पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में एक ऑनलाइन याचिका दायर की गई है। इस याचिका में माँग उठाई गई है कि ‘Islamabad’ (इस्लामाबाद) का नाम बदल कर ‘Islamagood’ (इस्लामागुड) कर दिया जाए।
इस याचिका को बांग्लादेश के रहने वाले ऐहम अबरार ने Change.org पर साझा किया था। याचिका में कहा गया था, “इस्लामाबाद को इस्लामागुड में तब्दील किया जाना चाहिए। इस्लाम असल में गुड (Good) है, पाकिस्तान को इस्लाम से प्रेम है। तब क्यों IslamaBAD? (इस्लामाबैड) बांग्लादेश से बहुत सारा प्यार।”
IslamaGood not IslamaBad. pic.twitter.com/rNNhvBhusg
— Naila Inayat (@nailainayat) February 20, 2021
याचिका पर अब तक लगभग 335 लोग हस्ताक्षर कर चुके हैं और यह संख्या बढ़ ही रही है। यानी इतने लोग याचिका पर सहमति जता चुके हैं। याचिका दायर करने वाले अबरार का मानना है इस अभियान के लिए और भी लोग आगे आएँगे। याचिका का मिजाज़ ही कुछ ऐसा है कि कुछ ही देर में इसे लेकर पूरे सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई। इंटरनेट की जनता इस याचिका पर तमाम तरह की प्रतिक्रिया देने लगी।
इसके अलावा, पाकिस्तान के लोगों ने भी इस पर खूब प्रतिक्रिया दी।
Change Islamabad’s name to Islamagood – Sign the Petition! https://t.co/4BY0gMdXK3 via @Change
— ✨ (@seroquelshawty) February 19, 2021
Lmfaoooo this petition
एक यूज़र ने अनुरोध किया कि इस्लामाबाद का नाम इस्लामागुड किया जाना चाहिए, इसके लिए याचिका पर साइन करिए।
A petition has been filed to change the name of Islamabad to Islamagood.
— Tayyaba Nisar Khan (@TayyabaNKhan) February 19, 2021
It’s not even a joke.
एक ट्विटर यूज़र ने लिखा कि इस्लामाबाद का बदलने के लिए याचिका दायर की गई है और ये मज़ाक नहीं है।
why are they planning to change Islamabad’s name to Islamagood 🤦♀️
— Aniela Ayub (@aniela_ayub) February 19, 2021
एक यूज़र ने सवाल पूछते हुए कहा कि इस्लामाबाद का नाम क्यों बदला जा रहा है।
You PINDI.
— Mehsoon (@MehsoonSG) February 19, 2021
एक और यूज़र ने लिखा कि बिलकुल इसमें कोई नुकसान नहीं है। सोच कर देखिए हमारे पासपोर्ट में लिखा है कि हम ‘इस्लामागुड’ में पैदा हुए हैं।
एक यूज़र ने हैरानी जताते हुए लिखा, “ये इस्लामागुड क्या है? किसने ये नाम सोचा।”
who are the 19 people who signed??? I just want to talk https://t.co/A9CH1WKWVG
— Sahar (@ustaanijee) February 16, 2021
एक अन्य ट्विटर यूज़र ने पूछा कि वो कौन लोग हैं, जिन्होंने इस पर हस्ताक्षर किया, मुझे सिर्फ उनसे बात करनी है।
After Islamagood get ready for Abbotagood Faisalagood Hyderagood
— zirwah💜🇵🇰 (@_phatadhol) February 19, 2021
यह पहला ऐसा मौक़ा नहीं है जब किसी जगह का नाम बदलने के लिए याचिका दायर की गई है। पिछले साल 2020 में कोलंबस (columbus) का नाम बदलने के लिए भी एक याचिका दायर की गई थी।