Tuesday, September 17, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयजो कार्यकर्ता उठाता है पाकिस्तान में हिंदू लड़कियों के धर्मांतरण के खिलाफ आवाज, उसे...

जो कार्यकर्ता उठाता है पाकिस्तान में हिंदू लड़कियों के धर्मांतरण के खिलाफ आवाज, उसे ईशनिंदा के आरोप में मिली ‘सिर तन से जुदा’ की धमकी: मारने वाले को ₹1674450 देने की घोषणा

फराज परवेज के खिलाफ साझा पोस्टर में लिखा है, "शरिया के अनुसार, ऐसे व्यक्ति मौत की सजा का हकदार है। ऐसे व्यक्ति को मौत की सजा दी जानी चाहिए।" जामिया दारुल उलूम ने मुसलमानों से अपील की है कि वो थायलैंड जाकर फराज परवेज से बदला लें।

थायलैंड में लंबे समय से रह रहे पाकिस्तानी ईसाई कार्यकर्ता को कट्टरपंथी संगठनों से ‘सर तन से जुदा’ की धमकी मिली है। शनिवार (27 जुलाई) को उन्होंने इस धमकी को लेकर जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि ‘अल्लामा मुहम्मद राशिद मदनी हमदी जामिया दारुल उलूम हमदिया’ नामक देवबंदी संगठन ने उनकी हत्या करने वाले को 20,000 डॉलर (₹1674450) का इनाम देने की घोषणा की है।

कट्टर संगठनों का आरोप है कि फराज परवेज ने पैगंबर मोहम्मद की तस्वीर बनाकर ईशनिंदा की है। इसके बाद पाकिस्तान में ईसाई कार्यकर्ता के खिलाफ ‘सिर तन से जुदा’ का आह्वान किया गया। उनके खिलाफ पोस्टर जारी किया गया।

पोस्टर में लिखा है, “शरिया के अनुसार, ऐसे व्यक्ति मौत की सजा का हकदार है। ऐसे व्यक्ति को मौत की सजा दी जानी चाहिए।” जामिया दारुल उलूम ने मुसलमानों से अपील की है कि वो थायलैंड जाकर फराज परवेज से बदला लें।

फेसबुक पर पोस्ट की गई वीडियो में इस्लामी उलेमा मुहम्मद राशिद मदानी ने परवेज की हत्या की बात कही है। जिसके बाद ऑपइंडिया ने थायलैंड से फराज परवेज से बात की। इस पर उन्होंने कहा, “मेरे सिर पर इनाम रखने का मकसद यही है कि मैं हिंदू लड़कियों के धर्म परिवर्तन और रेप के खिलाफ जो आवाज उठाता हूँ वो शांत हो जाए।”

फ़राज़ परवेज़ ने भयावह योजनाओं का खुलासा करते हुए कहा, “पाकिस्तानी मुसलमान मुझे फ़ोन कर रहे हैं, भारतीय दूतावास के अधिकारी होने का नाटक कर रहे हैं। वे मेरी मदद करने का दावा करते हैं और ज़ोर देते हैं कि मैं उनसे व्यक्तिगत रूप से मिलूँ। यह हनी ट्रैपिंग जैसा है। वे मुझे पकड़ना चाहते हैं, प्रताड़ित करना चाहते हैं और फिर मुझे मार डालना चाहते हैं।”

बता दें कि ऑपइंडिया ने इसी साल फराज परवेज पर डिटेल रिपोर्ट की। उसमें बताया गया था कि कैसे उन्हें पाकिस्तान से थायलैंड जाना पड़ा था सिर्फ इन्हीं कट्टरपंथियों के कारण। 2017 में भी उनके विरुद्ध फर्जी ईशनिंद का आरोप लगाकर उन्हें धमकियाँ दी गई थीं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

Dibakar Dutta
Dibakar Duttahttps://dibakardutta.in/
Centre-Right. Political analyst. Assistant Editor @Opindia. Reach me at [email protected]

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘हिंदुस्तान में रहना है तो, ख्वाजा-ख्वाजा कहना है’: गणेश पंडाल के आगे इस्लामी कट्टरपंथियों ने लगाए फिलीस्तीन जिंदाबाद के भी नारे, संदिग्ध को पुलिस...

UP के बलरामपुर में गणेश पंडाल के आगे मुस्लिम भीड़ ने फिलिस्तीन समर्थन के साथ लगाए हिंदुस्तान में रहना है तो ख्वाजा ख्वाजा कहना है जैसे नारे

शेख हसीना को हटाने की 2019 से ही चल रही थी साजिश, बांग्लादेश तख्तापलट में लगी थी कई अमेरिकी एजेंसियाँ: रिपोर्ट में दस्तावेजों के...

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को सत्ता से हटाने की योजना 2019 में ही बन गई थी। अमेरिका की अलग-अलग एजेंसियाँ इस काम में लगाई गईं थी।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -