भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में तख्तापलट की आशंका जताई जा रही है। बांग्लादेश में जुलाई-अगस्त माह में हुई देशव्यापी हिंसा के बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफ़ा देने की सूचना आ रही है। बांग्लादेश में इस्लामी कट्टरपंथी प्रधानमंत्री आवास में घुस गए हैं।
प्रधानमंत्री शेख हसीना प्रधानमंत्री आवास ‘गोनोभबन’ छोड़ कर किसी सुरक्षित स्थान पर चली गई हैं। उनके देश छोड़ कर भारत आने की बात मीडिया रिपोर्ट्स में आई है। शेख हसीना के साथ उनकी बहन शेख रिहाना भी बांग्लादेश से बाहर निकल गई हैं। प्रधानमंत्री शेख हसीना के करीबियों ने बताया है कि उनके इस्तीफे का ऐलान उनके देश छोड़ने के कुछ देर बाद किया जाएगा।
शेख हसीना के आवास छोड़ने के साथ ही बांग्लादेश के सेना प्रमुख ने 4 बजे देश के नाम संबोधन जारी करने की बात कही है। बांग्लादेश में जुलाई माह से ही प्रदर्शन चल रहे थे। सबसे पहले यह प्रदर्शन आरक्षण के नाम पर चालू हुए थे। यह प्रदर्शन सुप्रीम कोर्ट द्वारा आरक्षण खत्म किए जाने के बाद रुक गए थे।
हालाँकि, अगस्त माह में फिर से यह प्रदर्शन भड़क गए। इस्लामी कट्टरपंथियों के प्रदर्शन में शेख हसीना के इस्तीफे की मांग भी की गई। कट्टरपंथियों ने कई पुलिसवालों की हत्या कर दी। उन्होंने हिन्दू पत्रकार को भी मार दिया। इसके अलावा कई हिन्दू परिवारों को भी मार दिया गया।
बांग्लादेश में हुई इस हिंसा में सैकड़ों लोग मारे गए हैं। यह भी बताया जा रहा है कि इस हिंसा के कारण बांग्लादेश प्रधानमंत्री राष्ट्रपति को अपना इस्तीफ़ा सौंप दिया है। सेना के बांग्लादेश की सुरक्षा व्यवस्था सँभालने की बात कही जा रही है। प्रधानमंत्री आवास में घुसने वाले इस्लामी कट्टरपंथियों ने लूटपाट भी की है।
🚨 Bangladesh:— The mural statue of Sheikh Mujibur Rehman, commonly referred to as Bangabandhu, was torn down by anti-quota protestors in the capital city of Dhaka, who view the legacy of discriminatory policies being traced back directly to him. pic.twitter.com/wBcPZzwkYy
— Pakistan Telegraph (@PakInfra) August 4, 2024
बांग्लादेश के संस्थापक बंगबंधु मुजीबुर रहमान की भी मूर्तियाँ बांग्लादेश में तोड़ी गई हैं। उनके ऊपर यह इस्लामी कट्टरपंथी चढ़े हुए हैं।