प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इजिप्ट पहुँच गए हैं। अमेरिका के राजकीय दौरे के बाद वो मिस्र पहुँचे, जहाँ एयरपोर्ट में उनके समकक्ष मुस्तफा मैडबौली ने उनका स्वागत किया। काइरो स्थित रिट्ज कार्लटन में बड़ी संख्या में भारतीय समुदाय के लोग भी पीएम मोदी के स्वागत के लिए जुटे थे। इजिप्ट में पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। लगभग 300-500 की संख्या में भारतीय समाज के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए पहुँचे थे।
इस दौरान इजिप्ट की ‘इंडियन कम्युनिटी एसोसिएशन’ के अध्यक्ष दीप्ति सिंह ने कहा कि हमलोग पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए खासे उत्साहित हैं। इजिप्ट में पीएम मोदी वहाँ के ग्रैंड मुफ़्ती डॉ शौकी इब्राहिम अब्देल-करीम अल्लम से शनिवार (24 जून, 2023) को ही मुलाकात करेंगे। परंपरागत तरीके से पीएम मोदी का मिस्र में स्वागत हुआ। 28 साल बाद भारत का कोई प्रधानमंत्री इजिप्ट के दौरे पर है। दोनों पीएम को गर्मजोशी से गले मिलते हुए और हाथ मिलाते हुए भी देखा गया।
इस दौरे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ऐतिहासिक अल-हकीम मस्जिद में भी जाना है। ये उनका दो दिवसीय दौरा है। पीएम मोदी ने इजिप्ट में भारतीय समुदाय के लोगों से भी मुलाकात की। बोहरा मुस्लिम समाज के लोगों ने भारत के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के साथ रिट्ज कार्लटन होटल में पहुँचे, जहाँ पीएम मोदी रुके हुए हैं। बता दें कि शिया मुस्लिम समाज से ताल्लुक रखने वाले दाउदी बोहरा ‘फातिमी इस्लाम तय्यिबी’ विचारधारा का अनुसरण करते हैं।
Bohra Community people carrying Indian flags enter in lobby of the #RitzCarltonHotel in #Cairo where PM #NarendraModi is staying during his state visit to #Egypt. They (members of Bohra Community) are being followed by other members of the Indian Community. pic.twitter.com/h1xqqJK19v
— The Times Of India (@timesofindia) June 24, 2023
पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें इसका पूरा विश्वास है कि ये दौरा भारत और मिस्र के रिश्ते को प्रगाढ़ करेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि वो इजिप्ट के राष्ट्रपति अब्देल फराह एल-सीसी से मुलाकात के लिए भी खासे उत्साहित हैं। उन्हें कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेना है। उन्होंने एयरपोर्ट पर स्वागत और विशेष सम्मान के लिए अपने इजिप्ट के समकक्ष को भी धन्यवाद दिया। पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देशों के रिश्ते सुधरने से आम लोगों का फायदा है।