Monday, December 23, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीय20 साल से कम की लड़कियाँ.. 'गर्लफ्रेंड एक्सपीरियंस' वाली वेबसाइट: अमेरिकी राष्ट्रपति के बेटे...

20 साल से कम की लड़कियाँ.. ‘गर्लफ्रेंड एक्सपीरियंस’ वाली वेबसाइट: अमेरिकी राष्ट्रपति के बेटे ने 5 महीने में सेक्स पर खर्चे ₹24 लाख

यह मामला उस वक्त सामने आया, जब हंटर ने एक यूक्रेनी महिला को चेक काट कर दिया था। बैंकों ने इस लेन-देन को संदिग्ध मानते हुए रेड फ्लैग कर दिया था।

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बायडेन का बेटा हंटर बायडेन (Hunter Biden) अपने स्कैंडल के कारण बीते कुछ दिनों से सुर्खियों में हैं। डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय जाँच एजेंसियाँ उसके खिलाफ वेश्यावृत्ति (Prostitution) का केस दर्ज कर सकती हैं। बताया जा रहा है कि कुछ दस्तावेज सामने आए हैं, जिससे पता चला है कि हंटर बायडेन ने पाँच महीने में एस्कॉर्ट्स पर 30 हजार डॉलर (23,85,465 रुपए) यानी लगभग 24 लाख रुपए खर्च किए हैं।

यह मामला उस वक्त सामने आया, जब हंटर ने एक यूक्रेनी महिला को चेक काट कर दिया था। बैंकों ने इस लेन-देन को संदिग्ध मानते हुए रेड फ्लैग कर दिया था। जेपी मॉर्गन चेज ने इसको लेकर संदिग्ध गतिविधि की रिपोर्ट दायर की थी, जिसमें फ्लोरिडा और न्यूयॉर्क स्थित एकातेरिना मोरोवा को हंटर की कंपनी से हजारों डॉलर मिले थे, जिसके बाद उससे पूछताछ की गई। इसके अलावा कथित तौर पर उसे उन महिलाओं से भी पैसे मिले, जिन्हें सेक्स के लिए हंटर ने बुलाया था।

हंटर के आईफोन से ऐसे टेक्स्ट बरामद हुए हैं, जिनसे पता चलता है कि उसने मोरेवा को अपने हाथों से एक चेक काट कर दिया था। इस चेक को राष्ट्रपति के बेटे ने एक मेडिकल सर्विस के लिए बताया था। हालाँकि, ये मामला तब और भी बिगड़ गया, क्योंकि मोरेवा को कुछ पेमेंट तब हुई, जब हंटर के पिता राष्ट्रपति जो बायडन ने कुछ घंटे पहले ही अपने बेटे को पैसे भेजे थे। जानकारी के मुताबिक, मोरोवा ‘गर्लफ्रेंड एक्सपीरियंस’ के लिए एक वेबसाइट चलाती है, जिसमें 20 साल या उससे कम उम्र की लड़कियाँ सेक्स के लिए उपलब्ध होती हैं।

ऐसी कई तस्वीरें और वीडियो सामने आई हैं, जिसमें हंटर लड़कियों को एक राज्य से दूसरे राज्य ले जा रहा है, जो कि एक संभावित फेडरल अपराध है। नवंबर 2018 से मार्च 2019 के बीच में हंटर ने लगभग 30 हजार डॉलर रुपए एस्कॉर्ट पर उड़ाए थे।

गौरतलब है कि हंटर बायडेन के उनकी सौतेली माँ के साथ भी रिश्ते अच्छे नहीं हैं। उनके और उनकी सौतेली माँ जिल बायडेन को लेकर कुछ मैसेज्स भी वायरल हुए हैं। इसमें उन्होंने अपनी सौतेली माँ के लिए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया गया था। उन्होंने अपनी सौतेली माँ को ‘स्वार्थी और मूर्ख फकिंग मोरोन’ और ‘बदला लेने वाली’ बताया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -