Friday, November 15, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीय'पिछली सरकार के 100+ अधिकारियों की तालिबान ने की हत्या': HRW रिपोर्ट के बाद...

‘पिछली सरकार के 100+ अधिकारियों की तालिबान ने की हत्या’: HRW रिपोर्ट के बाद अमेरिका और पश्चिमी देशों ने दी कार्रवाई की चेतावनी

अमेरिका और यूरोपीय यूनियन के साथ 21 देशों ने ज्वाइंट स्टेटमेंट जारी कर कहा, "हम रेखांकित करते हैं कि कथित कार्रवाइयाँ गंभीर मानवाधिकारों के हनन को दिखाती हैं और तालिबान की घोषित माफी का खंडन करती हैं। हम तालिबान से अफगान सुरक्षा बलों के पूर्व सदस्यों और पूर्व सरकारी अधिकारियों के लिए माफी को प्रभावी ढंग से लागू करने का आह्वान करते हैं।"

अफगानिस्तान में तालिबान शासन शुरू होने के साथ ही पिछली सरकार के समर्थकों और अधिकारियों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। इसको लेकर अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संस्था ‘ह्यूमन राइट्स वॉच’ ने एक रिपोर्ट जारी की, जिसमें कहा किया गया है कि अफगानिस्तान में तालिबान ने पिछली सरकार के 100 से अधिक अधिकारियों और सैनिकों की या तो हत्या कर दी या उन्हें गायब कर दिया। इस रिपोर्ट के बाद अफगानिस्तान की तालिबान सरकार पर पश्चिमी देशों ने कड़ा रुख अपनाते हुए तालिबान को चेतावनी दी है।

क्या कहती है ह्यूमन राइट्स वॉच की रिपोर्ट

ह्यूमन राइट्स वॉच ने 30 नवंबर 2021 को अफगानिस्तान में मानवाधिकार पर अपनी रिपोर्ट जारी की थी। 25 पन्नों की इस रिपोर्ट में ‘ह्यूमन राइट्स वॉच’ ने दावा किया है कि अफगानिस्तान की सत्ता पर कब्जा करने के साथ ही तालिबान के लड़ाकों ने अब तक 100 से अधिक पूर्व अधिकारियों की या तो हत्या कर दी या फिर उन्हें गायब कर दिया है। पिछली सरकार में कार्यरत रहे आर्म्ड फोर्सेज के जवानों द्वारा तालिबानी लड़ाकों से माफी माँगने के बाद भी उनके खिलाफ लगातार एक्शन लिया जा रहा है।

रिपोर्ट के मुताबिक, किन-किन लोगों को टार्गेट करना है, इसके लिए तालिबानी लड़ाके पिछली सरकार के रोजगार रिकॉर्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं। वहाँ के हालात इतने बुरे हैं कि पिछली सरकार से जुड़ा कोई भी व्यक्ति खुद को सुरक्षित नहीं मान रहा है। यही नहीं, नंगरहार में आईएसआईएस का समर्थन करने वालों पर भी हमले किए जा रहे हैं।

यूरोपीय देशों का कड़ा रुख

तालिबान की इस हरकत पर यूरोपीय यूनियन और अन्य पश्चिमी देशों ने भी कड़ा रुख अपनाते हुए अफगानिस्तान की तालिबान सरकार को कड़ी चेतावनी दी है और कहा है कि इन मामलों की जाँच होनी चाहिए। इन देशों ने तालिबान से स्पष्टीकरण भी माँगा है। चेतावनी देते हुए इन देशों ने कहा कि हत्याओं पर तुरंत रोक नहीं लगाई गई तो वे कार्रवाई करने के लिए मजबूर होंगे।

अमेरिका और यूरोपीय यूनियन के साथ 21 देशों ने ज्वाइंट स्टेटमेंट जारी कर कहा, “हम रेखांकित करते हैं कि कथित कार्रवाइयाँ गंभीर मानवाधिकारों के हनन को दिखाती हैं और तालिबान की घोषित माफी का खंडन करती हैं। हम तालिबान से अफगान सुरक्षा बलों के पूर्व सदस्यों और पूर्व सरकारी अधिकारियों के लिए माफी को प्रभावी ढंग से लागू करने का आह्वान करते हैं।”

जिन देशों ने ये बयान जारी किया है उनमें अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, बुल्गारिया, कनाडा, डेनमार्क, यूरोपीय संघ, फिनलैंड, फ्रांस, जर्मनी, जापान, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, उत्तरी मैसेडोनिया, पोलैंड, पुर्तगाल, रोमानिया, स्पेन, स्वीडन, स्विट्ज़रलैंड, यूनाइटेड किंगडम और यूक्रेन शामिल हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

नाथूराम गोडसे का शव परिवार को क्यों नहीं दिया? दाह संस्कार और अस्थियों का विसर्जन पुलिस ने क्यों किया? – ‘नेहरू सरकार का आदेश’...

नाथूराम गोडसे और नारायण आप्टे के साथ ये ठीक उसी तरह से हुआ, जैसा आजादी से पहले सरदार भगत सिंह और उनके साथियों के साथ अंग्रेजों ने किया था।

पटाखे बुरे, गाड़ियाँ गलत, इंडस्ट्री भी जिम्मेदार लेकिन पराली पर नहीं बोलेंगे: दिल्ली के प्रदूषण पर एक्शन के लिए ‘लिबरल’ दिमाग के जाले साफ़...

दिल्ली में प्रदूषण को रोकना है तो सबसे पहले उन लोगों को जिम्मेदार ठहराया जाना होगा जो इसके जिम्मेदार हैं, उनके खिलाफ बोलना होगा।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -