Sunday, September 8, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीय'हम नहीं, हमास कर रहा निर्दोष नागरिकों का नरसंहार': PM बेंजामिन नेतन्याहू ने कनाडा...

‘हम नहीं, हमास कर रहा निर्दोष नागरिकों का नरसंहार’: PM बेंजामिन नेतन्याहू ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को लताड़ा, बताया कौन काट रहा लोगों के सर

इजरायल अस्पताल को खाली करवा कर रोगियों को दूसरी सुरक्षित जगह भेजने और सभी सुविधाएँ उपलब्ध करवाने की पेशकश कर रहा है लेकिन हमास के आतंकी अस्पताल प्रबंधन को धमका रहे हैं। हमास के आतंकी इस अस्पताल को अपनी ढाल बना रहे हैं।

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मंच पर किरकिरी हुई है। इस बार इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने उनके झूठों की पोल ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर सबके सामने खोल दी है। पूरा मामला जस्टिन के एक बयान से जुड़ा हुआ है।

जस्टिन ट्रूडो ने कहा था, “मैं इजरायल की सरकार से अधिकाधिक संयम बरतने की अपील करता हूँ। दुनिया सोशल मीडिया और टीवी पर सब कुछ देख रही है। डॉक्टरों, पीड़ितों और अपने अभिभावकों को गँवाने वाले बच्चों की ज़ुबानियाँ सुन रही है।” उन्होंने कहा था कि बच्चों को मारा जाना बंद किया जाना चाहिए।

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने जस्टिन ट्रूडो द्वारा लगाए गए हत्या के आरोपों का जवाब ट्विटर के माध्यम से दिया। उन्होंने लिखा, “जस्टिन ट्रूडो, इजरायल नागरिकों को निशाना नहीं बना रहा बल्कि हमास के आतंकियों ने नागरिकों के सर काटे, उन्हें जलाया और उनका नरसंहार द्वितीय विश्वयुद्ध में यहूदियों के होलोकॉस्ट के बाद सबसे नृशंस तरीके से किया है।”

उन्होंने आगे लिखा, “जहाँ इजरायल साधारण नागरिकों को नुकसान से दूर रखने के प्रयास कर रहा है वहीं हमास उन्हें नुकसान पहुँचाने का पूरा प्रयास कर रहा है। इजरायल गाजा के नागरिकों को निकलने के सुरक्षित रास्ते देता है, गाजा उन्हें बन्दूक की नोक पर रोकता है। इजरायल नहीं बल्कि हमास को नागरिकों को मारने और उनको ढाल बनाने के दोहरे अपराध के लिए जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए।”

गौरतलब है कि इस समय इजरायल गाजा के भीतर अपनी सेना भेज कर आतंकियों का ढूँढ-ढूँढ कर सफाया कर रहा है। बड़ी संख्या में आतंकियों ने गाजा के अल शिफा अस्पताल के नीचे बनी सुरंगों में शरण ले रखी है। इस अस्पताल में बिजली और पानी की भी समस्या हो गई है।

इजरायल अस्पताल को खाली करवा कर रोगियों को दूसरी सुरक्षित जगह भेजने और सभी सुविधाएँ उपलब्ध करवाने की पेशकश कर रहा है लेकिन हमास के आतंकी अस्पताल प्रबंधन को धमका रहे हैं। हमास के आतंकी इस अस्पताल को अपनी ढाल बना रहे हैं।

गौरतलब है कि इस्लामी आतंकी संगठन हमास ने इजरायल पर 7 अक्टूबर को हमला करके 1200 लोगों को मार दिया था और बड़ी संख्या में लोगों को बंधक बना लिया था। तब से ही इजरायल लगातार गाजा के भीतर हवाई हमले कर रहा है और अब उसने अपनी सेना भी गाजा के भीतर भेज दी है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

ग्रामीण और रिश्तेदार कहते थे – अनाथालय में छोड़ आओ; आज उसी लड़की ने माँ-बाप की बेची हुई जमीन वापस खरीद कर लौटाई, पेरिस...

दीप्ति की प्रतिभा का पता कोच एन. रमेश को तब चला जब वह 15 वर्ष की थीं और उसके बाद से उन्होंने लगातार खुद को बेहतर ही किया है।

शेख हसीना का घर अब बनेगा ‘जुलाई क्रांति’ का स्मारक: उपद्रव के संग्रहण में क्या ब्रा-ब्लाउज लहराने वाली तस्वीरें भी लगेंगी?

यूनुस की अगुवाई में 5 सितंबर 2024 को सलाहकार परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इसे "जुलाई क्रांति स्मारक संग्रहालय" के रूप में परिवर्तित किया जाएगा।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -