इस्लामी आतंकी संगठन हमास द्वारा 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर किए गए हमले में बचे लोग अब सामने आकर आपबीती सुना रहे हैं। ऐसी कई महिलाओं ने सामने आकर आतंकियों की बर्बरता को बताया है। ऐसी ही एक और महिला सामने आई है। उसकी कहानी रोंगटे खड़ी करने वाले हैं।
हमास के हमले में खुद को बचाने में कामयाब रही इस इजरायली महिला ने पुलिस की 433 लाहव क्राइम यूनिट के सामने रेइम इलाके में हुए नरसंहार की आँखों देखी बताई। महिला ने बताया कि उसने एक अन्य महिला का गैंगरेप देखा। गैंगरेप के बाद आतंकियों ने उसके सिर में गोली मारकर हत्या कर दी।
इस युवा महिला ने बताया, “मैं छुपने की कोशिश कर रही थी। मैंने देखा कि हमास का एक आतंकी एक महिला का रेप कर रहा है। वह महिला पहले जिन्दा थी और उसके शरीर के पिछले हिस्से से खून निकल रहा था। आतंकियों ने सेना की वर्दी पहन रखी थी।”
महिला ने आगे बताया, “वे (हमास आतंकी) उसके ऊपर झुका हुआ था। वे पीछे से उसके बालों को पकड़कर खींच रहे थे। मुझे महसूस हुआ कि वे लोग किसी महिला का गैंगरेप कर रहे थे। मैंने देखा कि एक के जाने के बाद दूसरा उसका बलात्कार करने आ रहा है।” बाद में उनमें से एक आतंकी ने महिला के सिर में गोली मार दी।
एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक इजरायली लेखक ने प्रत्यक्षदर्शी के हवाले से कहा कि हमास के आतंकवादियों में से एक ने बलात्कार करते समय युवती के सिर में गोली मार दी। “उसने अपनी पैंट भी नहीं उठाई। उन्होंने उसके स्तन काट दिए और उसके साथ खेला।” हेन मैज़िग ने प्रत्यक्षदर्शी के हवाले से कुछ सूत्रों से मिली जानकारी के बारे में यह बात कही।
BREAKING: Israeli police released testimony from a girl who survived the October 7th massacre: “I saw the Palestinians bending her down, raping her and simply passing her on to the next. She was alive when they raped her. She was on her feet and bleeding from her back. He pulled…
— Hen Mazzig (@HenMazzig) November 8, 2023
ये कहानी उन दर्जनों महिलाओं की कहानी में से एक है, जिनके साथ हमास के आतंकियों ने क्रूरता की और उन्हें गोली मार दी थी। इजरायली पुलिस को ऐसी कई महिलाओं के शव मिले हैं, जिनके शरीर पर क्रूरता के निशान साफ तौर पर देखे गए। उनके शरीर को क्षत-विक्षत कर दिया गया था।
इजरायल की पुलिस के अलावा एक स्वयंसेवी संस्था ‘जाका’ (ZAKA) ने बलात्कारियों और हत्यारों को पहचानने में पुलिस की सहायता कर रहे हैं। यह समूह हमास के हमले के बाद से शवों को इकट्ठा कर रहा है। इसको मिले कई महिलाओं के शवों पर क्रूरता के निशान थे। पुलिस ने इन हत्या और बलात्कार की कुछ घटनाओं के अपराधियों को पहचानने में भी सफलता पाई है।
हमास के आतंकियों ने 7 अक्टूबर के हमले में 1,400 से अधिक लोगों को मार दिया था। हमास के आतंकियों ने इन हत्याओं की वीडियो भी बनाई थी। यह जानकारी सामने आई है कि इजरायल की पुलिस 50,000 वीडियो स्कैन कर रही है, ताकि आतंकियों और बलात्कारियों को पहचाना जा सके।