Sunday, December 22, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयइस्लाम में समलैंगिकता हराम, फिर भी मालदीव के मुस्लिम सांसदों-बड़े नेताओं ने बनाए समलैंगिक...

इस्लाम में समलैंगिकता हराम, फिर भी मालदीव के मुस्लिम सांसदों-बड़े नेताओं ने बनाए समलैंगिक रिश्ते: Video लीक होने के बाद बवाल

मालदीव पुलिस ने इन तस्वीरों और वीडियो को लीक करने वाले संदिग्ध की पहचान कर ली है। सहायक पुलिस आयुक्त मोहम्मद रियाज ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में न्यूड वीडियो लीक करने वाले संदिग्धों की पहचान करने का दावा किया है।

मुस्लिम देश मालदीव (Maldives) इन दिनों न्यूड वीडियो और तस्वीरें लीक होने की वजह से विवादों में है। खास बात यह है कि समलैंगिकता को अपराध मानने वाले इस्लामिक देश में स्थानीय लोगों के साथ कई सांसदों और उनके रिश्तेदारों को भी इनमें समलैंगिक रिश्ते बनाते हुए दिखाया गया है। एक लीक वीडियो में मालदीव की संसद के अध्यक्ष मोहम्मद नशीद के भाई, वकील अहमद नज़ीम अब्दुल सत्तार को एक प्रवासी के साथ समलैंगिक सेक्स करते हुए दिखाया गया है। वहीं एक तस्वीर में दक्षिण-हेनवीरू के सांसद हुसैन शहीम, एक महिला और पुरुष के बीच आपत्तिजनक अवस्था में सोते हुए दिखाई दे रहे हैं। 

आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक, मालदीव पुलिस ने इन तस्वीरों और वीडियो को लीक करने वाले संदिग्ध की पहचान कर ली है। सहायक पुलिस आयुक्त मोहम्मद रियाज ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में न्यूड वीडियो लीक करने वाले संदिग्धों की पहचान करने का दावा किया है। रियाज ने मीडिया से कहा, “हमें मामले से जुड़े कुछ संदिग्धों की जानकारी मिली है। हम फिलहाल और जानकारी के लिए जाँच कर रहे हैं।”

वहीं, मालदीव की मीडिया की मुताबिक, होराफुशी से सांसद अहमद सलीम साल्ले (Hoarafushi MP Ahmed Saleem) ने इन आरोपों से इनकार किया है। उन्होंने कहा, “मैंने किसी अन्य व्यक्ति के साथ संबंध नहीं बनाया और ना ही कभी इस्लामी शरिया और मालदीव के कानूनों के विरुद्ध जाकर कोई कार्य किया है।”

उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो के लीक होने के बाद 26 जून को पुलिस आयुक्त मोहम्मद हमीद को लिखे एक पत्र में अपना बयान दिया था। लीक वीडियो में कथित तौर पर रज्जी टीवी के पूर्व रिपोर्टर अब्दुल्ला नसीर इब्राहिम को एक अन्य पुरुष के साथ ओरल सेक्स करते हुए दिखाया गया है। वहीं, इस वीडियो लीक होने के कुछ ही समय बाद होराफुशी से सांसद अहमद सलीम सल्ले पर आरोप लगाया गया कि वह वीडियो में दिखाई दे रहे दूसरे पुरुष हैं।

पत्र में साल्ले ने यह भी कहा कि था वह एक सांसद हैं उनकी गरिमा का ध्यान रखा जाए। उन्होंने पुलिस से उन रिपोर्टों की गहनता से जाँच करने के लिए कहा है, जिन्होंने उन पर इस्लाम में हराम कृत्य में शामिल होने का आरोप लगाया है। सांसद साल्ले ने गुरुवार (30 जून 2022) को सन चैनल को बताया कि उन्होंने आज Dhiyares मीडिया हाउस के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है, जिसने 25 जून को अपनी वेबसाइट पर उनकी छवि धूमिल करने के लिए एक लेख छापा था। सांसद ने उन्हें बदनाम करने और उनकी छवि को नुकसान पहुँचाने के लिए 10 मिलियन एमवीआर (51528238.81 रुपए) से अधिक के मुआवजे की माँग की है।

बता दें कि मालदीव इस्लामिक नियमों का कड़ाई से पालन करता है। इसके तहत समलैंगिकता को अपराध की श्रेणी मे रखा गया है। इस्लामिक देश में समलैंगिक रिश्ते बनाने का दोषी पाए जाने पर सजा का प्रावधान है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -