अमेरिका के इंडियानापोलिस शहर में एक हथियारबंद हमलावर ने फेड एक्स कंपनी के वेयर हाउस में अंधाधुंध गोलीबारी की। इस हमले में 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हुए। इस हमले के बाद हमलावर ने आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन बताया जा रहा है कि वह जीवित बच गया।
IMPD says 8 people have died and multiple others were injured in the mass shooting at the FedEx facility in Indy. pic.twitter.com/CwVCqEhmyn
— WRTV Indianapolis (@wrtv) April 16, 2021
गुरुवार देर रात 11 बजे इस वारदात के बारे में इंडियानापोलिस मेट्रोपोलिटन पुलिस की प्रवक्ता जेनी कुक ने बताया कि ये घटना एयरपोर्ट के पास मिराबेल रोड 8951 पर स्थित फेड एक्स कंपनी के वेयर हाउस में हुई। इसके बाद नाराज लोगों ने प्रदर्शन भी किया।
पत्रकार मैथ्यू कीस के मुताबिक, इस हमले में 60 लोग घायल हुए, जिनमें 20 को गोली लगने से चोट आई। पुलिस सूत्रों ने कहा कि करीब 10 लोगों की हालत नाजुक है और 20 लोग गंभीर हैं। इसके अलावा करीब 30 लोग अन्य घायल हुए हैं। मैथ्यू कीस के अनुसार हमलावर ने नरसंहार के बाद खुद को भी कई गोलियाँ मार ली थी।
#BREAKING: Mass casualty situation declared at Federal Express processing facility in Indianapolis after multiple people reported shot [WISH-TV] https://t.co/XtbjhsrgYd
— Matthew Keys (@MatthewKeysLive) April 16, 2021
उल्लेखनीय है कि मामले की जानकारी देते हुए इंडियानापोलिस के पुलिस प्रवक्ता जेन कुक ने हताहतों की संख्या नहीं बताई, लेकिन उन्होंने यह जरूर बताया कि गोली से लोग घायल अवश्य हुए हैं। वहाँ पहुँचे अधिकारी ने कहा कि शुरुआती जानकारी के मुताबिक हमलावर ने खुद को खत्म कर लिया और फिलहाल लोगों के लिए किसी तरह का खतरा नहीं है। हमलावर की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। मामले की छानबीन की जा रही है।
FedEx released the following statement after several people were shot at a facility in #Indianapolis. https://t.co/f686lYSNal pic.twitter.com/bjmtw2byDk
— Andrew Smith (@AndrewSmithNews) April 16, 2021
फेड एक्स ने कहा- सुरक्षा ही हमारी प्राथमिकता
घटना के बाद फेड एक्स कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा, “हम इंडियानापोलिस हवाई अड्डे के पास हमारे फेड एक्स वेयर हाउस में हुई गोलीबारी की घटना से अवगत हैं। सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है, हताहत लोगों के साथ हमारी संवेदनाएँ हैं। हम अधिक जानकारी जुटाने की कोशिश कर रहे हैं और पत्रकारों की सहायता कर रहे हैं। ”
#Indianapolis FedEx Shooting – Eye witness interviews.
— John Curtis (@Johnmcurtis) April 16, 2021
Timothy Boillat and Jeremiah Miller
🎥: @IndyFirstAlert pic.twitter.com/eT9bYZBtaY
चश्मदीदों ने बयाँ की नरसंहार की कहानी
वारदात के दौरान वहाँ मौजूद टिमोथी बोलेट और उनके दोस्त जेरेमिया मिलर इस घटना के चश्मदीद हैं। ये दोनों फेड एक्स के वेयर हाउस में ही कार्य करते हैं। उस नरसंहार को याद करते हुए जेरेमिया ने बताया, “उस दौरान हम सभी स्मोक लाउंज में बैठकर खा रहे थे। तभी हमने दो गन शॉट्स सुने। हमें लगा यह एक कार है। हमने नजरअंदाज कर दिया। हमने तब तीन शॉट सुने और सोचने लगे कि यह एक इंजन की समस्या थी। फिर, हमने लगभग 6-10 शॉट सुने। ”
उन्होंने कहा, “मैं खड़ा हुआ और खिड़की की तरफ गया तो देखा कि एक आदमी ने सब-मशीन गन / स्वचालित राइफल से खुले में गोलीबारी शुरू कर दी है। मैं तुरंत नीचे झुका और डर गया। मेरे दोस्त की माँ आईं और उन्होंने हमें कार में बैठने को कहा। हम वर्तमान में अपने सहकर्मियों को काम पर नहीं जाने के लिए कह रहे हैं और उन्हें इस घटना के बारे में बता रहे हैं। ”
परमिंदर सिंह नाम के एक अन्य व्यक्ति ने बताया कि उनकी भतीजी उस दौरान कार की ड्राइवर सीट पर थी, जिस वक्त ये फायरिंग हुई। परमिंदर कहते हैं, ” मेरी भतीजी हमलावर को नहीं जानती थी। उसके बाएँ हाथ में गोली लगी थी और उसे अस्पताल ले जाया गया।” सिंह ने कहा कि फिलहाल, उनकी भतीजी अस्पताल में है और स्वस्थ है।
अमेरिका में 17 दिन में फायरिंग की दूसरी घटना
अमेरिका में बीते 17 दिन में फायरिंग की यह दूसरी घटना है। इससे पहले 31 मार्च को दक्षिणी कैलिफोर्निया में हुई गोलीबारी में 4 की मौत हो गई थी। इसमें एक बच्चा भी शामिल था। उससे पहले 22 मार्च को बाउल्डर में सुपर मार्केट में अंधाधुंध फायरिंग में भी 10 लोगों की मौत हो गई थी।