कनाडा में खालिस्तानियों ने एक बार फिर एक मंदिर को निशाना बनाया है। खबर है कि कनाडा के सरे शहर में स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर के बाहर खालिस्तानियों ने श्रद्धालुओं को परेशान किया और जमकर बवाल मचाया। हालाँकि जब हिंदू उनका विरोध करने आगे आए तो वो लोग भाग गए।
यह घटना 26 नवम्बर (स्थानीय समय) 2023 की है। खालिस्तानियों के हंगामे और श्रद्धालुओं को परेशान करने की खबर पर हिंदू मंदिर के बाहर इकट्ठा हो गए और खालिस्तानियों का विरोध किया। हिंदुओं ने हाथों में भगवा झंडे ले रखे थे। इन लोगों ने यहाँ साथ में तिरंगा भी लहराया और देशभक्ति वाले गीत चलाए।
The #khalistani thugs wanted to start a riot outside the Laxmi Narayan Mandir in Surrey BC to divide the community and flare up communal tensions. They ran away like wimps and cowards that they are after just a small group of Hindu and Sikh devotees gathered to counter their… pic.twitter.com/IKEbm2EgIw
— Rajesh Acharya 🇨🇦 (@ra101) November 27, 2023
खालिस्तानियों की बेइज्जती करने के लिए भीड़ ने नारे भी लगाए। इसी घटना के वायरल वीडियो में खालिस्तानियों को गालियाँ भी पड़ती दिख रही हैं। एक वीडियो में भीड़ नारे लगाते हुए दिखती है,”नीम का पत्ता कड़वा है, खालिस्तानी @&वा है।”
Part 2/n pic.twitter.com/gj6v4PGZp7
— Rajesh Acharya 🇨🇦 (@ra101) November 27, 2023
इस घटना के बाद पुलिस ने कुछ खालिस्तानियों को हिरासत में लिया लेकिन मंदिर प्रशासन अभी भी चिंता में है। मंदिर प्रशासन का कहना है कि वह दोबारा भक्तों को परेशान करने आ सकते हैं ऐसे में समस्या होगी। मंदिर पर हमला करने वाले खालिस्तानी हिंसक भी थे।
जब एक श्रद्धालु ने पुलिस की हिरासत में खालिस्तानी के चेहरे पर से मास्क हटाने को कहा तो वह हिंसक हो गया। उसने पुलिस के सामने ही हिंदुओं पर हमला करने की कोशिश की। मंदिर के एक व्यक्ति ने बताया कि खालिस्तानी लगातार मंदिर के बाहर आकर विरोध करते हैं। इसलिए वह वहाँ अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।
Masked Khalistani terrorists are attacking the temple.
— Journalist V (@OnTheNewsBeat) November 26, 2023
The cops have detained some of them https://t.co/c4shUik51j pic.twitter.com/M4es2XbpL7
इससे पहले भी कनाडा में मंदिरों पर हमले और हंगामा हो चुका है। हाल ही में कनाडा के मिसीसागा में काली बाड़ी मंदिर के बाहर भी खालिस्तानियों ने हंगामा किया था। यह खालिस्तानी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे।
सितम्बर 2023 में भी सरे में एक मंदिर में तोड़फोड़ हुई थी। फरवरी 2023 में मिसीसागा में राम मंदिर पर खालिस्तानी भारत विरोधी पेंटिंग बना कर गए थे। सितम्बर 2022 में भी टोरंटो में स्वामीनारायण मंदिर पर हमला हुआ था।
गौरतलब है कि भारत और कनाडा के रिश्ते बीते कुछ महीनों से काफी खराब हैं। कनाडा ने भारत पर खालिस्तानी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या करवाने का आरोप लगाया है। भारत ने इन आरोपों से मना करते हुए कनाडा को कड़ी फटकार लगाई है। भारत ने कनाडा को अपराधियों को शरण देने वाला बताया है।