इजरायल ने इस्लामी आतंकी संगठन हिजबुल्लाह आतंकियों के पेजर में धमाका करने के बाद अब सीधे हमले चालू कर दिए हैं। इजरायल ने लेबनान के भीतर हिजबुल्लाह के ठिकानों को निशाना बनाया है और उसके हथियारों को भी नष्ट कर दिया है। इजरायल के इस हमले में अब तक 400 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इजरायल ने सोमवार (23 सितम्बर, 2024) को लेबनान के भीतर कई हमले किए। इजरायल ने लेबनान के भीतर 1600 से अधिक ठिकानों को निशाना बनाया। यह सभी हिजबुल्लाह की पनाहगाह थे। इजरायल ने यह हमले उन ठिकानों पर किए जहाँ हिजबुल्लाह ने रॉकेट, मिसाइल और ड्रोन छुपा रखे थे।
WATCH: IDF Spox. RAdm. Daniel Hagari explains how Hezbollah exploits civilian infrastructure as weapons storage sites and uses the Lebanese people as human shields: pic.twitter.com/nuNG8OEo8G
— Israel Defense Forces (@IDF) September 23, 2024
लेबनान ने कहा कि इजरायल के इन हमलों में 490 से अधिक लोगों की मौत हो गई जबकि 1600 से अधिक लोग घायल हुए। हिजबुल्लाह पर इजरायल के हमलों के कारण बड़ी संख्या में लोग इन इलाकों को छोड़ गए जहाँ हिजबुल्लाह के ठिकाने हैं। बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर गाड़ियाँ लेकर भागते हुए दिखे।
इजरायल ने उन घरों की फोटो भी जारी की जिन पर हमला किया गया। इजरायल द्वारा जारी की गई फोटो में एक घर के भीतर मिसाइल रखी दिखती है। इजरायल ने कहा कि उसने हमला इसलिए किया क्योंकि हिजबुल्लाह पर उस पर हमले की तैयारी कर रहा था।
इजरायली सुरक्षा बलों के प्रवक्ता डेनियल हगारी ने कहा कि हिजबुल्लाह उत्तरी इजरायल में वह करने का प्रयास कर रहा था जो हमास ने अक्टूबर, 2023 में दक्षिणी इजरायल में किया था। इजरायल ने कहा कि हिजबुल्लाह इजरायली लोगों का नरसंहार करने की तैयारी में था।
इजरायल ने यह भी बताया कि उसने बेरुत के भीतर हमला तब किया जब हिजबुल्लाह के कमांडर एक हमले की तैयारी में जुटे हुए थे। इजरायल के इस हमले के बाद लेबनान के भीतर अफरा तफरी का माहौल है। कई ऐसी वीडियो सामने आई हैं जिनमें धुआँ उठता दिखता है।
हिजबुल्लाह ने भी इस हमले के जवाब में इजरायल के भीतर हमले किए हैं। हिजबुल्लाह ने इजरायल के भीतर लगभग 50 रॉकेट छोड़े हैं। हिजबुल्लाह ने इजरायल के भीतर रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया है। हिजबुल्लाह और इजरायल के बीच लड़ाई के कारण बेरुत में हवाई सेवाएं भी बंद हो गई हैं। इससे पहले इजरायल ने पेजर हमले भी किए थे।
गौरतलब है कि 7 अक्टूबर, 2023 को इस्लामी आतंकी संगठन हमास ने इजरायल पर हमला कर दिया था। इस हमले में 1000 से अधिक लोग मारे गए थे। हिजबुल्लाह ने इस हमले का समर्थन किया था और लेबनान की तरफ से इजरायल को निशाना बनाया था। अब इजरायल हिजबुल्लाह पर कहर बरपा रहा है।