पाकिस्तान के पेशावर में एक मस्जिद में सोमवार (30 जनवरी 2023) को आत्मघाती धमाका हुआ। खबर लिखे जाने तक 28 लोगों की मौत की जानकारी सामने आई थी। करीब 150 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों में कई की हालत गंभीर है। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। तहरीक-ए-तालिबान (TTP) ने हमले की जिम्मेदारी ली है।
जिस मस्जिद में धमाका हुआ वह पुलिस लाइन के अंदर है। डॉन की रिपोर्ट के अनुसार धमाके वक्त में मस्जिद में तीन से चार सौ लोग मौजूद थे। सीबीएस न्यूज ने बताया है कि इनमें ज्यादातर पुलिसकर्मी थे। जियो टीवी की रिपोर्ट में सुरक्षा अधिकारियों के हवाले से बताया गया है, “आत्मघाती हमलावर नमाज़ के दौरान अग्रिम पंक्ति में मौजूद था और उसने खुद को उड़ा लिया। घायलों को पेशावर के लेडी रीडिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है।”
अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि 30 से अधिक घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। अस्पताल ने नागरिकों से पीड़ितों के लिए रक्तदान करने की अपील की है। धमाका इतना जोरदार था कि मस्जिद की एक तरफ की दीवार ढह गई। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स घटना के बाद मस्जिद का वीडियो शेयर कर रहे हैं। वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि आत्मघाती विस्फोट से मस्जिद की एक तरफ की दीवार ढह चुकी है और मस्जिद में अफरातफरी मची हुई है। लोग इधर-उधर भाग रहे हैं।
#Pakistan: Blast inside the #Mosque near Police Lines in Peshawar.
— Weisel🇮🇳 (@weiselaqua) January 30, 2023
One side of the mosque has collapsed.
Update: 17 killed, atleast 80 injured, many critical in the Peshawar mosque pic.twitter.com/qeXDJYLTGh
एक प्रत्यक्षदर्शी ने मीडिया को बताया कि जब धमाका हुआ तो वह मस्जिद जा रहा था। उसने कहा, “यह एक शक्तिशाली विस्फोट था। विस्फोट के बाद हर जगह सिर्फ धुआँ था। यह एक आत्मघाती विस्फोट था क्योंकि हमलावर मस्जिद के भीतर था। विस्फोट के समय नमाज़ शुरू ही हुई थी। घायलों में ज्यादातर पुलिसकर्मी हैं।”
वहीं प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने एक बयान जारी कर कहा है कि इस घटना के जिम्मेदार लोगों का ‘इस्लाम से कोई लेना-देना’ नहीं है। उन्होंने कहा, “आतंकवादी उन लोगों को निशाना बनाकर डर पैदा करना चाहते हैं जो पाकिस्तान की रक्षा करने का कर्तव्य निभाते हैं। पूरा देश आतंकवाद के खतरे के खिलाफ एकजुट खड़ा है।” प्रधानमंत्री ने मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की और वादा किया कि उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी।
Strongly condemn the terrorist suicide attack in police lines mosque Peshawar during prayers. My prayers & condolences go to victims families. It is imperative we improve our intelligence gathering & properly equip our police forces to combat the growing threat of terrorism.
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) January 30, 2023
वहीं पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्वीट का कहा, “पेशावर की पुलिस लाइन मस्जिद में नमाज के दौरान हुए आतंकी आत्मघाती हमले की कड़ी निंदा करता हूँ। मेरी प्रार्थना और संवेदना पीड़ित परिवारों के साथ हैं। यह जरूरी है कि हम अपनी खुफिया जानकारी जुटाने में सुधार करें और आतंकवाद के बढ़ते खतरे से निपटने के लिए अपने पुलिस बलों को उचित रूप से तैयार करें।”