इस्लामी आतंकी संगठन हमास इजायल पर हमले के दौरान इंसानों के साथ ही जानवरों को भी अपनी हिंसा का शिकार बना रहा है। हमास के आतंकियों ने इजरायल में घुस कर एक घर की रक्षा कर रहे एक कुत्ते को गोली मार दी।
इस पूरी घटना का वीडियो आतंकी की वर्दी पर लगे बॉडीकैम में भी रिकॉर्ड हो गया। इस वीडियो को हमास ने अपनी बहादुरी प्रदर्शित करने के लिए प्रसारित किया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और अब हमास की इस कृत्य के लिए आलोचना हो रही है।
जानकारी के अनुसार, 7 अक्टूबर को इजरायल में हमले के लिए घुसे हमास के आतंकी किब्बुत्ज़ के एक इलाके में पहुँचे थे। वीडियो में दिखाई देता है कि इलाका पूरा सुनसान है और केवल एक कुत्ता ही वहाँ पर रखवाली के लिए मौजूद है।
Bodycam video of Hamas entering Kibbutz Kissufim.
— Visegrád 24 (@visegrad24) October 9, 2023
A dog tries to chase the terrorists away but is shot.
They then enter the home of an Israeli family, open their fridge and set the house on fire pic.twitter.com/p51PmhwHnr
वीडियो में दिखता है कि हमास के आतंकी को देखते ही कुत्ता उसकी तरफ हमले के लिए दौड़ता है। कुत्ते के हमले से बचने के लिए घबराया आतंकी अपनी असॉल्ट राइफल से उसको गोली मारता है। कुत्ता घायल होने के बाद भी उसकी तरफ दौड़ता है लेकिन हमास का आतंकी और भी ज्यादा गोलियाँ बरसा कर उसे मार डालता है।
कुत्ते को मारने के बाद आतंकी निर्जन घर में घुसते हैं और फ्रिज खोलकर देखते हैं। इसके बाद वह घर में आग लगा देते हैं। गौरतलब है कि 7 अक्टूबर को किए गए हमास के हमले में अब तक 900 लोगों की मौतें हो चुकी हैं जबकि लगभग 3000 लोग घायल हैं।
जिस इलाके में आंतकियों ने इस घटना को अंजाम दिया, सिर्फ उस एक क्षेत्र में इजरायली NGO को 108 शव बरामद हुए हैं। इन शवों में महिलाओं और बच्चों के भी शव शामिल हैं। यह घटना किब्बुत्ज़ बेरी की है।
108 bodies discovered in Kibbutz Be’eri: women, children, entire families. That’s 10% of the town’s residents. Let the world know. pic.twitter.com/YvXs3oulNu
— Eli Kowaz (@elikowaz) October 9, 2023
एक्स (पहले ट्विटर) पर दी गई जानकारी में कहा गया है कि जिस इलाके में यह 108 शव बरामद हुए हैं उसकी कुल आबादी ही 1000-1100 के आसपास थी। ऐसे में आतंकियों ने कस्बे की कुल आबादी के 10% लोगों को मार दिया।
इजरायल के किब्बुत्ज में ही हमास के आतंकियों ने एक म्यूजिक फेस्टिवल में हमला किया था जिसमें 260 लोगों की मौत हुई थी और बड़ी संख्या में लोगों को बंधक बनाया गया था। हमास के इस्लामी आंतकियों ने इसी म्यूजिक फेस्टिवल से एक जर्मन महिला शानी लौक को अगवा करके मार दिया था और उसके नग्न शव के साथ गाज़ा में परेड निकाली थी।