पाकिस्तान के ग्वादर में बड़े विद्रोही हमले की खबर है। बताया जा रहा है कि ये हमला चीन के नागरिकों को निशाना बना कर किया गया है। रविवार (13 अगस्त, 2023) को हुए इस हमले की जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने ली है। हालाँकि पाकिस्तान ने सभी चीनी नागरिकों के सुरक्षित होने का दावा किया है लेकिन BLA का दावा इस से उलट है। मौके पर पहुँचे सुरक्षा बलों के साथ हमलावरों की मुठभेड़ जारी है जिसमें दोनों तरफ से मौतें हुईं हैं।
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना पाकिस्तान के दक्षिण पश्चिमी ग्वादर पोर्ट के पास की है। इस जगह को पाकिस्तान-चीन आर्थिक कॉरिडोर का केंद्र माना जाता है। घटना के समय चीन के नागरिकों को ले जा रहे एक वाहन पर फ़कीर कालोनी के पास हमला हुआ। इस हमले में काफिले पर गोलियों की बौछार हुई। चीनी नागरिकों के साथ चल रहे काफिले के सुरक्षा बलों ने फ़ौरन मोर्चा संभाला। पाकिस्तानी अधिकारियों का दावा है कि उन्होंने सभी चीनी नागरिकों को सुरक्षित घटनास्थल से निकाल लिया। साथ ही 1 पाकिस्तानी सैनिक और 2 विद्रोहियों की मौत का भी आधिकारिक दावा किया गया है।
हमले के शिकार चीनी नागरिक कॉरिडोर में काम करने वाले इंजिनियर बताए जा रहे हैं। वहीं घटना की जिम्मेदारी लेने वाले बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) का दावा इस से उलट है। BLA ने इस हमले में कुल 13 मौतों का दावा किया है। इसमें 4 चीनी नागरिक और 9 पाकिस्तानी सैनिक हैं। मजीद ब्रिगेड नाम के समूह से जुड़े हमलावर विद्रोहियों में अब तक नवीद बलोच उर्फ़ असलम और मकबूल बलोच के नाम सामने आए हैं। बलोच विद्रोहियों ने इस हमले को अंजाम देने वाले 2 आत्मघाती हमलावरों की तस्वीरें भी जारी की हैं।
#Breaking: BLA claims it killed 13, including 4 Chinese nationals and 9 personnel of Pakistani military, in today’s attack in Gwadar. BLA says two of its Majeed Brigade “fidayeen” took part in the attack.#BLA #Balochistan #Pakistan pic.twitter.com/JaYcEFKK5Y
— Sameer Baloch (@Baloch88Sameer) August 13, 2023
इस हमले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दोनों तरफ से गोलीबारी चल रही है। वहीं दावा किया जा रहा है कि हमलावरों ने स्वचलित हथियारों के साथ ग्रेनेड का इस्तेमाल किया है। फिलहाल हमले के बाद शहर को अलर्ट पर रखा गया है। घटनास्थल पर अतिरिक्त सुरक्षा बल भी भेजे जा रहे हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
#Pakistan 🇵🇰 / #China 🇨🇳: #Baloch Liberation Army (#BLA) – 'Majeed Brigade' targeted a convoy of Chinese engineers in #Gwadar, #Balochistan.
— War Noir (@war_noir) August 13, 2023
One of the attackers was seemingly armed with a Romanian PM md. 90 assault rifle with GP-30 underbarrel grenade launcher. pic.twitter.com/cj8IGHLrVP