Sunday, November 17, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयपहले सफाईकर्मी को घोंपा चाकू, फिर थाने पर हमला किया: ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने भारत...

पहले सफाईकर्मी को घोंपा चाकू, फिर थाने पर हमला किया: ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने भारत के रहमतुल्लाह को छाती पर मारी गोली, दूतावास ने जवाब माँगा

रहमतुल्लाह सैयद अहमद पर आरोप है कि उसने एक रेलवे स्टेशन पर सफाईकर्मी को चाकू मारा और बाद में आरोपित रहमतुल्लाह ने पुलिस स्टेशन में पुलिसकर्मियों पर भी हमला किया।

ऑस्ट्रेलिया के ऑबर्न रेलवे स्टेशन पर पुलिस द्वारा एक भारतीय को गोली मारने की घटना सामने आई। मृतक की पहचान 32 साल के मोहम्मद रहमतुल्लाह सैयद अहमद के तौर पर हुई है। सैयद तमिलनाडु का रहने वाला था। उस पर आरोप था कि उसने स्टेशन के एक कर्मचारी को चाकू मारा। इसके बाद पुलिस स्टेशन पहुँच पुलिस पर भी हमला।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना ऑस्ट्रेलिया के ऑबर्न (Auburn) रेलवे स्टेशन पर मंगलवार (28 फरवरी 2023) तड़के सुबह लगभग 2 बज कर 12 मिनट पर रेलवे कुछ सफाईकर्मी काम कर रहे थे। अचानक ही मोहम्मद रहमतुल्लाह सैयद अहमद वहाँ आया और उसने सफाई कर रहे एक 28 वर्षीय युवक को चाकू घोंप दी। आरोपित ने उसी पीड़ित को 2 बार चाकू मारा। सैयद के हमले से सफाईकर्मी नीचे गिर पड़ा। इस हमले के बाद आरोपित खुद को वहाँ से लगभग आधे किलोमीटर दूर पुलिस स्टेशन पहुँच गया।

जानकारी के मुताबिक जब आरोपित सैयद थाने के गेट पर पहुँचा तब तक वहाँ स्टेशन से चाकूबाजी की कॉल पहुँच चुकी थी। इस घटना की जानकारी पर 2 पुलिसकर्मी थाने के गेट से स्टेशन के लिए बाहर निकल रहे थे। इन पुलिसकर्मियों में एक महिला ऑफिसर भी थी। जैसे ही पुलिस वालों ने थाने का गेट खोला वैसे ही हमलावर अंदाज़ में सैयद रहमतुल्लाह अंदर घुस गया। आरोप है कि सैयद महिला पुलिसकर्मी से भी उलझ गया। इन हालातों में महिला पुलिसकर्मी के साथ मौजूद दूसरे ऑफिसर ने 3 गोलियाँ चलाईं।

बताया गया कि 3 में से 1 गोली थाने के गेट पर लगी जबकि 2 गोलियाँ आरोपित सैयद की छाती में लगी। गोली लगने के बाद सैयद मौके पर गिर पड़ा। पुलिस वालों ने खुद से इलाज करने के साथ उसे अस्पताल में भर्ती करवाया। अस्पताल में कुछ समय के बाद सैयद रहमतुल्लाह को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक कोविड-19 के दौरान सैयद रहमतुल्लाह लगभग 5 बार पुलिस से उलझ चुका था। बताया जा रहा है कि सैयद रहमतुल्लाह साल 2019 में स्टूडेंट वीजा पर ऑस्टेलिया गया था।

सैयद रहमतुल्लाह के हमले में घायल सफाईकर्मी को भी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहाँ उसका इलाज चल रहा है। घायल की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। सिडनी स्थित भारतीय दूतावास ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। भारतीय उच्चायुक्त ने इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के अधिकारियों से जवाब तलब किया है। वहीं न्यू साउथ वेल्स पुलिस के असिस्टेंट कमिश्नर स्टुअर्ट स्मिथ ने सैयद रहमतुल्लाह को गोली मारने वाले अपने ऑफिसर्स का खुल कर समर्थन किया है। उनके मुताबिक पुलिसकर्मियों के पास इतने कम समय में इस से बेहतर दूसरा कोई विकल्प नहीं था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र में महायुति सरकार लाने की होड़, मुख्यमंत्री बनने की रेस नहीं: एकनाथ शिंदे, बाला साहेब को ‘हिंदू हृदय सम्राट’ कहने का राहुल गाँधी...

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने साफ कहा, "हमारी कोई लड़ाई, कोई रेस नहीं है। ये रेस एमवीए में है। हमारे यहाँ पूरी टीम काम कर रही महायुति की सरकार लाने के लिए।"

महाराष्ट्र में चुनाव देख PM मोदी की चुनौती से डरा ‘बच्चा’, पुण्यतिथि पर बाला साहेब ठाकरे को किया याद; लेकिन तारीफ के दो शब्द...

पीएम की चुनौती के बाद ही राहुल गाँधी का बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने का ट्वीट आया। हालाँकि देखने वाली बात ये है इतनी बड़ी शख्सियत के लिए राहुल गाँधी अपने ट्वीट में कहीं भी दो लाइन प्रशंसा की नहीं लिख पाए।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -