T20 विश्व कप में भारत का पहला ही मैच पाकिस्तान से हुआ, जिसमें उसे 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी। पाकिस्तान के मंत्रियों ने इसे इस्लाम की जीत तक बता दिया। भारत के विभिन्न मुस्लिम बहुल इलाकों में पटाखे छोड़े गए। पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने ‘कुफ्र टूटने’ की बात कही। लेकिन, क्या आपको पता है कि पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान मैच के दौरान ही नमाज पढ़ने लगे थे?
मैच में जब ब्रेक हुआ था तो जब बाकी खिलाड़ी ड्रिंक्स में व्यस्त थे, तब मोहम्मद रिजवान जमीन पर बैठ कर नमाज पढ़ रहे थे। इसका वीडियो भी सामने आया है, जब वो बैट और हेलमेट को किनारे रख कर नमाज पढ़ते दिख रहे हैं। पाकिस्तान में इस वीडियो को खूब शेयर किया जा रहा है और कहा जा रहा है कि नमाज पढ़ने से ही सफलता मिलती है। वहाँ के नागरिक मोहम्मद रिजवान की तारीफ़ करते हुए कह रहे हैं कि वो नमाज किसी भी स्थिति में नहीं छोड़ते।
Beshak Namaz is the key of Success
— Abaid Ur Rehman (@Abaid_867) October 25, 2021
M.Rizwan praying NamaZ during Drink Break ❤️❤️❤️❤️#PakVsInd #Pak_vs_India #PAKvIND #Pakistan #PakistanZindabad #rizwan #T20WorldCup #MaukaMauka #AkshayKumar #PreityZinta #UrvashiRautela pic.twitter.com/DLfeYtWzUr
बता दें कि मोहम्मद रिजवान ने इस मैच में 55 गेंदों पर 79 रनों की पारी खेली थी, जिसमें उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के जड़े। उनका स्ट्राइक रेट 143 से भी अधिक रहा। अब पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज वकार यूनुस ने भी मोहम्मद रिजवान द्वारा नमाज पढ़े जाने पर टिप्पणी की है। उन्होंने कहा, “सबसे अच्छी बात मोहम्मद रिजवान ने की। माशाल्लाह! उन्होंने ग्राउंड में हिन्दुओं के बीच खड़े होकर नमाज पढ़ी।”
“Rizwan offered Namaz during #INDvPAK match in middle of Hindus was most satisfying thing Mashallah, even more than his batting”
— Pakistan Untold (@pakistan_untold) October 26, 2021
– Waqar Younis & Shoaib Akhtar discusspic.twitter.com/ELTVJSTqh4
वकार यूनुस ने कहा कि ये उनके लिए ‘बहुत ही ज्यादा स्पेशल’ था। एक टीवी चैनल ‘ARY News’ पर भारत-पाकिस्तान मैच के परिणाम के बाद हो रही चर्चा में उन्होंने ये बात कही। जब वकार यूनुस ये कह रहे थे, तब एक अन्य पाकिस्तानी पूर्व तेज़ गेंदबाज शोएब अख्तर भी उस डिबेट में मौजूद थे और वो इस बात पर मुस्करा रहे थे। नीचे जो यूट्यूब वीडियो है, उसमें 18 मिनट के बाद आप ये बातचीत सुन सकते हैं।
बता दें कि फिल्म ‘पीके’ को पाकिस्तान में रिलीज करने के लिए आमिर खान ने ARY के साथ ही करार किया था और इस फिल्म को वहाँ हिन्दू देवी-देवताओं के मजाक के रूप में प्रचारित किया गया था।