Sunday, November 17, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयपागल, मूर्ख, नस्लवादी, सूअर, मदरफ*#... ट्रंप को ओबामा ने दे रखे थे कई नाम,...

पागल, मूर्ख, नस्लवादी, सूअर, मदरफ*#… ट्रंप को ओबामा ने दे रखे थे कई नाम, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति की बातें किताब से जगजाहिर

किताब के मुताबिक मौजूदा अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन की पत्नी ने कमला हैरिस के लिए आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया था। अभी हैरिस उपराष्ट्रपति हैं।

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को उनके पूर्ववर्ती बराक ओबामा ने कई नाम दे रखे थे। मसलन, पागल, नस्लवादी, सेक्सिस्ट सूअर, मूर्ख आदमी, भ्रष्टाचारी मदरफ*#। एक किताब के हवाले से विदेशी मीडिया की रिपोर्टों में यह दावा किया गया है।

इस किताब का नाम है: Battle for the Soul: Inside the Democrats’ Campaigns to Defeat Trump। लेखक हैं एडवर्ड इसाक डोवर (Edward-Isaac Dovere)। डोवर अटलांटिक के स्टाफ राइटर हैं। यह किताब अगले सप्ताह बाजार में आएगी।

किताब में डोवर ने बताया है कि ट्रंप के लिए एक बार ओबामा ने कहा था, “मैंने नहीं सोचा था कि यह इतना बुरा होगा… मैंने नहीं सोचा था कि हमारे पास एक नस्लवादी, सेक्सिस्ट सूअर होगा… वह च*** पागल हो गया है।” रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि ट्रंप के लिए बराक ओबामा सार्वजनिक तौर पर कुछ नहीं बोलते। लेकिन पर्दे के पीछे वह अपनी स्पष्ट राय रखते थे। उन्होंने ट्रंप के लिए भी यह बातें गुस्से में कही थी।

रिपोर्ट के अनुसार ट्रंप को लेकर ओबामा की सोच जगजाहिर है। लेकिन शायद ही इससे पहले कभी इस पर खुल कर रिपोर्ट की गई गई हो। इसके मुताबिक शुरुआत में ओबामा ने राष्ट्रपति के रूप में ट्रंप की संभावना को प्राथमिकता दी थी। लेकिन 2017 से उनके विचार बदल गए और कई अन्य अमेरिकियों की तरह वे ट्रंप को पागल कहने लगे। सबसे हैरान करने वाली टिप्पणी उनकी ‘that corrupt motherf***er’ थी। ये शब्द उन्होंने तब कहे थे जब उन्हें पता चला कि ट्रम्प बिना किसी सहयोगी के पुतिन के साथ बात कर रहे हैं।

गार्जियन की रिपोर्ट में बताया गया है कि जोनाथन एलन और एमी पर्नेस की किताब  ‘Lucky: How Joe Biden Barely Won the Presidency’ की तरह डोवर ने भी अपनी किताब में ओबामा और बाइडन की रिलेशनशिप पर भी बात की है। इसमें कहा गया है कि दोनों के बीच संबंध सहज नहीं थे, क्योंकि वे 8 साल सत्ता में थे। 

एलन और पार्नेस की तरह डोवर ने ओबामा के संदेहों पर चर्चा करते हुए बताया कि कैसे बाइडन के बेहतर अतीत के बावजूद चर्चा ये थी कि वह इस समय काफी बुजुर्ग हैं। इसके अलावा जो बाइडन की पत्नी जिल बाइडन की बात का भी इस रिपोर्ट में जिक्र है क्योंकि उन्होंने कमला हैरिस को लेकर आपत्तिजनक शब्द कहे थे।

उन्होंने अपने समर्थकों से कहा था कि कमला, जो पर हमला बोलने के लिए किसी भी घटिया हद (Kamala could ‘go f*** herself’ for attacking Joe for supporting racist policies) तक जा सकती हैं। लेकिन दिलचस्प बात ये है कि 2020 में राष्ट्रपति चुने जाने के बाद जो बाइडन ने कमला हैरिस को उपराष्ट्रपति पद के लिए चुना।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मुस्लिम घुसपैठियों और ईसाई मिशनरियों के दोहरे कुचक्र में उलझा है झारखंड, सरना कोड से नहीं बचेगी जनजातीय समाज की ‘रोटी-बेटी-माटी’

झारखंड का चुनाव 'रोटी-बेटी-माटी' केंद्रित है। क्या इससे जनजातीय समाज को घुसपैठियों और ईसाई मिशनरियों के दोहरे कुचक्र से निकलने में मिलेगी मदद?

दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत का AAP से इस्तीफा: कहा- ‘शीशमहल’ से पार्टी की छवि हुई खराब, जनता का काम करने की जगह...

दिल्ली सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत ने अरविंद केजरीवाल एवं AAP पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकार पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -