इजरायल ने लेबनान के भीतर हिजबुल्लाह से जुड़े आतंकियों के पेजर और बाकी डिवाइस उड़ाने के बाद अब सीधा हमला बोला है। इजरायल ने लेबनान के भीतर हवाई हमले किए हैं और हिजबुल्लाह के हजारों रॉकेट तबाह कर दिए हैं। तिलमिलाए हिजबुल्लाह ने बदला लेने की बात कही है।
इजरायल ने गुरुवार (19 सितम्बर, 2024) को दक्षिणी लेबनान में यह हमले किए। इजरायल ने इस इलाके में हमले के लिए तैयार रखे गए हिजबुल्लाह के रॉकेट लॉन्चर को निशाना बनाया। इजरायल के इस हमले में हिजबुल्लाह के कम से कम 1000 रॉकेट तबाह हो गए।
हिजबुल्लाह पर हुए इस हमले ने उसकी इजरायल को निशाना बनाने की ताकत पर काफी असर डाला है। इजरायल ने जिन रॉकेट को निशाना बनाया है, उनको हिजबुल्लाह ने इजरायल पर हमले के लिए एकदम तैयार रखा था। हिजबुल्लाह किसी भी समय उनको इजरायल के भीतर लॉन्च करने वाला था।
इजरायल ने यह कारनामा मात्र 20 मिनट में कर दिया। स्थानीय मीडिया ने बताया है कि 7 अक्टूबर, 2023 को हमास और इजरायल के बीच चालू हुए युद्ध के बाद यह हिजबुल्लाह पर सबसे बड़ा हमला है। हिजबुल्लाह, हमास के समर्थन में लेबनान की तरफ से इजरायल पर रॉकेट छोड़ता रहा है।
हिजबुल्लाह पर हमले के बारे में इजरायली सेना ने बताया, “IDF वर्तमान में लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमला कर रही है ताकि उसकि आतंकी क्षमताओं और इन्फ्रास्ट्रक्चर को कम किया जा सके। दशकों से, हिज़्बुल्लाह ने घरों में हथियार छुपाए हैं, उनके नीचे सुरंगें खोदी हैं और आम जनता को ढाल के रूप में इस्तेमाल किया है, इससे दक्षिणी लेबनान युद्ध के मैदान में बदल गया है। IDF इजरायल में सुरक्षा लाने के लिए काम कर रही है ताकि लोगों को उनके घरों में वापस लौटने में सक्षम बनाया जा सके।”
With the direction of IDF intelligence, the IAF struck approximately 30 Hezbollah launchers and terrorist infrastructure sites, containing approximately 150 launcher barrels that were ready to fire projectiles toward Israeli territory.
— Israel Defense Forces (@IDF) September 19, 2024
Additionally, the IDF struck Hezbollah… https://t.co/uqezvGXdZh
इजरायली सेना ने हिजबुल्लाह के रॉकेट तबाह करने के अलावा कई इमारतों पर भी हमला कर उन्हें तबाह कर दिया। यह हिजबुल्लाह के ठिकाने थे। हिजबुल्लाह को इससे बड़ा नुकसान पहुँचा है। इजरायल के यह हमले ऐसे समय में सामने आए हैं लेबनान के भीतर जगह-जगह हजारों धमाके हो रहे हैं।