Monday, December 23, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीय'उनसे ज़ंग लड़ो, ताकि अल्लाह तुम्हारे हाथों उन्हें दंड दे': इजरायल के मस्जिदों में...

‘उनसे ज़ंग लड़ो, ताकि अल्लाह तुम्हारे हाथों उन्हें दंड दे’: इजरायल के मस्जिदों में लाउडस्पीकर से ‘जिहाद’ का ऐलान, घरों में घुसे आतंकी

इजरायल के शुआफ़ात शरणार्थी शिविर के मस्जिदों ने कुरान की एक आयत का पाठ किया जिसमें कहा गया, “अल्लाह आपके हाथों से उनके हत्यारों को दंडित करेगा; उनसे युद्ध करो ताकि अल्लाह तुम्हारे हाथों से उन्हें दण्ड दे।”

हमास ने आज तड़के जैसे ही गाजा पट्टी से इज़राइल पर बड़ा हमला किया, यरूशलेम में कुछ मस्जिदों ने इज़राइल में मुस्लिमों को जिहाद के लिए लड़ने के लिए उकसाना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में मस्जिदों की मीनारों पर लगे लाउडस्पीकरों का इस्तेमाल मुस्लिमों को रक्षा बलों के खिलाफ लड़ने के लिए एकजुट करने के लिए किया जा रहा है।

कथित तौर पर यरूशलेम नगर पालिका के अंदर शुआफ़ात शरणार्थी शिविर की मस्जिदें अपने लाउडस्पीकरों का उपयोग करके इज़राइल के मुस्लिमों को हमास के आतंकवादियों के साथ मिलकर इज़राइलियों पर हमला करने के लिए उकसा रही थीं। मुस्लिमों और फिलिस्तीनियों को इजरायली रक्षा बलों और इजरायली सरकार के खिलाफ जिहाद में शामिल होने के लिए भड़काया जा रहा है।

रिपोर्ट के अनुसार, शुआफ़ात शरणार्थी शिविर इज़राइल का एकमात्र शरणार्थी शिविर है, जो यरूशलेम के उत्तर-पश्चिम में स्थित है। शिविर क्षेत्र की मस्जिदों ने कुरान की एक आयत का पाठ किया जिसमें कहा गया, “अल्लाह आपके हाथों से उनके हत्यारों को दंडित करेगा; उनसे युद्ध करो ताकि अल्लाह तुम्हारे हाथों से उन्हें दण्ड दे।”

टाइम्स ऑफ़ इजरायल के अनुसार, हमास आतंकवादी समूह ने वीडियो फुटेज  शेयर किया है जिसमें उसके सदस्यों ने आज सुबह गाजा पट्टी की सीमा पर एक सैन्य अड्डे पर हमले के दौरान कई इजरायली सैनिकों को पकड़ लिया है। कई अन्य क्लिपों में कथित तौर पर आतंकवादी समूह द्वारा इजरायली नागरिकों को बंधक बनाते हुए दिखाया गया है। वहीं एक वीडियो में बुलडोजर से सीमा पर लगाए गए घेराबंदी को तोड़ते हुए आतंकी अल्लाह हू अकबर के नारे लगा रहे हैं। 

हालाँकि, आईडीएफ ने अभी तक आरोपों पर टिप्पणी नहीं की है।

इससे पहले आज, हमास ने गाजा पट्टी से इजराइल पर हजारों रॉकेट दागे, जिससे कई नागरिक इलाके प्रभावित हुए। इन रॉकेटों की संख्या ने इज़राइल की आयरन डोम मिसाइल रक्षा प्रणाली को चकमा देने में कामयाब रहा। जबकि अधिकांश रॉकेटों को सिस्टम द्वारा रोक दिया गया था और उनमें से कई जो आयरन डोम को चकमा देने में सफल रहे, ने इज़राइल के अंदर आबादी पर को नुकसान पहुँचाया। इस हमले में अब तक 22 लोगों के मारे जाने और करीब 300 के घायल होने की खबर है। 

इसके साथ ही हमास के आतंकवादियों ने भी जमीन, समुद्र और हवा से इजराइल में घुसपैठ की और नागरिकों पर अंधाधुंध आतंकी हमले किए, जिसमें कई लोग मारे गए और घायल हो गए। हमास के आतंकवादी सीमावर्ती शहर स्देरोट और अन्य स्थानों पर इज़राइल रक्षा बल के सैनिकों के साथ भिड़ गए।

इज़राइल रक्षा बलों ने हा कि उसने इज़राइल पर हमास के आश्चर्यजनक हमले के जवाब में ऑपरेशन “आयरन स्वॉर्ड्स” शुरू किया है। इज़राइल ने भी युद्ध की स्थिति की घोषणा की है, जो दर्शाता है कि युद्ध कभी भी हो सकता है। वर्तमान में आईडीएफ के सैनिक कम से कम सात अलग-अलग स्थानों पर हमास के आतंकियों से लड़ रहे हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -