अमेरिका 12 घंटे के भीतर दो-दो भीषण हमलों से दहल उठा है। इस बार ओहायो राज्य के डेटन शहर में संदिग्ध बंदूकधारी ने रविवार (स्थानीय समय) को हमला कर नौ लोगों को मार डाला है, और 16 अन्य को घायल कर दिया है। द गार्जियन के मुताबिक हमलवार खुद भी मारा गया है।
JUST IN: Police say nine people are dead and 16 have been injured in a shooting in in Dayton, Ohio — the second mass killing in the US in a matter of hours https://t.co/klpI1dpTyy pic.twitter.com/3mejjQ91GI
— CNN (@CNN) August 4, 2019
तीसरी घटना
न्यू यॉर्क टाइम्स के मुताबिक यह एक हफ्ते में अमेरिका में सामूहिक गोलीकांड की तीसरी घटना है। समाचार पत्र ने यह भी लिखा है कि रात 1 बजे शुरू हुए इस हमले को पुलिस की फौरन कार्रवाई के चलते बहुत जल्दी काबू में कर लिया गया। हमला ईस्ट 5th स्ट्रीट पर हुआ है। घायलों को मियामी वैली अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
30 dead in two US mass shootings in 12 hours as gunman opens fire in Ohio and Texas https://t.co/XvQzvDnkC6
— The Sun (@TheSun) August 4, 2019
इसके पहले कल ही टेक्सास में एक शॉपिंग मॉल में भारी गोलीबारी की घटना में 20 लोगों के मारे जाने की खबर आई थी। साथ ही 26 लोग घायल हुए थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गोलीबारी की यह घटना अल पासो इलाके के सीएलो विस्ता मॉल में हुई।
Texas Governor Greg Abbott and El Paso police say 20 people have been killed and 26 others wounded in a shooting at an El Paso shopping center. Investigating authorities say “hate crime among the possibilities”: Associated Press https://t.co/Yn2nLNDk0y
— ANI (@ANI) August 4, 2019