अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को उनके पूर्ववर्ती बराक ओबामा ने कई नाम दे रखे थे। मसलन, पागल, नस्लवादी, सेक्सिस्ट सूअर, मूर्ख आदमी, भ्रष्टाचारी मदरफ*#। एक किताब के हवाले से विदेशी मीडिया की रिपोर्टों में यह दावा किया गया है।
इस किताब का नाम है: Battle for the Soul: Inside the Democrats’ Campaigns to Defeat Trump। लेखक हैं एडवर्ड इसाक डोवर (Edward-Isaac Dovere)। डोवर अटलांटिक के स्टाफ राइटर हैं। यह किताब अगले सप्ताह बाजार में आएगी।
किताब में डोवर ने बताया है कि ट्रंप के लिए एक बार ओबामा ने कहा था, “मैंने नहीं सोचा था कि यह इतना बुरा होगा… मैंने नहीं सोचा था कि हमारे पास एक नस्लवादी, सेक्सिस्ट सूअर होगा… वह च*** पागल हो गया है।” रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि ट्रंप के लिए बराक ओबामा सार्वजनिक तौर पर कुछ नहीं बोलते। लेकिन पर्दे के पीछे वह अपनी स्पष्ट राय रखते थे। उन्होंने ट्रंप के लिए भी यह बातें गुस्से में कही थी।
can confirm this is all in Battle for the Soul – but there’s much more about Obama and his reactions to the last four years. There’s some cursing from him, but there’s also depth and reflection – so make sure to pre-order here: https://t.co/HLbZLqRegMhttps://t.co/2mCHGlVc8d
— Edward-Isaac Dovere (@IsaacDovere) May 19, 2021
रिपोर्ट के अनुसार ट्रंप को लेकर ओबामा की सोच जगजाहिर है। लेकिन शायद ही इससे पहले कभी इस पर खुल कर रिपोर्ट की गई गई हो। इसके मुताबिक शुरुआत में ओबामा ने राष्ट्रपति के रूप में ट्रंप की संभावना को प्राथमिकता दी थी। लेकिन 2017 से उनके विचार बदल गए और कई अन्य अमेरिकियों की तरह वे ट्रंप को पागल कहने लगे। सबसे हैरान करने वाली टिप्पणी उनकी ‘that corrupt motherf***er’ थी। ये शब्द उन्होंने तब कहे थे जब उन्हें पता चला कि ट्रम्प बिना किसी सहयोगी के पुतिन के साथ बात कर रहे हैं।
गार्जियन की रिपोर्ट में बताया गया है कि जोनाथन एलन और एमी पर्नेस की किताब ‘Lucky: How Joe Biden Barely Won the Presidency’ की तरह डोवर ने भी अपनी किताब में ओबामा और बाइडन की रिलेशनशिप पर भी बात की है। इसमें कहा गया है कि दोनों के बीच संबंध सहज नहीं थे, क्योंकि वे 8 साल सत्ता में थे।
एलन और पार्नेस की तरह डोवर ने ओबामा के संदेहों पर चर्चा करते हुए बताया कि कैसे बाइडन के बेहतर अतीत के बावजूद चर्चा ये थी कि वह इस समय काफी बुजुर्ग हैं। इसके अलावा जो बाइडन की पत्नी जिल बाइडन की बात का भी इस रिपोर्ट में जिक्र है क्योंकि उन्होंने कमला हैरिस को लेकर आपत्तिजनक शब्द कहे थे।
उन्होंने अपने समर्थकों से कहा था कि कमला, जो पर हमला बोलने के लिए किसी भी घटिया हद (Kamala could ‘go f*** herself’ for attacking Joe for supporting racist policies) तक जा सकती हैं। लेकिन दिलचस्प बात ये है कि 2020 में राष्ट्रपति चुने जाने के बाद जो बाइडन ने कमला हैरिस को उपराष्ट्रपति पद के लिए चुना।