इस संबंध में इजरायली डिफेंस फोर्स ने ट्वीट जारी किया। उन्होंने बताया कि उन्होंने इजरायली मिलिट्री इंटेलिजेंस डायरेक्टर के निर्देश पर एयरफोर्स ने रविवार (29 सितंबर 2024) को बड़े पैमाने पर ऑपरेशन में लड़ाकू विमानों से यमन के रास इस्सार और होदेइदाह में स्थित हूती विद्रोहियों के इलाके में हमला किया।
⭕️BREAKING: The IAF struck military targets belonging to the Houthi terrorist regime in Yemen in response to their recent attacks against Israel.
— Israel Defense Forces (@IDF) September 29, 2024
The targets included power plants and a seaport, which were used by the Houthis to transfer Iranian weapons to the region, in… pic.twitter.com/QaWSD3uMEJ
सेना के बयान के अनुसार, “आईडीएफ ने बिजली संयंत्रों और एक बंदरगाह पर हमला किया, जिसका इस्तेमाल तेल आयात करने के लिए किया जाता है।” इजरायली सेना का कहना है कि वह अपन देश के नागरिकों के लिए खतरा पैदा करने वाले किसी भी दुश्मन पर इसी तरह कार्रवाई करेंगे और उनके खात्मे के लिए ऐसे ही प्रतिबद्ध रहेंगे। चाहे वो कितना ही दूर क्यों न बैठा हो।
आईडीएफ के अनुसार, हूती आतंकियों पर हमला हाल में इजरायल पर हुए हमले के बदले किया गया है। इससे पहले उन्होंने शुक्रवार को हिज्बुल्लाह के चीफ हसन नसरल्लाह को मौत के घाट उतारा था। हूती आतंकियों पर हुए हमले में भी चार के मारे जाने की खबर है। वहीं 29 घायल बताए जा रहे हैं।
हूतियों पर हमले ऐसे समय में सामने आए हैं जब उन्होंने फिलीस्तीनियों के साथ एकजुटता दिखाने के चक्कर में हमले किए और इन हमलों को और तेज तब किया जब नसरल्लाह को मौत के घाट उतारा गया। हूती आतंकी अकेले नसरल्लाह की मौत पर रोना नहीं रो रहे थे। पाकिस्तान में भी इस्लामी कट्टरपंथी इसका शोक मना रहे हैं।
पाकिस्तान में भी इस्लामी कट्टरपंथी मना रहे नसरल्लाह की मौत का गम
सामने आई जानकारी के अनुसार नसरल्लाह के मारे जाने के खिलाफ पाकिस्तान के कराची में जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प भी देखने को मिली। अधिकारियों ने बताया कि हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह की हत्या का विरोध जताने के लिए प्रदर्शनकारी अमेरिकी वाणिज्य दूतावास की ओर जा रहे थे। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो प्रदर्शनकारियों उग्र हो गए और हिंसा शुरू हो गई। इस दौरान पुलिस पर पथराव किया जाने लगा, उनसे झड़प हुई। आखिर में पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया।