थायलैंड में लंबे समय से रह रहे पाकिस्तानी ईसाई कार्यकर्ता को कट्टरपंथी संगठनों से ‘सर तन से जुदा’ की धमकी मिली है। शनिवार (27 जुलाई) को उन्होंने इस धमकी को लेकर जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि ‘अल्लामा मुहम्मद राशिद मदनी हमदी जामिया दारुल उलूम हमदिया’ नामक देवबंदी संगठन ने उनकी हत्या करने वाले को 20,000 डॉलर (₹1674450) का इनाम देने की घोषणा की है।
कट्टर संगठनों का आरोप है कि फराज परवेज ने पैगंबर मोहम्मद की तस्वीर बनाकर ईशनिंदा की है। इसके बाद पाकिस्तान में ईसाई कार्यकर्ता के खिलाफ ‘सिर तन से जुदा’ का आह्वान किया गया। उनके खिलाफ पोस्टर जारी किया गया।
पोस्टर में लिखा है, “शरिया के अनुसार, ऐसे व्यक्ति मौत की सजा का हकदार है। ऐसे व्यक्ति को मौत की सजा दी जानी चाहिए।” जामिया दारुल उलूम ने मुसलमानों से अपील की है कि वो थायलैंड जाकर फराज परवेज से बदला लें।
फेसबुक पर पोस्ट की गई वीडियो में इस्लामी उलेमा मुहम्मद राशिद मदानी ने परवेज की हत्या की बात कही है। जिसके बाद ऑपइंडिया ने थायलैंड से फराज परवेज से बात की। इस पर उन्होंने कहा, “मेरे सिर पर इनाम रखने का मकसद यही है कि मैं हिंदू लड़कियों के धर्म परिवर्तन और रेप के खिलाफ जो आवाज उठाता हूँ वो शांत हो जाए।”
फ़राज़ परवेज़ ने भयावह योजनाओं का खुलासा करते हुए कहा, “पाकिस्तानी मुसलमान मुझे फ़ोन कर रहे हैं, भारतीय दूतावास के अधिकारी होने का नाटक कर रहे हैं। वे मेरी मदद करने का दावा करते हैं और ज़ोर देते हैं कि मैं उनसे व्यक्तिगत रूप से मिलूँ। यह हनी ट्रैपिंग जैसा है। वे मुझे पकड़ना चाहते हैं, प्रताड़ित करना चाहते हैं और फिर मुझे मार डालना चाहते हैं।”
बता दें कि ऑपइंडिया ने इसी साल फराज परवेज पर डिटेल रिपोर्ट की। उसमें बताया गया था कि कैसे उन्हें पाकिस्तान से थायलैंड जाना पड़ा था सिर्फ इन्हीं कट्टरपंथियों के कारण। 2017 में भी उनके विरुद्ध फर्जी ईशनिंद का आरोप लगाकर उन्हें धमकियाँ दी गई थीं।