Sunday, November 17, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयभारत ने अफगानिस्तान को भेजी मेडिकल सामग्रियों की 10वीं खेप, 5 लाख कोरोना वैक्सीन...

भारत ने अफगानिस्तान को भेजी मेडिकल सामग्रियों की 10वीं खेप, 5 लाख कोरोना वैक्सीन और कई जीवन रक्षक दवाएँ भी शामिल: अब तक भेजे 32 टन

गौरतलब है कि UN द्वारा की गई अपील के बाद से अब तक भारत ने 32 टन चिकित्सा सहायता सामग्री अफगानिस्तान के लोगों के लिए भेजी है। विदेश मंत्रालय द्वारा बताया गया है कि यह 10वीं चिकित्सा सहायता आपूर्ति थी।

कई मौकों पर विश्व समाज को ये देखने को मिला है कि भारत के लिए मानवीय संवेदनाएँ हमेशा ही सबसे ऊपर रहीं हैं। यही कारण है कि अपने पड़ोसी देशों से लेकर सुदूर देशों तक जहाँ भी समस्याएँ उत्पन्न होती हैं, वहाँ मदद के लिए भारत का हाथ जरूर पहुँच जाता है। हालिया उदाहरण अफगानिस्तान का है, जिसे भारत सरकार द्वारा चिकित्सा सहायता सामग्रियाँ भेजी गई है।

भारत सरकार द्वारा यह चिकित्सा सामग्री शनिवार (20 अगस्त, 2022) को काबुल के इंदिरा गाँधी हॉस्पिटल को सौंपी गई है। इसके सम्बन्ध में विदेश मंत्रालय द्वारा कहा गया है कि भारत ने मानवीय सहायता के रूप में चिकित्सा सामग्री की 10वीं खेप भेजी है।

गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र संघ (UN) द्वारा की गई अपील के बाद से अब तक भारत ने 32 टन चिकित्सा सहायता सामग्री अफगानिस्तान के लोगों के लिए भेजी है। विदेश मंत्रालय द्वारा बताया गया है कि यह 10वीं चिकित्सा सहायता आपूर्ति थी, जिसमें आवश्यक जीवन रक्षक दवाएँ, टीबी रोधी दवाएँ और कोविड-19 (कोरोना वायरस) के टीकों की 5 लाख खुराक भी भेजी गई हैं।

भारत ने सबसे पहले बढ़ाया था सहायता का हाथ

उल्लेखनीय है कि जून के आखिरी सप्ताह में आए भूकंप और तेजी से फैले कोरोना संक्रमण के बाद अफगानिस्तान की हालत बेहद नाजुक हो गई थी। ऐसे में उसे मानवीय सहायता की आवश्यकता थी। तब भारत ने सबसे पहले सहायता का हाथ बढ़ाया था।

बता दें कि भारत सरकार अफगानिस्तान के मौजूदा हालातों को लेकर बेहद सजग है। अफगानिस्तान में भले ही तालिबान का शासन आ गया हो, लेकिन भारत ने वहाँ के आम लोगों को मानवीय मदद देना जारी रखा है। भारत ने इसी साल जून में अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में अपने दूतावास में एक “तकनीकी टीम” को तैनात करके अपनी राजनयिक उपस्थिति को एक बार फिर से स्थापित किया है।

यही नहीं, अफगानिस्तान के भारतीय दूतावास में अब कामकाज भी शुरू हो चुका है। ज्ञात हो जब तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया था, तब काबुल स्थित भारतीय दूतावास को अस्थाई तौर पर बंद कर दिया गया था। लेकिन, अब हालात सामान्य होते ही एक बार फिर भारतीय दूतावास में काम शुरू हो गया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र में महायुति सरकार लाने की होड़, मुख्यमंत्री बनने की रेस नहीं: एकनाथ शिंदे, बाला साहेब को ‘हिंदू हृदय सम्राट’ कहने का राहुल गाँधी...

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने साफ कहा, "हमारी कोई लड़ाई, कोई रेस नहीं है। ये रेस एमवीए में है। हमारे यहाँ पूरी टीम काम कर रही महायुति की सरकार लाने के लिए।"

महाराष्ट्र में चुनाव देख PM मोदी की चुनौती से डरा ‘बच्चा’, पुण्यतिथि पर बाला साहेब ठाकरे को किया याद; लेकिन तारीफ के दो शब्द...

पीएम की चुनौती के बाद ही राहुल गाँधी का बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने का ट्वीट आया। हालाँकि देखने वाली बात ये है इतनी बड़ी शख्सियत के लिए राहुल गाँधी अपने ट्वीट में कहीं भी दो लाइन प्रशंसा की नहीं लिख पाए।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -