Saturday, December 21, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयएनल स्वैब से लगेगा कोरोना वायरस का पता: चीन की 'अभद्र' हरकत का अमेरिका...

एनल स्वैब से लगेगा कोरोना वायरस का पता: चीन की ‘अभद्र’ हरकत का अमेरिका ने किया विरोध

“विभाग इस तरह के परीक्षण के लिए कभी सहमत नहीं हुआ और जैसे ही हमें पता चला कि कुछ कर्मचारी भी इसके अधीन थे तो सीधे विदेश मंत्रालय का विरोध किया।"

चीन सरकार ने गुरुवार (फरवरी 25, 2021) को अमेरिकी सरकार से वादा किया कि वह कोरोना जाँच के लिए अमेरिकी राजदूतों से एनल स्वैब (Anal swab) नहीं लेंगे। इससे पहले चीन की इस हरकत पर वाशिंगटन में नाराजगी जाहिर की गई थी। अमेरिका ने इस अभ्यास को अभद्र करार दिया था। साथ ही खुल कर इसका विरोध भी किया था।

अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिकी राजदूतों से एनल स्वैब माँगे जाने की बात जानने के बाद अमेरिकी राज्य विभाग ने चीनी विदेश मंत्रालय के साथ गुरुवार को इसका विरोध किया था। उन्हें खबर मिली थी कि चीन के कुछ प्रांतों में प्रशासन ने क्वारंटाइन हुए लोगों के एनल स्वैब लेने के निर्देश दिए हैं, जिसमें विदेशी भी शामिल हैं।

जानकारी के अनुसार चीन ने अब कोविद-19 के लिए कथित तौर पर एनल स्वैब परीक्षण लागू कर दिया है। वहाँ प्रशासन को लगता है कि गले से लिए गए स्वैब से इंफेक्शन चूक सकता है। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने इस पर तर्क दिया है कि गले और नाक के स्वैब की तुलना में कोरोना वायरस एनल स्वैब की मदद से अधिक आसानी से पाया जा सकता है क्योंकि वायरस के निशान साँस के रास्ते पर रहने से ज्यादा देर मल के पास रहते हैं।

यूएस राजनयिकों का एनल स्वैब हुआ गलती से: चीन

इस खबर के आने के बाद यूएस राज्य विभाग के प्रवक्ता ने साफ शब्दों में कहा है कि अमेरिका अपने राजनयिकों और उनके परिवार के सदस्यों की सुरक्षा के लिए तत्पर है। एक रिपोर्ट में अमेरिकी विदेश विभाग के एक अधिकारी के हवाले से लिखा गया है, “विभाग इस तरह के परीक्षण के लिए कभी सहमत नहीं हुआ और जैसे ही हमें पता चला कि कुछ कर्मचारी भी इसके अधीन थे तो सीधे विदेश मंत्रालय का विरोध किया।”

बता दें कि अमेरिका की नाराजगी के बाद चीन ने इस पूरे मामले पर पहले सफाई दी। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान (Zhao Lijian) ने कहा कि चीन ने कभी भी अमेरिकी राजनयिकों को एनल स्वैब टेस्ट की प्रक्रिया से गुजरने के लिए नहीं कहा। हालाँकि, बाद में उन्होंने इस तरह के परीक्षण की बात को स्वीकारा और आश्वासन दिया कि वे भविष्य में कोविड के परीक्षण के लिए अमेरिकी राजनयिकों पर एनल स्वैब का उपयोग नहीं करेंगें।

प्रवक्ता ने जोर देकर कहा कि उन्होंने अमेरिकी सरकार से वादा किया कि जो टेस्ट दिए गए वो गलती से दिए गए थे और राजनयिक कर्मियों को इससे छूट दी जाएगी, जिसे चीन में आने वाले यात्रियों के लिए अनिवार्य किया गया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘शायद शिव जी का भी खतना…’ : महादेव का अपमान करने वाले DU प्रोफेसर को अदालत से झटका, कोर्ट ने FIR रद्द करने से...

ज्ञानवापी में मिले शिवलिंग को ले कर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले एक प्रोफेसर को दिल्ली हाईकोर्ट ने राहत देने से इनकार कर दिया है।

43 साल बाद भारत के प्रधानमंत्री ने कुवैत में रखा कदम: रामायण-महाभारत का अरबी अनुवाद करने वाले लेखक PM मोदी से मिले, 101 साल...

पीएम नरेन्द्र मोदी शनिवार को दो दिवसीय यात्रा पर कुवैत पहुँचे। यहाँ उन्होंने 101 वर्षीय पूर्व राजनयिक मंगल सेन हांडा से मुलाकात की।
- विज्ञापन -