पाकिस्तान के बलूचिस्तान में 52 लोगों की मौत हो गई। इस घटना में 50 से अधिक घायल हैं। ये लोग पैगंबर मोहम्मद के जन्मदिन के बाद जुलूस में शामिल थे। पुलिस के अनुसार यह आत्मघाती हमले के कारण हुआ। शुक्रवार (29 सितंबर 2023) को बलूचिस्तान के मस्तुंग जिले में एक मस्जिद के पास बम विस्फोट किया गया।
The death toll from today’s blast has risen to 52, with more than 50 injured. #Mastung #Balochistan
— Kiyya Baloch (@KiyyaBaloch) September 29, 2023
ईद-ए-मिलादुन नबी की जुलूस में शामिल भीड़ को आत्मघाती बम विस्फोट से निशाना बनाया गया। पाकिस्तानी मीडिया डाउन की रिपोर्ट के अनुसार मरने वाले 52 लोगों का आँकड़ा बढ़ सकता है। मरने वाले में DSP रैंक का एक पुलिस अधिकारी भी है।
It is also being reported that a police officer with the rank of DSP, identified as Nawaz Gishkori, was killed in this blast. The attack is believed to have been carried out by a suicide attacker. #Mastung #Balochistan #MastungBlast pic.twitter.com/TDiThP1HA2
— Sami Parvez (@BalochSami) September 29, 2023
बलूचिस्तान के मस्तुंग जिले के स्थानीय अस्पताल के डॉक्टर ने पाकिस्तानी मीडिया को जानकारी दी है कि दर्जनों लोगों का इलाज किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि 20 से अधिक घायल गंभीर थे, जिन्हें चिकित्सा सहायता के लिए क्वेटा के अस्पताल में रेफर किया गया है। अस्पताल के सीईओ ने कहा, “शवों और घायलों को लाने-ले जाने का सिलसिला अब भी जारी है।”
#UPDATE: At least 25 people (including DSP) Martyred and more than 50 others were wounded in an explosion near a masjid in #Mastung area of #Balochistan during the main procession of #EidMiladUnNabi pic.twitter.com/2h5bobZx1q
— Ghulam Abbas Shah (@ghulamabbasshah) September 29, 2023
वहाँ के उप महानिरीक्षक (डीआईजी) मुनीर अहमद ने मीडिया को बताया, “हमलावर ने डीएसपी की गाड़ी के पास विस्फोट कर खुद को उड़ा लिया।” मारे गए डीएसपी का नाम नवाज गिश्कोरी है। इन्हें जुलूस के किनारे रहना था, लेकिन आत्मघाती विस्फोट के शिकार हो गए।