रक्षा मंत्रालय ने ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट का खंडन करते हुए स्पष्ट बताया है कि राजनाथ सिंह मॉस्को में अपने चीनी समकक्ष से नहीं मिलेंगे। दरअसल, चीनी सरकार के मुखपत्र ‘ग्लोबल टाइम्स‘ द्वारा ट्विटर पर भारतीय रक्षा मंत्री की चीनी रक्षा मंत्री के साथ मुलाकात को लेकर प्रोपेगेंडा फैलाया जा रहा है, जिसे ‘द क्विंट’ जैसे भारतीय प्रोपेगेंडा वेबसाइट द्वारा भी प्रकाशित किया जा रहा है।
चीन के सरकारी मुखपत्र ‘ग्लोबल टाइम्स’ ने मंगलवार (जून 23, 2020) को दावा किया कि उसके रक्षा मंत्री वेई फ़ेंगहे रूस में बुधवार को अपने भारतीय समकक्ष राजनाथ सिंह से मुलाकात कर सीमा विवाद पर बातचीत करेंगे।
ग्लोबल टाइम्स के अनुसार, “चीनी रक्षा मंत्री वेई फेंग बुधवार को मास्को में रूस की विजय दिवस परेड में भाग लेंगे, और संभवत: अपने भारतीय समकक्ष राजनाथ सिंह के साथ एक बैठक आयोजित करेंगे।”
हालाँकि, भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के कार्यालय ने ग्लोबल टाइम्स के दावों को खारिज कर दिया, कहा कि बुधवार के लिए ऐसी कोई बैठक निर्धारित नहीं है।
LIVE | Defence Minister #RajnathSingh and Chinese counterpart may meet in Moscow tomorrow, reports China’s Global Times.
— The Quint (@TheQuint) June 23, 2020
Follow for updates: https://t.co/IND6QGqzKW
भारतीय रक्षा मंत्री ने ऐसी किसी सम्भावना के बारे में कोई जिक्र नहीं किया है, जिसका तात्पर्य यह है कि चीनी मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स चाइनीज प्रोपेगेंडा को हवा देने का प्रयास कर रहा है और इसके द्वारा वह भारत के रक्षा मंत्री से सीमा विवाद पर किसी भी तरह से बात करना चाहता है। भारत सरकार ने चीनी रक्षा मंत्री के साथ ऐसी किसी भी प्रकार की बातचीत से इनकार किया है।
#BREAKING: India’s Defence Minister @rajnathsingh will NOT be meeting Defence Minister of China in Moscow, Russia. India Govt says, ‘reports about this are not true’. Clearly yet another failed attempt at Psy Ops by Chinese State Media Global Times. China desperate for talks.👇 https://t.co/TOATFEcYq9
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) June 23, 2020
रूस में विजय दिवस (Victory Day Russia) के जश्न के लिए मॉस्को पहुँचे भारत के केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) मंगलवार (जून 23, 2020) शाम मॉस्को पहुँच गए हैं, जहाँ उन्होंने भारतीय दूतावास में महात्मा गाँधी की मूर्ती पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
राजनाथ सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा – “मैं कल 75वीं विजय परेड में भाग लेने के लिए उत्सुक हूँ। मैं रूस के मैत्रीपूर्ण लोगों, विशेष रूप से दिग्गजों को अपनी शुभकामनाएँ देता हूँ, जिन्होंने हमारी आम सुरक्षा में इतना योगदान दिया है।”
I look forward to participating in the 75th Victory Parade tomorrow. I convey my greetings to the friendly people of Russia, specially the veterans, who have contributed so much to our common security.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) June 23, 2020
चीन के साथ गलवान घाटी को लेकर चल रहे ताजा विवाद के बीच रूस दौरे पर गए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि वे अपने दौरे से पूरी तरह संतुष्ट है। उन्होंने कहा कि उनकी चर्चा पॉजिटिव और प्रोडक्टिव रही। रक्षा मंत्री ने कहा कि उन्हें यह आश्वासन मिला है कि पहले से जारी रक्षा कांट्रैक्ट को न सिर्फ बरकरार रखा जाएगा बल्कि उसे जल्द पूरा भी किया जाएगा।