दो दिवसीय यात्रा पर भारत आए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (PM Boris Johnson) ने गुरुवार (21 अप्रैल 2022) गुजरात में अक्षरधाम मंदिर सहित कई स्थानों का दौरा किया और राजनेताओं सहित कई उद्योगपतियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने जेसीबी पर चढ़कर फोटो भी खिंचवाई, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
बोरिस जॉनसन गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (CM Bhupendra Patel) के साथ गाँधीनगर गिफ्ट सिटी में गुजरात बायोटेक्नोलाजी यूनिवर्सिटी के एक कार्यक्रम में शामिल हुए।
गुजरात: यूके के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल गांधीनगर गिफ्ट सिटी में गुजरात बायोटेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी में एक कार्यक्रम में शामिल हुए। pic.twitter.com/xX3hPyi1Ch
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 21, 2022
इसके बाद ब्रिटिश प्रधानमंत्री जॉनसन गाँधीनगर स्थित अक्षरधाम मंदिर भी गए। इस दौरान उन्होंने इसके इतिहास और धार्मिक महत्व के बारे में जानकारी ली।
#WATCH गुजरात: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने गांधीनगर के अक्षरधाम मंदिर का दौरा किया। pic.twitter.com/rqqzXxFPKb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 21, 2022
उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के साथ पंचमहाल के हलोल GIDC में जेसीबी कारखाने का दौरा किया। इस दौरान बुलडोजर देखकर वे अपने आपको रोक नहीं पाए और सीधे ड्राइविंग सीट पर जाकर बैठ गए। कुछ देर बाद वे बुलडोजर के गेट पर खड़े हुए और मीडिया की ओर देखते हुए हाथ हिलाया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
#WATCH UK PM Boris Johnson along with Gujarat CM Bhupendra Patel visits JCB factory at Halol GIDC, Panchmahal in Gujarat
— ANI (@ANI) April 21, 2022
(Source: UK Pool) pic.twitter.com/Wki9PKAsDA
बोरिस जॉनसन ने गुजरात दौरे में बिजनेस टाइकून गौतम अडानी (Gautam Adani) से उनके मुख्यालय जाकर चर्चा की। गौतम अडानी ने जॉनसन की यात्रा पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा, “अडानी मुख्यालय में गुजरात की यात्रा करने वाले पहले ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन की मेजबानी करने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूँ। जलवायु और स्थिरता एजेंडा के मुद्दे पर सहयोग देते हुए खुश हूँ। हमारा फोकस नवीकरणीय ऊर्जा के साथ-साथ ग्रीन H2 और नई ऊर्जा पर होगा। हम ब्रिटिश कंपनियों के साथ रक्षा और एयरोस्पेस प्रौद्योगिकियों के क्षेत्र में सह-निर्माण के लिए काम करेंगे।”
Honoured to host @BorisJohnson, the first UK PM to visit Gujarat, at Adani HQ. Delighted to support climate & sustainability agenda with focus on renewables, green H2 & new energy. Will also work with UK companies to co-create defence & aerospace technologies. #AtmanirbharBharat pic.twitter.com/IzoRpIV6ns
— Gautam Adani (@gautam_adani) April 21, 2022
इस दौरान जॉनसन ने कहा कि दोनों देशों के पास सुरक्षा और रक्षा साझेदारी को और मजबूत करने का अवसर है। उन्होंने कहा, “जैसा कि आप जानते हैं, यूके की राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति की एकीकृत समीक्षा में हिंद-प्रशांत महत्वपूर्ण भूमिका रखता है।” जॉनसन ने कहा, “हम इस साल के अंत तक, शरद ऋतु तक भारत के साथ एक और मुक्त व्यापार समझौता पूरा करने की उम्मीद कर रहे हैं।”
बोरिस जॉनसन ने कहा कि भारत और यूके दुनिया भर में निरंकुशता के बारे में चिंता साझा करते हैं। दोनों देश लोकतंत्र हैं और एकजुट रहना चाहते हैं। रूस का जिक्र करते हुए जॉनसन ने कहा कि भारत और रूस के बीच ऐतिहासिक संबंध हैं और दोनों के बीच अलग प्रकार के रिश्ते हैं।