पाकिस्तान के सिंध और पंजाब प्रांत में एक बार फिर हिंदुओं को निशाना बनाया गया है। सिंध में उनके घरों को आग के हवाले कर दिया गया। पंजाब में महिलाओं का सरेआम यौन उत्पीड़न किया गया।
सिंध में हुए हमले का वीडियो मानवाधिकार कार्यकर्ता और वकील राहत ऑस्टिन ने शेयर किया है। उन्होंने लिखा है कि सिंध के मटियारी हाला में हिंदुओं के घरों में आग लगा दी गई। पुरुषों, महिलाओं और बच्चों को पीटकर घर से बाहर निकलने को मजबूर कर दिया गया।
Muslims attacked, burned homes of Hindus in Hala, Matiari, Sindh, Pakistan. Hindu Men, women & children beaten & forced to leave homes. Hindus are living in sindh from 1000s years. Muslims 1st came as refugees seeking shelter, then invaded country. Now wiping out Hindus as filth. pic.twitter.com/SJ5z7GnJRo
— Rahat Austin (@johnaustin47) May 10, 2020
ऑस्टिन ने अपने ट्वीट में लिखा है कि सिंध में हिंदू हजार साल से रह रहे हैं। मुस्लिम पहले शरणार्थी के तौर पर आए और अब हिंदुओं को निशाना बना रहे हैं।
सोशल मीडिया में शेयर किए जा रहे वीडियो में आप घर से आग की लपटें निकलते देख सकते हैं। पीड़ित हिंदू परिवार की महिलाएँ और बच्चे ,चीखते-चिल्लाते दिखाई दे रहे हैं। वहीं सैकड़ों की संख्या में मौजूद भीड़ में से कुछ लोग घटना का वीडियो बना रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक स्थानीय हिंदुओं का भील समुदाय इस इलाके में दशकों से रह रहा है, लेकिन यहाँ का बहुसंख्यक समुदाय (मुस्लिम) उनको अपना निशाना बनाते हुए आए दिन हमला करता रहता है। यहाँ रहने वाले लोग हिंदुओं को प्रताड़ित कर घर खाली करने के लिए मजबूर करते हैं।
दूसरी खबर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के रहीमयार के चक नंबर 121 की है। इसे लेकर भी मानवाधिकार कार्यकर्ता राहत ऑस्टिन ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि यहाँ रहने वाले एक शख्स और उसकी पत्नी पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। आरोप है कि महिला के साथ लोगों के सामने यौन प्रताड़ना भी की गई। इतना ही नहीं घटना में घायल हुए पति-पत्नी को इलाके से जाने के लिए मजबूर किया गया।
Another attack & Sexual Assault on Poor Non-muslim, Hindus. Gulab & his wife were attacked by neighborhood in Chak No 121, Rahimyar khan,Punjab, Pakistan. Both were not only injured but wife was sexually assaulted in front of general public to humiliate & force them to leave area pic.twitter.com/wxZC74HEJv
— Rahat Austin (@johnaustin47) May 10, 2020
पिछले महीने भी पाकिस्तान के सिंध प्रांत में घोटकी के बाहरी इलाके में राजा फार्म क्षेत्र में स्थित हिंदुओं के घरों को आग लगा दिया गया था। इस घटना में कम से कम तीन बच्चे जिंदा जल गए थे।
आपको बता दें कि इससे पहले शनिवार (9 मई, 2020) को लाहौर की एक चर्च पर भी हमला किया गया था। बताया गया कि जमीन विवाद को लेकर चर्च को निशाना बनाया गया। इस दौरान अज्ञात हमलावरों ने चर्च में जमकर तोड़फोड़ की और चर्च की दीवार व बाउंड्री को तोड़ दिया था। घटना के बाद पीड़ित ईसाई समुदाय के नेताओं ने पुलिस मे शिकायत दर्ज कराई।