G20 समिट में शामिल होने आए मेहमानों के सम्मान में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू डिनर होस्ट कर रही हैं। इसके मेन्यू में सभी शाकाहारी व्यंजन शामिल किए गए हैं। मेन्यू भारतीय परंपरा, रीति-रिवाज और देश की विविधता को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है।
Prime Minister of Japan Fumio Kishida and his wife Yuko Kishida arrive at Bharat Mandapam for the G20 Received by President Droupadi Murmu and PM @narendramodi #G20 #G20India2023 #G20India pic.twitter.com/c89KtmopyZ
— PIB India (@PIB_India) September 9, 2023
भारत मंडपम के लेवल-3 में आयोजित इस डिनर में शामिल होने आए मेहमानों का स्वागत नालंदा यूनिवर्सिटी के बैकग्राउंड के सामने हुआ। डिनर में दुनियाभर के राष्ट्राध्यक्षों, डेलीगेट्स, भारत के प्रधानमंत्री, उपराष्ट्रपति, सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्रीय और राज्य मंत्री समेत करीब 170 लोगों को आमंत्रित किया गया है। साथ ही उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, व पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भी बुलावा भेजा गया है।
इस डिनर के मेन्यू में शुरुआती भोजन यानी स्टारर के तौर पर, पात्रम ‘ताजी हवा का झोंका’ में दही के गोले और भारतीय मसालेदार चटनी से सजे कंगनी श्रीअन्न (मिलेट) लीफ क्रिस्प (दूध, गेहूँ और मेवा युक्त) रखा गया है। वहीं, मुख्य भोजन यानि मेन कोर्स में वनवर्णम ‘मिट्टी के गुण’, ग्लेजड कॉरेस्ट मशरूम, कुटकी श्रीअन्न (मिलेट) क्रिस्प और करी पत्ते के साथ तैयार केरल काल चावल के साथ परोसे गए कटहल गैलेट (दूध और गेहूँ युक्त)।
वहीं रोटी में मुंबई का पाव कलौंजी के स्वाद वाले मुलायम बन (दूध और गेहूँ युक्त)। इसके अलावा, दूसरी रोटी में बाकरखानी इलायची के स्वाद वाली मीठी रोटी रखी गई है। मिष्ठान यानी मीठे में, मधुरिमा ‘स्वर्ण कलश’ इलायची की खुशबू वाला साँवा का हलवा, अंजीर-आडू मुरब्बा और अंबेमोहर राइस क्रिस्प्स (दूध और श्रीअन्न, गेहूँ और मेवा युक्त) है। पेय पदार्थ यानि कि पीने के लिए कश्मीरी कहवा, फिल्टर कॉफी और दार्जलिंग चाय रखी गई है। खाने-पीने यानि डिनर के बाद मेहमानों के लिए पान के स्वाद वाली चॉकलेट की पत्तियाँ रखी गईं हैं।