अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे अभी पूरी तरह आए भी नहीं हैं और जो बाइडेन की जीत का पाकिस्तान तक में जश्न मनाया जा रहा है। हास्यास्पद बात यह है कि पाकिस्तान के जो पूर्व मंत्री यूएस डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रत्याशी जो बाइडेन को ट्विटर पर शुभकामनाएँ देते पाए गए, उन्हें यह तक नहीं पता कि आखिर जो बाइडेन हैं कौन?
इन पूर्व मंत्री का नाम अब्दुल रहमान मलिक है। यह पाकिस्तान के पूर्व गृह मंत्री रह चुके हैं। इन्होंने आज सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट करते हुए जो बाइडेन को मुबारकबाद दी। ट्वीट में इन्होंने अफगान मुद्दे, सीरिया मुद्दे, चीन मुद्दे को सुलझाने के साथ ही कश्मीर मुद्दे पर भी समर्थन की अपेक्षा की। लेकिन सेनेटर रहमान मलिक नाम से ट्विटर पर मौजूद पूर्व गृहमंत्री की फजीहत तब होनी शुरू हुई, जब कुछ लोगों की नजर ट्वीट के साथ शेयर की गई तस्वीर पर पड़ी।
दरअसल, रहमान मलिक ने जिसे जो बाइडेन की तस्वीर समझकर अपने ट्वीट पर शेयर किया, वो पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश की तस्वीर थी और जिस आत्मविश्वास के साथ उन्होंने इस तस्वीर पर अपनी राय रखी थी, उससे साफ पता चल रहा था कि उन्हें यह तक नहीं पता कि जो बाइडेन हकीकत में हैं कौन?
उन्होंने बस तस्वीर लगाकर दावा कर दिया कि जो बाइडेन ने तीन डेमोक्रेट्स पार्टीं के राष्ट्रपतियों के साथ काम किया है और उन्हें उम्मीद है कि वह स्वनिर्मित संकट से अमेरिका को उभारेंगे। साथ ही अफगान मुद्दे को सुलझाएँगे और सीरिया संकट का भी समाधान करेंगे।
दिलचस्प बात यह है कि पाकिस्तान के पूर्व गृह मंत्री उन्हीं बाइडेन की जीत का जश्न मना रहे हैं, जो ओबामा के कार्यकाल में उप-राष्ट्रपति हुआ करते थे और तब पाकिस्तान में ड्रोन के जरिए बमबारी थोड़े-थोड़े समय में आम बात हो गई थी।
इसके अलावा बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब सेनेटर रहमान मलिक ने अपनी धूर्तता के कारण अपना ही मजाक बनवाया हो। इससे पहले भी वह अपने बयानों के जरिए और सोशल मीडिया पर ट्वीट करके प्रासंगिक मामलों पर अपनी अनभिज्ञता जताकर चर्चा में आते रहे हैं।
कुछ समय पहले ट्विटर के पॉपुलर यूजर @being_humor ने ट्विटर पर अपने और रहमान मलिक के बीच हुई बातचीत के स्क्रीनशॉट पोस्ट किए थे। इन स्क्रीनशॉट में उन्होंने रहमान को मैसेज में लिखा था कि पीएम मोदी के ख़िलाफ़ आवाज उठाने और अनुच्छेद 370 हटाने का विरोध करने पर सीबीआई और ईडी ने चिदंबरम को गिरफ्तार कर लिया है। इतना ही नहीं उन्हें बुरी तरह मारा भी गया है। इस बातचीत में उन्होंने सिंघम फिल्म के एक सीन का इस्तेमाल करके रहमान को अपनी बात का यकीन दिलाया था।
Dear @UN you might get this image as an evidence of Kashmir violence, don’t trust. It’s a Bollywood movie scene. 😁😂 pic.twitter.com/U7VlCVbTd0
— mthn – EVM Expert (@Being_Humor) August 23, 2019
बस फिर क्या? रहमान ने पाकिस्तान के एक जागरूक नागरिक की तरह इस मुद्दे को जानने में अपनी इच्छा व्यक्त की। उनसे उनका व्हाट्सअप नंबर माँगा, सबूत माँगे और अंत मे बिना मामले की प्रमाणिकता जाने यूजर से यह भी कहा कि वो इन तस्वीरों को संयुक्त राष्ट्र के साथ साझा करेंगे।
ऐसे ही इसी वर्ष जून में रहमान मलिक पर एक अमेरिकी फिल्म निर्माता ने बलात्कार का भी आरोप लगाया था। सिंथिया डॉन नाम की महिला ने पाकिस्तान के पूर्व गृहमंत्री को लेकर कहा था कि उन्होंने उसका 2011 में अपने आवास पर रेप किया था।