद स्कूल के सामने हुआ। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार इन धमाकों में 25 बच्चे मारे गए हैं। काबुल के दश्त-ए-बर्ची इलाके में ये धमाका उस वक्त हुआ जब स्कूली बच्चे स्कूल से बाहर निकल रहे थे।
Breaking – Two blasts reported in the west of Kabul this morning.
— TOLOnews (@TOLOnews) April 19, 2022
Eyewitnesses said the first blast happened near a training center while the second occurred in front of Abdul Rahim Shaheed High School in the west of Kabul when students were leaving their classes.#TOLOnews pic.twitter.com/eDi5ZlkPRp
अफगानिस्तान के आंतरिक मंत्रालय ने अब्दुल रहीम शहीद हाई स्कूल के पास विस्फोट की पुष्टि की है। मंत्रालय ने कहा कि घटना की जाँच शुरू कर दी गई है। वहीं मीडिया रिपोर्ट में अफगानिस्तान के हवाले से कहा जा रहा है कि हमारे शिया भाइयों को निशाना बनाया गया है। स्कूल पर तीन से पाँच आत्मघाती हमलावरों ने हमला किया। उनमें से तीन ने बम विस्फोट किए हैं। वहीं मीडिया रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा है कि पहला हमला काबुल के पश्चिम में मुमताज ट्रेनिंग सेंटर के पास भी विस्फोट हुआ। हमले में 25 की मौत के साथ के साथ कई लोगों के घायल होने की बात सामने आई है।
Breaking: Massive bomb blasts in a Kabul school. More than 25 students dead. Provocation still not clear.
— Rajgopal (@rajgopal88) April 19, 2022
स्थानीय अफगानिस्तान समाचार को कवर करने वाले एक पत्रकार ने घटना को लेकर ट्वीट किया, “एक आत्मघाती हमलावर ने काबुल के एक स्कूल पर हमला किया, जो मुख्य रूप से शिया बहुल है। विस्फोट अब्दुल रहीम शाहिद स्कूल के मुख्य एग्जिट गेट में हुआ जहाँ छात्रों की भीड़ थी, एक शिक्षक ने जो आश्चर्यजनक रूप से हमले से बच गया उसने मुझे बताया कि कई लोगों के हताहत होने की आशंका है।”
A suicide bomber struck a school in Kabul’s Dashte Barchi, a predominantly Shia neighborhood. The blast occurred in the main exit of Abdul Rahim Shahid School where crowds of students were there, one teacher told me who surprisingly escaped the attack. Fear of high casualties.
— Ehsanullah Amiri (@euamiri) April 19, 2022
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, काबुल पुलिस प्रवक्ता खालिद जादरान ने तीन धमाकों की पुष्टि की है, लेकिन जान-माल के नुकसान और धमाके पर और अधिक डिटेल साझा नहीं किए हैं। वहीं इस हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी भी संगठन ने नहीं ली है।