दुनिया के सबसे अमीर उद्योगपति एलन मस्क ने चेतावनी दी है कि अगर बॉट्स और फेक हैंडल्स को लेकर सूचनाएँ साझा नहीं की गईं तो वो ट्विटर डील रद्द कर सकते हैं। अमेरिका के ‘सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC)’ के माध्यम से कंपनी को भेजे गए पत्र में एलन मस्क ने कहा है कि माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म्स पर मौजूद ऑटोमेटेड एकाउंट्स की सूचनाएँ साझा न कर के कंपनी 44 बिलियन डॉलर (3.42 लाख करोड़ रुपए) के इस समझौते का उल्लंघन कर रही है।
वो इसके बाहरी विश्लेषण के लिए एक खाका चाहते हैं। ट्विटर की शीर्ष अधिवक्ता विजया गड्डे को भेजे गए पत्र में एलन मस्क ने कहा है कि अगर बॉट्स को लेकर जानकारियाँ नहीं दी गईं तो वो इस समझौते से बाहर निकल सकते हैं। उन्होंने अपने वकीलों के माध्यम से ये पत्र दायर किया। ट्विटर के प्रवक्ता का कहना है कि कंपनी अब भी लेनदेन और विलय को पहले से तय शर्तों और समझौतों के आधार पर पूरा करना चाहती है।
सोमवार (6 जून, 2022) को सुबह ट्रेडिंग शुरू होते ही ट्विटर के शेयर्स 5.3% गिर कर 38.02 डॉलर्स (2954.06 रुपए) तक पहुँच गए। खबर लिखे जाने तक ट्विटर के शेयर्स 1.49% की गिरावट के साथ 38.56 डॉलर (2996.02 रुपए) पर ट्रेड हो रहे थे। एलन मस्क पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि ट्विटर को खरीद कर प्राइवेट कंपनी बनाने के समझौते को फ़िलहाल स्थगित रखा गया है, क्योंकि उन्हें इसकी जानकारी चाहिए कि इस प्लेटफॉर्म पर कितने बॉट्स सक्रिय हैं।
Lawyers for Elon Musk made the threat to call off his $44 billion agreement to buy Twitter in a letter to the company dated Monday.
— The Associated Press (@AP) June 6, 2022
Here’s a timeline of what’s transpired between the billionaire Tesla and SpaceX CEO and the social media platform. https://t.co/ibQ94evxaR
एलन मस्क ने खुद को इस समझौते के लिए प्रतिबद्ध बताया है, लेकिन ट्विटर के CEO पराग अग्रवाल का कहना है कि बॉट्स के मामले में ‘एक्सटर्नल एनालिसिस’ के पक्ष में वो नहीं हैं। बता दें कि 221.60 बिलयन डॉलर (17.22 लाख रुपए) की संपत्ति के साथ एलन मस्क फ़िलहाल दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं। उनका कहना है कि ट्विटर समझौते के नियमों का उल्लंघन कर रहा है। वो पूरे डेटा का विश्लेषण करवाना चाहते हैं।