फ्रांस में शिक्षक सैमुअल पैटी की हत्या को लगभग एक महीने हो चुके हैं और वहाँ हुए विरोध प्रदर्शनों का सिलसिला भी पूरी तरह बंद नहीं हुआ है। इसी बीच उस स्कूल को फिर से धमकी मिली है, जहाँ सैमुअल पैटी पढ़ाया करते थे। ‘Sainte-Anne’ स्कूल के शिक्षकों को को फिर से धमकी दी गई है। इस्लामी कट्टरवादियों ने फिर से धमकाया है और उन सभी को जान से मार डालने की धमकी दी है।
फ्रांस के बौर्डिओक्स के पास बॉस्केट में स्थित इस स्कूल में एक बार फिर से भय का वातावरण व्याप्त हो गया है। रविवार (नवंबर 15, 2020) को स्कूल में लिखा हुआ मिला, “तुम सभी मारे जाओगे। स.. सैमुअल पैटी.. अल्लाहु अकबर”। इतना ही नहीं, दो अन्य स्कूलों में भी दीवारों पर इस तरह की धमकियाँ दी गई हैं। इस मामले में अभी किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है, लेकिन पुलिस जाँच में आतंक समर्थकों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
हाल ही में फ्रांस के ‘Savigny-le-Temple (Seine-et-Marne)’ क्षेत्र में अभिव्यक्ति की आज़ादी से जुड़े एक कोर्स की पढ़ाई के दौरान एक छात्र भड़क गया और उसने शिक्षक को धमकी दे डाली कि वो उसका वही हाल कर देगा, जो सैमुअल पैटी का हुआ था। सैमुअल की एक छात्र ने सिर्फ इसीलिए हत्या कर दी थी, क्योंकि उन्होंने कक्षा में पैगम्बर मुहम्मद का कार्टून दिखाया था, जो फ्रेंच पत्रिका ‘शार्ली हेब्दो’ में प्रकाशित हुआ था।
France: Muslims write on walls of two schools ‘You are all dead, you are all dead. Samuel Paty. Allah Akbar.’ https://t.co/6guBUoD8um
— Robert Spencer روبرت سبنسر रॉबर्ट स्पेंसर 🇺🇸 (@jihadwatchRS) November 20, 2020
फ्रांस में शिक्षक पैटी की हत्या के बाद से ही सरकार इस्लामी कट्टरवाद के खिलाफ एक्शन में है। राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने भी कहा था कि आज इस्लाम के नाम पर हिंसा और हत्याओं को बढ़ावा दिया जा रहा है और ऐसे लोग हैं, जो इस्लाम के नाम पर हिंसक अभियान चलाते हुए हत्याओं और नरसंहार को जायज ठहरा रहे हैं। उन्होंने कहा था कि आतंकवाद इस्लाम की भी समस्या है, क्योंकि इसके 80% पीड़ित मुस्लिम ही हैं और वो इसके पहले पीड़ित हैं। उन्होंने विश्वास दिलाया था कि इस्लामी कट्टरवाद के खिलाफ जंग जारी रहेगी।