रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान भारत ने यूक्रेन से 25 फरवरी (शुक्रवार) तक 470 छात्रों को वापस लाने में सफलता पाई है। इन सभी को युद्ध क्षेत्र से बचा कर रोमानिया सीमा से लाया गया है। भारत सरकार की लगातार यूक्रेन छोड़ देने की एडवाइजरी के बाद अभी तक लगभग 18000 छात्र यूक्रेन में मौजूद हैं। इन सभी को बसों से सीमाओं तक छोड़ा गया था। इस बात की जानकारी कीव में भारतीय दूतावास ने दी है।
This massive evacuation operation was organized through the joint efforts of @MEAIndia @IndiainUkraine @IndiaInHungary @eoiromania @IndiainPoland
— India in Ukraine (@IndiainUkraine) February 25, 2022
Preparations are underway for continued movements.@PIB_India @DDNewslive @DDNational @IndianDiplomacy
दूतावास द्वारा शुक्रवार को किए गए ट्वीट में कहा गया, “आज दोपहर 470 से अधिक छात्र यूक्रेन छोड़ देंगे। हम भारतीयों को यूक्रेन के पड़ोसी देशों की सीमाओं की तरफ ले जा रहे हैं। हमारे प्रयास जारी हैं।” मिली जानकारी के मुताबिक भारत का कीव दूतावास रोमानिया, पोलैंड और हंगरी के भारतीय दूतावास के सम्पर्क में है। विदेश विभाग के प्रवक्ता द्वारा शेयर किए गए वीडियो में रोमानिया पहुँचे भारतीयों के पहले जत्थे को दिखाया गया है।
The first batch of evacuees from Ukraine reach Romania via Suceava border crossing.
— Arindam Bagchi (@MEAIndia) February 25, 2022
Our team at Suceava will now facilitate travel to Bucharest for their onward journey to India. pic.twitter.com/G8nz2jVHxD
एयर इंडिया रोमानिया और हंगरी के लिए जारी रखेगा उड़ान
जानकारी इस बात की भी आ रही है कि भारत का विदेश मंत्रालय भारतीयों को निकालने के लिए पोलैंड से भी बात कर रहा है। इस बीच एयर इंडिया की फ्लाइट दिल्ली और मुंबई एयरपोर्ट से रोमानिया और हंगरी के लिए आज शनिवार को उड़ान भरेंगी। ये उड़ानें सीमाओं पर पहुँच रहे भारतीयों को लाने के लिए हैं।
इससे पहले एयर इंडिया इसी सप्ताह 242 छात्रों को यूक्रेन से भारत लाने में सफल रही थी। गुरुवार (24 फरवरी) को एयर इंडिया की एक फ्लाइट कीव से रूसी गोलाबारी के बीच वापस आ गई थी। भारत के नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एयरलाइंस कंपनियों को पत्र लिख कर यूक्रेन की सीमाओं से लगे देशों के लिए उड़ानें जारी रखने का निर्देश दिया है।
Big Breaking: Govt charter Air India flights to leave for Romania, Hungary to bring back evacuated Indian students from war torn Ukriane https://t.co/UPzzrHofTb pic.twitter.com/kZm20cwUWI
— Sidhant Sibal (@sidhant) February 25, 2022
यूक्रेन में भारतीय दूतावास की भारतीयों के लिए नई एडवाइजरी
शनिवार (26 फरवरी 2022) को यूक्रेन में भारत के दूतावास ने वहाँ मौजूद भारतीयों के लिए नई एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा गया, “यूक्रेन में मौजूद सभी भारतीयों को बताना है कि बिना भारत सरकार के सलाह के सीमाओं की तरफ न जाएँ। जानकारी के लिए सरकार ने एमरजेंसी और हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं।”
इस एडवाइजरी में आगे लिखा है, “सीमाओं पर हालत संवेदनशील हैं। हम अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए पड़ोसी देशों से लगातार सम्पर्क में हैं। हम बिना जानकारी दिए ही सीमाओं की चेकपोस्ट पर पहुँच रहे भारतीयों की सहायता करने में कठिनाई महसूस कर रहे हैं। पश्चिमी यूक्रेन में रहना सीमाओं की तरफ भागने से कहीं ज्यादा सुरक्षित है। पूर्वी क्षेत्रों में रहने वालों से आग्रह है कि वो अगला आदेश आने तक अपने वर्तमान स्थान पर बने रहें। वो शांति बनाए रखें और अधिक से अधिक कोशिश आश्रयस्थलों में रहने की करें। अनावश्यक भाग-दौड़ से बचें।”
Updated Coordinates of MEA Teams assisting Indian nationals in Ukraine ⬇️https://t.co/yBtn5qtFux pic.twitter.com/hXn1pPO4D9
— Arindam Bagchi (@MEAIndia) February 25, 2022
विदेश विभाग के प्रवक्ता ने यूक्रेन में फँसे भारतीयों की सहायता के लिए तमाम जरूरी नंबर और ई-मेल आदि की जानकारी शेयर किया है।
विदेश राजयमंत्री ने कहा, “छात्र और उनके परिजन न करें चिंता”
रिपब्लिक वर्ल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक केंद्रीय विदेश राजयमंत्री वी मुरलीधरन ने कहा, “विदेश मंत्रालय यूक्रेन में मौजूद सभी 18000 भारतीयों को वापस लाने के लिए सभी कदम उठा रहा है। यूक्रेन का हवाई क्षेत्र बंद है। इसलिए वैकल्पिक रास्तों पर विचार चल रहा है। भारत सरकार सभी भारतीयों की सुरक्षा को ले कर चिंतित है। मैंने दक्षिणी यूक्रेन में मौजूद एक मलयाली छात्र से बात की। उसने बताया कि वहाँ बिजली, पानी और खाना मिल रहा है। छात्रों और उनके अभिभावकों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। हमने भारतीयों को ईराक जैसे देशों से सुरक्षित निकाला है।”