अल्पसंख्यकों के लिए जहन्नुम कहे जाने वाले पाकिस्तान में कट्टरपंथियों द्वारा होली न मनाने देने के एलान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक मौलाना सिंध की जमीन को सूफियों की जमीन बताते हुए वहाँ सिर्फ मोहम्मद के दिन ही जश्न मनाए जाने की नसीहत दी है। एक भीड़ को संबोधित करते हुए दिए इस बयान का वहाँ मंच और सामने मौजूद लोगों द्वारा समर्थन किया गया। 1 मिनट 10 सेकेंड लम्बे इस वीडियो को ट्विटर पर शुक्रवार (10 मार्च, 2023) को शेयर किया गया है।
‘@pakistan_untold’ नाम के हैंडल द्वारा शेयर किए गए वायरल वीडियो पाकिस्तान के कट्टरपंथी समूह जमीयत उलेमा ए इस्लामी के सम्मेलन का बताया जा रहा है। यह सम्मेलन सिंध का है। वीडियो में दिख रहे मौलाना का नाम राशिद महमूद है। राशिद महमूद ‘जमीयत उलेमा ए इस्लामी’ का सिंध प्रान्त का सचिव है। इस वीडियो में मौलाना राशिद ने कहा, “हिंदू सिंध में होली नहीं खेल सकते। यह जगह दिल्ली और मुंबई नहीं है। यहाँ पर सिर्फ मोहम्मद का दिन मानेगा। यह जमीन सूफी फकीरों की है। हम गैर-मुस्लिमों को जश्न की इजाजत नहीं दे सकते।”
“Hindus can’t celebrate Holi in Sindh. This is not Mumbai or Delhi. Here, only Muhammad’s day will be celebrated. This is the land of Sufi saints. We can’t allow Hindus to celebrate”
— Pakistan Untold (@pakistan_untold) March 10, 2023
– Gen Sec Jamiat Ulema e Islam, Sindh
Meanwhile Bollywood- Khwaja mere pic.twitter.com/FOjkpspcOu… https://t.co/eAbfY3fBEd
वीडियो में मौलाना राशिद द्वारा हिन्दुओं को लेकर दिए गए घृणास्पद बयान का उसके आगे और मंच पर मौजूद मुस्लिम भीड़ समर्थन करती सुनाई देती है। मौलाना राशिद लरकाना स्थित जामिया इस्लामिया में उपप्रधानाचार्य है। सोशल मीडिया पर मौलाना राशिद के इस बयान की काफी आलोचना हो रही है। पाकिस्तान की महिला पत्रकार वीनगास ने इसे चौंकाने वाला बयान बताते हुए सिंधी हिन्दुओं को इसी मिट्टी के बेटे बताया है। सिंध को प्रेम और शांति की जमीन बताते हुए वीनगास ने मौलाना राशिद सूमरो से अपने बयान पर माफ़ी माँगने को कहा।
This is the land of peace and love — Holi is also our culture and Hindus have the right to celebrate it.
— Veengas (@VeengasJ) March 9, 2023
Rashid Soomro’s statement can incite hatred against Sindhi Hindus. He should regret his statement and Sindhi politicians including everyone in Sindh should condemn it. 3/3
गौरतलब है कि पाकिस्तान में होली त्यौहार पर 2 अलग-अलग मामलों में हिन्दू डॉक्टर की हत्या और यूनिवर्सिटी के छात्रों की पिटाई की गई थी। सोमवार (6 मार्च, 2023) को लाहौर स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी में होली खेल रहे हिन्दू छात्रों पर इस्लामी जमीयत तुलबा (IJT) नाम के एक कट्टरपंथी संगठन ने हमला किया था। इस हमले में 15 छात्र घायल हो गए थे। वहीं मंगलवार (7 मार्च, 2023) रात सिंध प्रांत में होली से ठीक पहले एक 60 वर्षीय हिंदू डॉक्टर धर्म देव राठी की उनके ही ड्राइवर हनीफ द्वारा निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई।