न्यूयॉर्क से दिल्ली आने वाली एयर इंडिया (Air India) की एक फ्लाइट में 26 नवंबर, 2022 को एक शर्मनाक घटना हुई थी। बिजनेस क्लास में यात्रा कर रहे एक शख्स ने शराब के नशे में धुत होकर करीब 70 वर्षीय एक महिला सहयात्री पर पेशाब कर दिया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपित यात्री ने कथित तौर पर महिला सहयात्री को अपने प्राइवेट पार्ट भी दिखाए।
महिला ने उस समय घटना की शिकायत विमान में मौजूद क्रू मेम्बर से की थी, लेकिन उन्होंने महज खानापूर्ति करके मामले को रफा-दफा कर दिया। इतना ही नहीं, शख्स दिल्ली एयरपोर्ट पर बेधड़क उतरा और चलता बना। अब महिला ने इस संबंध में एयर इंडिया के चेयरमैन एन चन्द्रशेखरन को पत्र लिखा, जिसका बाद इस घटना के बारे में पता चला। वहीं ‘न्यूज 18’ के अनुसार, ‘नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA)’ ने ‘एयर इंडिया’ से घटना के संबंध में रिपोर्ट माँगी है।
#BreakingNews | Drunk man urinates on woman passenger in Air India flight from New York to Delhi, DGCA seeks report from AI. @ridhimb with the details
— News18 (@CNNnews18) January 4, 2023
Join the broadcast with @toyasingh pic.twitter.com/3dfQAF8Cg0
घटना अमेरिका के ‘जॉन एफ कैनेडी एयरपोर्ट’ से दिल्ली आ रही उड़ान संख्या एआई-102 में 26 नवंबर, 2022 को घटी। इस घटना को लेकर ‘एयर इंडिया’ ने भी पुलिस शिकायत दर्ज कराई है। ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, महिला ने बताया कि भोजन परोसे जाने के और फ्लाइट के अंदर की रोशनी कम किए जाने के बाद यह घटना हुई।
महिला ने बताया, “भोजन परोसने और रोशनी कम होने के तुरंत बाद, एक अन्य यात्री मेरी सीट पर आया, अपनी पैंट की जिप खोली और पेशाब करने लगा। वह लगातार अपने प्राइवेट पार्ट को मुझे दिखा रहा था। मैंने केबिन क्रू को इस बारे में बताया, लेकिन पुरुष यात्री दिल्ली पहुँचने के बाद के बाद बिना किसी डर के चलता बना।” महिला ने बताया कि उसके कपड़े, बैग और जूते पेशाब से भीग गए थे।
महिला ने आरोप लगाते हुए बताया कि क्रू मेंबर ने घटना के बाद उन्हें एक जोड़ी पजामा और चप्पल दी और फिर उसी सीट पर लौटने के लिए कहा। महिला का कहना है कि ऐसा तब किया गया जब बिजनेस क्लास में कई सीटें खाली थीं, लेकिन उन्हें उनकी सीट पर ही बैठने को कहा गया।