अल्पसंख्यकों के लिए नर्क कहे जाने वाले पाकिस्तान में इस कड़ी में एक और केस जुड़ गया है। पाकिस्तान के कराची में एक ईसाई लड़की के चेहरे पर तेजाब फेंके जाने की घटना सामने आई है। इस घटना का आरोप कामरान अल्ला बख्स नाम के मुस्लिम युवक पर लगा है। बुरी तरह से घायल पीड़िता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। तेज़ाब के हमले से लकड़ी के चेहरे को काफी नुकसान पहुँचा है। पुलिस ने केस दर्ज कर के कामरान को हिरासत में ले लिया है। आरोपित ने हमले की वजह पीड़िता से एकतरफा प्यार करना बताया है। घटना बुधवार (1 फरवरी, 2023) की बताई जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना कराची के फरेरे (Frere) पुलिस स्टेशन की है। पीड़िता का नाम सुनीता मसीह है जिनकी उम्र 19 साल है। सुनीता मासूम शाह कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहती है। आरोपित कामरान पीड़िता का पड़ोसी बताया जा रहा है। सुनीता के चाचा जॉन मसीह के मुताबिक, घटना के दिन 1 फरवरी को सुनीता अपने घर से कुछ काम से कराची के ही काला पुल इलाके में निकली थी। वह कैंट इलाके से बस पकड़ने ही वाली थी कि कामरान ने उसके चेहरे पर तेजाब फेंक दिया।
हमले के बाद कामरान मौके से भाग निकला। सुनीता को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि तेजाब के हमले से सुनीता का शरीर 20% जल चुका है। खुद सुनीता का कहना है कि कामरान के हमले के बाद उनके चेहरे, पैरों और आँखों में तेज जलन होने लगी थी और वो सड़क पर गिर कर छटपटाने लगी थी। कामरान पर आरोप है कि वह सुनीता मसीह से जबरन निकाह करना चाहता था। बताया जा रहा है कि कामरान सुनीता को ईसाई मत त्याग कर इस्लाम कबूलने का भी दबाव दे रहा था।
सुनीता के घर वालों का कहना है कि उन्होंने कई बार कामरान के परिवार वालों ने उसकी हरकतों की शिकायत की, लेकिन उनकी शिकायतों को अनसुना कर दिया गया। इस बीच कामरान बख्स के बार-बार दबाव डाले जाने पर सुनीता ने उसे साफ़ तौर पर बता दिया कि न तो वो ईसाई मत छोड़ेगी और न ही उस से निकाह करेगी। इस बीच सुनीता मसीह ने कामरान की हरकतों की शिकायत पुलिस से भी की थी लेकिन पुलिस ने कोई कदम नहीं उठाया। थक-हार कर सुनीता के रिश्तेदारों ने एक बार कामरान की पिटाई भी की लेकिन इस से भी उसकी हरकतों पर कोई फर्क नहीं पड़ा।
A #Christian girl, Suneeta Munawar has been sexually assaulted by Kamran, the culprit threw acid on a poor girl’s face in #Karachi, Sindh.
— Faraz Pervaiz (@FarazPervaiz3) February 7, 2023
Kamran #Allah Bakash, has been arrested by the police. pic.twitter.com/85J9I4mrvl
तेजाब से हुए हमले के बाद कामरान को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। कराची पुलिस के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर सगीर अहमद के मुताबिक कामरान पर PPC की धारा 336- B के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस ने कामरान का 2 दिनों का कस्टडी रिमांड भी लिया था। कामरान ने पुलिस के आगे सुनीता से एकतरफा प्यार की भी बात कबूली। हालाँकि सुनीता के चाचा जॉन के मुताबिक, महज 19 साल की उम्र में उनकी भतीजी का जीवन कामरान ने तबाह कर दिया।
उनका कहना है कि अगर कामरान को उसके किए की सजा मिल भी जाए तो क्या उनकी भतीजी का जीवन सामान्य हो पाएगा जिसका चेहरा विकृत कर दिया गया है।