Monday, December 23, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयइजराइली एयर स्ट्राइक में 42 मरे, गाजा शहर के तीन बिल्डिंग खाक: अघोषित युद्ध...

इजराइली एयर स्ट्राइक में 42 मरे, गाजा शहर के तीन बिल्डिंग खाक: अघोषित युद्ध के सातवें दिन हमास चीफ के घर पर बरसे बम

गाजा शहर में की गई इजरायली एयर स्ट्राइक में तीन इमारतें तबाह हुईं और लगभग 42 लोग मारे गए। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल और फिलिस्तीन के बीच लड़ाई चलती रहेगी। वहीं गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया है कि मारे गए लोगों में 16 महिलाएँ और 10 बच्चे हैं।

इजराइल और फिलीस्तीन के बीच खूनी संघर्ष अभी भी जारी है। इजराइल ने सातवें दिन रविवार (16 मई 2021) को गाजा पट्टी में हमास प्रमुख के घर पर बम बरसाए। वहीं, इस्लामी समूह ने भी तेल अवीव पर जमकर रॉकेट बैराज दागे। दोनों तरफ से भीषण बमबाजी की गई। शाम होते-होते गाजा शहर पर भी इजरायल द्वारा एयर स्ट्राइक किया गया जिसमें कई सिविलियन के मारे जाने की भी भी खबर है।

रविवार शाम को गाजा शहर में की गई इजरायली एयर स्ट्राइक में तीन इमारतें तबाह हुईं और लगभग 42 लोग मारे गए। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल और फिलिस्तीन के बीच लड़ाई चलती रहेगी। वहीं गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया है कि मारे गए लोगों में 16 महिलाएँ और 10 बच्चे हैं।

बता दें कि आज ही इजराइल पर गाजा से हो रही रॉकेट फायरिंग की भारत ने UN में की निंदा! संयुक्त राष्ट्र में भारत के प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने कहा, “गाजा से इजरायल में नागरिक आबादी को लक्षित कर अंधाधुंध रॉकेट फायरिंग की जा रही है, जिसकी हम निंदा करते हैं।”

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजराइल ने आज येहाया अल-सिनवार के घर पर हमला किया, जो कि 2017 से हमास के राजनीतिक और सैन्य विभाग के प्रमुख है। हालाँकि, अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि हमले के वक्त हमास प्रमुख वहाँ मौजूद था या नहीं। वहीं, स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि इजराइल की ओर से किए गए एयर स्ट्राइक्स में कम से कम 3 फिलीस्तीनी मारे गए हैं और कई घायल हैं।

बताया जा रहा है कि इजराइल में रॉकेट हमलों को लेकर बजते सायरन के बीच लोग बम शेल्टर्स में भागते नजर आए। तेल अवीव और इसके आसपास में भागते हुए करीब 10 लोग घायल हुए हैं।

मालूम हो कि सोमवार 10 मई 2021 से शुरू हुए इजराइल हमले में अब तक गाजा में कम से कम 148 लोग मारे जा चुके हैं। इनमें 41 बच्चे भी शामिल हैं। वहीं, इजरायल ने भी अपने यहाँ 10 नागरिकों की मौत की जानकारी दी है, जिसमें 2 बच्चे शामिल हैं।

कई सालों में यह सबसे भीषण संघर्ष है

अमेरिका, संयुक्त राष्ट्र और इजिप्ट के दूत दोनों पड़ोसी देशों में शांति कायम करने के लिए कोशिश में जुटे हैं, लेकिन अभी तक कोई प्रगति नहीं हुई है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में आज इस अशांति को लेकर बैठक हुई है। इजराइल और फिलीस्तीन के बीच कई सालों में यह सबसे भीषण संघर्ष है। दरअसल, इजराइल और हमास दोनों की ओर से लगातार हमले जारी हैं। उन्होंने कहा है कि वे देश में शांति बहाल करने के लिए इसे कुछ दिन और जारी रखेंगे।

गौरतलब है कि इजराइली डिफेंस फोर्स (IDF) ने शनिवार (मई 15, 2021) शाम एयरस्ट्राइक कर उस 12 मंजिला अपार्टमेंट (गाजा टावर) को तबाह कर दिया था, जहाँ अमेरिकी मीडिया एसोसिएट प्रेस (AP) और कतर के मीडिया हाउस अल जजीरा सहित कई समाचार समूहों के ऑफिस थे।

हमले से पहले IDF ने एक अनाउंसमेंट किया था। इसमें लोगों से अपने घर खाली करने के लिए कहा गया। ठीक एक घंटे बाद इजराइल के फाइटर प्लेन ने बमबारी शुरू कर दी और कुछ ही सेकेंड में 12 मंजिला बिल्डिंग तबाह हो गई।

इजराइल डिफेंस फोर्स ने ट्विटर के माध्यम से जानकारी दी कि क्यों उस इमारत को निशान बनाया गया, जहाँ अल-जजीरा समेत अन्य मीडिया समूहों के कार्यालय थे। इजराइल डिफेंस फोर्स (@IDF) ने ट्वीट करके बताया कि हमास गाजा की ऊँची इमारतों का उपयोग इजरायल के खिलाफ संचार साधने, कमांड-कंट्रोल, हमले की प्लानिंग और खुफिया सूचनाओं को इकट्ठा करने के लिए कर रहा है और जब हमास इन इमारतों को सैन्य उपयोग में ले रहा है तो ये इमारतें निश्चित तौर पर सैन्य लक्ष्य भी बन जाती हैं।

वहीं, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अल जज़ीरा और अन्य मीडिया आउटलेट्स वाले गाजा की ऊँची इमारत के मालिक का कहना था कि उन्हें इजराइल की सेना से एक कॉल आया था, जिसमें उन्हें चेतावनी दी गई थी कि उनकी इमारत को हवाई हमले से निशाना बनाया जाएगा।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -