Sunday, December 22, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयटीवी को 'मौत की सजा' के बाद तालिबान ने कपड़े की दुकानों में लगे...

टीवी को ‘मौत की सजा’ के बाद तालिबान ने कपड़े की दुकानों में लगे पुतलों का ‘सिर कलम’ करने का दिया आदेश, बताया इस्लाम के खिलाफ

तालिबान ने पहले इन पुतलों को हटाने के आदेश दिया था, लेकिन दुकानदारों ने गुहार लगाई कि इस आदेश से उनका छोटा-मोटा व्यवसाय भी बर्बाद हो जाएगा। इसके बाद तालिबान के संबंधी वजीर ने पुतलों के सिर कलम का आदेश दिया।

अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) ने जब से कब्जा किया है तभी से वो मानवाधिकारों के उल्लंघन के साथ ही साथ अजीबो-गरीब फैसलों के कारण चर्चा में आ रहा है। महिलाओं पर प्रतिबंध लगाने वाले तालिबान ने हाल में निर्जीव हारमोनियम तक को नहीं बख्शा इसी क्रम में अब तालिबान ने कपड़ों के दुकानों पर लगाए जाने वाले पुतलों (Mannequins) का सिर कलम (Beheading) करने का आदेश दिया है। तालिबान का कहना है कि बुत इस्लाम के खिलाफ है।

रिपोर्ट के मुताबिक, तालिबान ने यह आदेश अफगानिस्तान के पश्चिमी हेरात में व्यापारियों को दिए हैं। तालिबान ने कहा है कि इस्लाम में बुतपरस्ती सबसे बड़ा गुनाह है और ये पुतले मूर्तियाँ हैं। यह आदेश हेरात में प्रोपेगेशन ऑफ वर्च्यू एंड प्रिवेंशन ऑफ वाइस के लिए बनाए गए मंत्रालय ने जारी किया है। पहले तो तालिबान ने इन सभी पुतलों को पूरी तरह से दुकानों से हटाने का आदेश दिया था, लेकिन बाद में उसने इन पुतलों के सिर कलम करने का आदेश दिया।

दरअसल, दुकानदारों ने गुहार लगाई थी कि तालिबान के इस आदेश से उनका छोटा-मोटा व्यवसाय भी नष्ट हो जाएगा। इसके बाद मंत्रालय के प्रमुख शेख अजीज-उर-रहमान ने पुतलों के सिर कलम का आदेश दिया। हालाँकि, अभी भी दुकानदारों का कहना है कि एक पुतले की कीमत 70 से 100 डॉलर (5,215 से 7,451 रुपए) हैं, इसलिए सिर काटने से उनका नुकसान होगा।

अफगान दुकानदार मोहम्मद यूसुफ ने तालिबान को लेकर कहा, “तालिबान नहीं बदला है। एक बार फिर प्रतिबंध होंगे”। यूसुफ के मुताबिक, अभी तक तालिबान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता नहीं मिली है, लेकिन इसे मान्यता मिल जाती है तो ये और भी कड़े नियम लागू करेंगे।

टीवी को दी थी मौत की सजा

तालिबानी राज में टीवी और हारमोनियम भी सुरक्षित नहीं हैं। हाल ही में तालिबान ने अल्लाह-हू-अकबर का नारा लगाते हुए पत्थर से हारमोनियम को कूच दिया था। इसी तरह से तालिबान लड़ाकों ने टीवी को मौत की सजा सुनाते हुए उसे भी तोड़ दिया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

Kuldeep Singh
Kuldeep Singh
हिन्दी पत्रकारिता के क्षेत्र में करीब आधे दशक से सक्रिय हूँ। नवभारत, लोकमत और ग्रामसभा मेल जैसे समाचार पत्रों में काम करने के अनुभव के साथ ही न्यूज मोबाइल ऐप वे2न्यूज व मोबाइल न्यूज 24 और अब ऑपइंडिया नया ठिकाना है।

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -