भारत सरकार ने फलाँ तारीख को फ्लाइट्स क्यों नहीं बंद की? मोदी तब क्या कर रहे थे, तब चीन में कोरोना आया? लॉकडाउन पहले क्यों नहीं हुआ? ऐसे कई सवाल हैं जो लिबरलों के मुँह पर ही रहते हैं। वो सहूलियत के हिसाब से इसके उलट सवाल भी पूछ सकते हैं। लेकिन, क्रिकेटर केविन पीटरसन के अनुभव को आप जानेंगे तो आपको पता चलेगा कि भारत में कैसे तैयारियाँ काफ़ी पहले शुरू कर दी गई थी। इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर ने कहा है कि भारत में यूके के मुकाबले बेहतर तैयारियाँ थीं।
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात करते हुए पीटरसन ने कहा कि जब वो यूके में थे, तब न तो वहाँ सीमा पर किसी भी प्रकार की चेकिंग या मेडिकल टेस्टिंग हो रही थी और न ही कोई पाबन्दी लगाईं जा रही थी। उन्होंने बताया कि वो एक वाइल्ड डाक्यूमेंट्री की शूटिंग के लिए भारत आए थे। जैसे ही वो दिल्ली पहुँचे, उनका तापमान चेक किया गया। दिल्ली में एक होटल में चेक-इन करने से पहले मेडिकल टेस्टिंग वगैरह की गई।
पीटरसन ने जानकारी देते हुए बताया कि जब वो भारत पहुँचे, तब उन्हें पता चला कि यहाँ जो व्यवस्था थी, वो सब यूके में एकदम नहीं हो रहा था। ये बात 2 मार्च की ही है, जब भारत में लॉकडाउन का भी ऐलान नहीं हुआ था और कई देश कोरोना से अछूते थे। उन्होंने बताया कि उनके देश यूके में हालत बहुत ही ख़राब है और आँकड़े लगातार तेज़ी से बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि ग्राफ का कर्व एकदम ऊपर ही ओर उठता जा रहा है। पीटरसन का ये वीडियो पुराना है लेकिन अब इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है, जब पीएम मोदी ने लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने का निर्णय लिया है।
वहीं विराट कोहली ने भी संभवतः तबलीगी जमात की ओर इशारा करते हुए कहा कि अगर कुछ लोगों को छोड़ दें तो कोरोना से निपटने में भारत ने अच्छे तरीके से एक्शन लिया है। कोहली ने कहा कि कुछ ऐसे लोग हैं, जो सरकार के दिशानिर्देशों और क़ानून का सम्मान नहीं करते, जिनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, उन सबके अलावा भारत में स्थिति काफ़ी हद तक बहुत ठीक है।
“My temperature was checked and everything was checked before going hotel in delhi…whereas no one is checking in uk,here they are doing nothing”- Kevin Pietersen
— Aman raghuwanshi (@amanraj208) April 14, 2020
For those saying indian gov did nothing earlier..kp came to india on 2nd march and everything was being checked✌🏻 pic.twitter.com/1kfWZOCUoM
हाल ही में पीटरसन ने ब्रह्मपुत्र नदी के तटवर्ती इलाक़ों से लेकर नॉथ-ईस्ट के जंगलों तक का भ्रमण किया था और भारत के लोगों की ख़ूब प्रशंसा की थी। केविन पीटरसन ने माना था कि भारत के लोग जानवरों से काफ़ी प्यार करते हैं और उनकी ख़ूब देखभाल करते हैं। उन्होंने लिखा था कि वो जितना भी भारत भ्रमण करते हैं, जानवरों की देखभाल को लेकर यहॉं के लोगों के समर्पण से उतना ही अभिभूत हो जाते हैं। उन्होंने लिखा था कि भारत को ऐसे लोगों पर गर्व होना चाहिए, जो निःस्वार्थ भाव से अपने काम में लगे हुए हैं।