दक्षिणी इजरायल के केफर अजा के किबुत्ज में छोटे बच्चों और नवजातों के सिर कटे शव मिले हैं। इसकी पुष्टि इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के प्रवक्ता ताल हेनरिक ने की है। इस्लामी आतंकी संगठन हमास के हमलों के बाद जब इजरायली सुरक्षा बल इस इलाके में पहुँचे थे तो उन्हें करीब 40 बच्चों के क्षत-विक्षत शव मिले थे।
इन खबरों को हमास ने खारिज किया था। कुछ मीडिया रिपोर्टों में भी दावा किया गया था कि बच्चों के सिर काटे जाने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन अब सीएनएन ने नेतन्याहू के प्रवक्ता के हवाले से इसकी पुष्टि कर दी है।
इजरायल में इस्लामी आतंकियों द्वारा किए गए इस निर्मम कृत्य की जानकारी इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की प्रवक्ता टाल हेनरिक ने दी है। उन्होंने इस बात की पुष्टि की है कि इलाके का नियन्त्रण वापस लेने के बाद पहुँचे इजरायली सुरक्षा बलों को इन बच्चों के शव बरामद हुए हैं।
कफार में क्लियरेंस ऑपरेशन का नेतृत्व कर रहे इजरायली सेना के अफसर इताई वेरुव ने कहा, “यह एक युद्ध नहीं है, ना ही यह जंग का मैदान है। आपने देखा कि बच्चों, उनके माता-पिता को उनके बेडरूम, बम शेल्टर में मार दिया गया। यह एक जंग का मैदान नहीं, बल्कि एक नरसंहार है। यह एक आतंकी घटना है। यह कुछ ऐसा है जो मैंने अपने जीवन में कभी नहीं देखा।”
"It's not a battlefield. It's a massacre."
— Israel Defense Forces (@IDF) October 11, 2023
Here, MG Itai Veruv is preparing journalists to enter Kfar Aza where atrocities have taken place at the hands of Hamas terrorists. pic.twitter.com/1MXMxuWHpA
इजरायल में हुए इस नरसंहार का उल्लेख अमेरिका के राष्ट्रपति जो बायडेन ने भी किया है। व्हाइट हाउस में यहूदियों को संबोधित करते हुए बायडेन ने बच्चों का सिर काटे जाने की बर्बरता का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि मुझे भी इतनी क्रूरता की उम्मीद नहीं थी। लेकिन अब स्पष्ट है कि हमास के आतंकियों ने बच्चों तक को नहीं छोड़ा और उनके सिर काट दिए।
उल्लेखनीय है कि इस संबोधन के बाद कुछ मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया था कि बायडेन ने सिर कटे बच्चों की तस्वीरें देखी हैं। लेकिन व्हाइट हाउस ने कहा है कि बायडेन का बयान इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू के प्रवक्ता की पुष्टि और मीडिया रिपोर्टों पर आधारित था।
हमास के आतंकियों ने 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर अचानक हमला किया था। इन हमलों में अब तक 1200 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। करीब 3000 लोग घायल हैं। मृतकों में 22 अमेरिकी सहित कई अन्य देशों के नागरिक भी शामिल हैं। इन हमलों के जवाब में इजरायल ने गाजा के भीतर बम बरसा कर कई मस्जिदों और आतंकी ठिकानों को जमींदोज कर दिया है। इजरायल के इन हमलों में अब तक लगभग 1000 फिलीस्तीनी आतंकी मारे गए हैं।