अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के सियांग जिले से हाल ही में चीन की पीपुल लिबरेश आर्मी (PLA) द्वारा अपहरण किए गए 17 वर्षीय मिरांग तरोन को चीनी PLA ने वापस लौटाने की बात कही है। 4 कोर मुख्यालय में डिफेंस PRO लेफ्टिनेंट कर्नल हर्षवर्धन पांडे ने कहा है कि भारतीय सेना ने PLA में अपने समकक्ष से बात की है, जिसके बाद दोनों देशों के बीच प्रोटोकॉल के तहत उसकी सुरक्षित रिहाई को लेकर सहमति बनी है।
हालाँकि, भारत वापस लौटने में मिरांग तरोन को समय लग सकता है। कर्नल हर्षवर्धन के मुताबिक, चीन से लड़के की रिहाई में सात से 10 दिन लग सकते हैं। बता दें कि दो दिन पहले (20 जनवरी 2022) को चीनी PLA ने अरुणाचल के किशोर मिरांग तरोन का अपहरण कर लिया था, जिसके बाद भारत सरकार ने इस मामले को चीन के समक्ष उठाया और उसकी रिहाई की माँग की।
Days after abduction of Indian by China’s PLA, Defence ministry informs he has been located by the Chinese side, to return soon.
— TIMES NOW (@TimesNow) January 23, 2022
Srinjoy with the latest.#China #PLA pic.twitter.com/umLbeTFeCA
लेकिन बाद में इस घटना को लेकर चीनी विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर इस घटना से साफ इनकार कर दिया। इसके साथ ही चीनी विदेश मंत्रालय ने ये भी कहा कि PLA अपनी सीमाओं की सुरक्षा करता है और अवैध घुसपैठ की कोशिशों पर लगाम लगाता है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी चीनी PLA इस तरह की हरकत कर चुकी है। इससे पहले सितंबर 2020 में अरुणाचल प्रदेश के सुबनसिरी जिले से चीनी आर्मी ने पाँच लोगों का किडनैप कर लिया था। बाद में उस वक्त के गृह राज्य मंत्री किरेन रिजिजू ने उनकी रिहाई करवाई थी। बहरहाल इस घटना के बाद सियासी बवाल खड़ा कर सरकार को बदनाम करने की कोशिश भी की गई।
राहुल गाँधी ने पीएम को लेकर की बदजुबानी
मिरांग तरोन को किडनैप किए जाने की घटना के बाद तो जैसे कॉन्ग्रेस नेता राहुल गाँधी को संजीवनी मिल गई। उन्होंने मौका न गंवाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बदजुबानी हमला किया और उनकी क्षमता पर सवाल खड़ा कर दिया। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि गणतंत्र दिवस से कुछ दिन पहले भारत के एक भाग्य विधाता का चीन ने अपहरण किया है, हम मिराम तरोन (Mirang Taron) के परिवार के साथ हैं और उम्मीद नहीं छोड़ेंगे, हार नहीं मानेंगे। PM की बुजदिल चुप्पी ही उनका बयान है- उन्हें फर्क नहीं पड़ता!