प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के शाहजादा और वहाँ के सशस्त्र बलों के उप सर्वोच्च कमांडर शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नाहयान (Sheikh Mohamed bin Zayed al Nahyan) ने शुक्रवार (18 फरवरी 2022) को कई विषयों को लेकर आपस में की। दोनों देशों के बीच हुए भारत-यूएई वर्चुअल शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने यूईए में रहने वाले भारतीयों का कोविड के दौरान ख्याल रखने के लिए उनका धन्यवाद भी दिया। इस दौरान पीएम मोदी ने हाल ही में यूएई में हुए आतंकी हमलों की निंदा की। उन्होंने कहा कि भारत और यूएई आतंकवाद के विरुद्ध कंधे-से-कंधा मिलाकर खड़ा रहेंगे।
पीएम मोदी ने कहा, “हमारे संबंधों को मजबूत करने में आपकी व्यक्तिगत भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही है। कोविड महामारी के दौरान भी आपने जिस तरह यूएई के भारतीय समुदाय का ध्यान रखा है, उस के लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा।” प्रधानमंत्री ने यह विश्वास जताया कि अगले पाँच वर्षों में दोनों देशों के बीच व्यापार 60 बिलियन डॉलर से बढ़कर 100 बिलियन डॉलर (लगभग 7,458 अरब रुपए) हो जाएगा।
हमारे संबंधों को मजबूत करने में आपकी व्यक्तिगत भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही है।
— PMO India (@PMOIndia) February 18, 2022
कोविड महामारी के दौरान भी आपने जिस तरह U.A.E. के भारतीय समुदाय का ध्यान रखा है, उस के लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा: PM @narendramodi
इसके बाद केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में विभिन्न सेक्टरों में UAE द्वारा निवेश में रुचि दिखाने पर भी पीएम ने उनका स्वागत किया। सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी ने कहा, “जम्मू और कश्मीर के उप-राज्यपाल की संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा के बाद वहाँ की कई कंपनियों ने J&K में निवेश करने में रुचि दिखाई है। हम जम्मू-कश्मीर में लॉजिस्टिक्स, हेल्थकेयर, हॉस्पिटैलिटी सहित सभी क्षेत्रों में यूएई के निवेश का स्वागत करते हैं।”
पिछले महीने जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल की सफल U.A.E. यात्रा के बाद, कई अमिराती कंपनियों ने जम्मू-कश्मीर में निवेश करने में रूचि दिखाई है।
— PMO India (@PMOIndia) February 18, 2022
हम U.A.E. द्वारा जम्मू-कश्मीर में Logistics, healthcare, hospitality समेत सभी sectors में निवेश का स्वागत करते हैं: PM @narendramodi
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत और संयुक्त अरब अमीरात का रिश्ता बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने UAE की स्थापना की 50वीं वर्षगाँठ की शुभकामनाएँ दीं। पीएम मोदी ने कहा, “दोनों देशों के लिए यह साल बेहद अहम है। आप यूएई की स्थापना का 50वाँ वर्ष मनाएँगे और हम अपनी आजादी की 75वीं वर्षगाँठ मनाएँगे।”
During Covid crisis, you took care of Indian citizens in UAE. This year is of extreme importance for both countries. You will celebrate 50th year of the establishment of UAE & we start to celebrate the 75th anniversary of our freedom: PM Narendra Modi at India-UAE virtual summit pic.twitter.com/GQYdiamY3e
— ANI (@ANI) February 18, 2022
इसके पहले विदेश मंत्रालय ने कहा था कि बैठक में दोनों नेता द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा के साथ-साथ आपसी हितों से संबंधित क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विचारों-विमर्श करेंगे। दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों में एक महत्वपूर्ण पहल समग्र आर्थिक गठजोड़ समझौता (CEPA) है। इसकी बातचीत सितंबर 2021 में शुरू हुई थी। मंत्रालय ने यह भी बताया कि यह समझौता भारत-यूएई के आर्थिक एवं वाणिज्यिक संबंधों को और ऊँचाई पर ले जाएगा।
बता दें कि पिछले कुछ वर्षों में भारत और यूएई के आपसी संबंध बेहद मजबूत हुए हैं और सभी क्षेत्रों में सहयोग बढ़ा है। इतना ही नहीं, दोनों देशों ने सामरिक गठजोड़ भी किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने साल 2015, 2018 और 2019 में UAE की यात्रा की थी, शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नाहयान वर्ष 2016 और 2017 में भारत आए थे।