खालिस्तानियों ने कनाडा में फिर से एक हिंदू मंदिर को निशाना बनाया है। अब ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के सरे शहर में माता भामेश्वरी दुर्गा मंदिर में तोड़फोड़ की गई है। मंदिर की दीवारों पर भारत विरोधी नारे लिख दिए गए थे। इन नारों में प्रधानमंत्री मोदी को ‘आतंकी’ बताते हुए पंजाब को भारत से अलग बताया गया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, खालिस्तानी आतंकियों ने गुरुवार (7 सितंबर, 2023) तड़के मंदिर को निशाना बनाया। स्थानीय निवासी जब मंदिर पहुँचे तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। माता भामेश्वरी दुर्गा मंदिर की दीवारों पर भारत विरोधी नारे लिखने के फोटो, वीडियो सामने आए हैं। दीवारों पर ‘मोदी इज टेररिस्ट’ यानी ‘मोदी आतंकी है’ और ‘पंजाब इज नॉट इंडिया’ यानी ‘पंजाब भारत का हिस्सा नहीं है’ लिखा देखा जा सकता है।
#SurreyBC A Hindu temple Shree Mata Bhameshwari Durga Devi Society has been vandalized with black spray paint.
— Sameer Kaushal 🇨🇦❤🇮🇳 (@itssamonline) September 8, 2023
These kinds of cowardly attacks are on rise to create a terror amongst the community. @SurreyRCMP has been notified.
Video courtesy @Waqar4578350869#HindusUnderAttack pic.twitter.com/uFnGHltr5b
हिंदुस्तान टाइम्स ने मंदिर समिति के सदस्य रोहित के हवाले से कहा है कि अब इन नारों को हटा दिया गया है। खालिस्तानी आतंकियों की इस गतिविधि पर मंदिर समिति का कहना है कि मंदिर पूजा करने के स्थान होते हैं न कि राजनीतिक गुटों और विचारधाराओं की लड़ाई का मैदान। किसी भी प्रकार की नफरत स्वीकार करने योग्य नहीं है। कनाडा के सरे में रहने वाले फ्रेंड्स ऑफ कनाडा एन्ड इंडिया फाउंडेशन के सदस्य मनिंदर सिंह गिल ने इस घटना को कायराना हरकत करार दिया है।
गौरतलब है कि कनाडा में खालिस्तानी आतंकी लगातार पैर पसारते जा रहे हैं। 8 सितंबर को खालिस्तानी आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस ने वैंकूवर शहर में स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास को बंद करने की धमकी दी है। इस धमकी के बाद भारतीय उच्चायोग ने कनाडाई विदेश मंत्रालय को खालिस्तानी आतंकियों के चलते उत्पन्न खतरे के बारे में सूचित किया था।
कनाडा में मंदिर पर पहले भी हो चुके हैं हमले
बता दें कि कनाडा में हिंदू मंदिरों को निशाना बनाने और तोड़फोड़ की इस साल हुई यह चौथी घटना है। इससे पहले सरे शहर में ही 12 अगस्त, 2023 को खालिस्तानियों ने लक्ष्मी नारायण मंदिर में तोड़फोड़ की थी। मंदिर के गेट पर खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर के पोस्टर चिपका दिए थे। इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था।
इससे पहले इसी साल 31 जनवरी को ही कनाडा के ब्रैम्पटन में एक प्रमुख हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की गई थी। इसके ऊपर भारत-विरोधी भड़काऊ बातें लिखी गई थीं। इसके बाद अप्रैल में भी कनाडा के ओंटारियो में एक और हिंदू मंदिर को खालिस्तानियों ने निशाना बनाया था। भारत-विरोधी नारे लिखे गए थे। इस मामले में कनाडा की सुरक्षा एजेंसियों ने एक सीसीटीवी फुटेज भी जारी किया था, जिसमें दो लोगों को मंदिर की दीवार पर स्प्रे पेंट के जरिए भारत विरोधी नारा लिखते हुए देखा गया था।