Monday, December 23, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयपाकिस्तान में जहाँ बन रहा आर्थिक कॉरिडोर, वहीं बलूच विद्रोहियों ने चीन के इंजीनियरों...

पाकिस्तान में जहाँ बन रहा आर्थिक कॉरिडोर, वहीं बलूच विद्रोहियों ने चीन के इंजीनियरों पर किया हमला: दोनों तरफ से मौतें

हमले के शिकार चीनी नागरिक कॉरिडोर में काम करने वाले इंजिनियर बताए जा रहे हैं। वहीं घटना की जिम्मेदारी लेने वाले बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) का दावा इस से उलट है।

पाकिस्तान के ग्वादर में बड़े विद्रोही हमले की खबर है। बताया जा रहा है कि ये हमला चीन के नागरिकों को निशाना बना कर किया गया है। रविवार (13 अगस्त, 2023) को हुए इस हमले की जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने ली है। हालाँकि पाकिस्तान ने सभी चीनी नागरिकों के सुरक्षित होने का दावा किया है लेकिन BLA का दावा इस से उलट है। मौके पर पहुँचे सुरक्षा बलों के साथ हमलावरों की मुठभेड़ जारी है जिसमें दोनों तरफ से मौतें हुईं हैं।

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना पाकिस्तान के दक्षिण पश्चिमी ग्वादर पोर्ट के पास की है। इस जगह को पाकिस्तान-चीन आर्थिक कॉरिडोर का केंद्र माना जाता है। घटना के समय चीन के नागरिकों को ले जा रहे एक वाहन पर फ़कीर कालोनी के पास हमला हुआ। इस हमले में काफिले पर गोलियों की बौछार हुई। चीनी नागरिकों के साथ चल रहे काफिले के सुरक्षा बलों ने फ़ौरन मोर्चा संभाला। पाकिस्तानी अधिकारियों का दावा है कि उन्होंने सभी चीनी नागरिकों को सुरक्षित घटनास्थल से निकाल लिया। साथ ही 1 पाकिस्तानी सैनिक और 2 विद्रोहियों की मौत का भी आधिकारिक दावा किया गया है।

हमले के शिकार चीनी नागरिक कॉरिडोर में काम करने वाले इंजिनियर बताए जा रहे हैं। वहीं घटना की जिम्मेदारी लेने वाले बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) का दावा इस से उलट है। BLA ने इस हमले में कुल 13 मौतों का दावा किया है। इसमें 4 चीनी नागरिक और 9 पाकिस्तानी सैनिक हैं। मजीद ब्रिगेड नाम के समूह से जुड़े हमलावर विद्रोहियों में अब तक नवीद बलोच उर्फ़ असलम और मकबूल बलोच के नाम सामने आए हैं। बलोच विद्रोहियों ने इस हमले को अंजाम देने वाले 2 आत्मघाती हमलावरों की तस्वीरें भी जारी की हैं।

इस हमले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दोनों तरफ से गोलीबारी चल रही है। वहीं दावा किया जा रहा है कि हमलावरों ने स्वचलित हथियारों के साथ ग्रेनेड का इस्तेमाल किया है। फिलहाल हमले के बाद शहर को अलर्ट पर रखा गया है। घटनास्थल पर अतिरिक्त सुरक्षा बल भी भेजे जा रहे हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

अल्लू अर्जुन के घर पर हमला करने वालों को मिली जमानत, कॉन्ग्रेसी CM रेवंत रेड्डी के साथ तस्वीरें वायरल: तोड़फोड़ के बाद ‘पुष्पा 2’...

बीआरएस नेता ने दावा किया है कि आरोपितों में से एक तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी का आदमी था। वहीं कॉन्ग्रेस नेता ने इन आरोपों पर कोई बयान नहीं दिया है।

इस्लामी लुटेरे अहमद शाह अब्दाली को रोका, मुगल हो या अंग्रेज सबसे लड़े: जूनागढ़ के निजाम ने जहर देकर हिंदू संन्यासियों को मारा, जो...

जूना अखाड़े के संन्यासियों ने इस्लामी लुटेरे अहमद शाह अब्दाली और जूनागढ़ के निजाम को धूल चटाया और अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह किया।
- विज्ञापन -