Sunday, September 8, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयबात जो बाइडेन से और फोटो 12 साल पहले के US प्रेसिडेंट की... Pak...

बात जो बाइडेन से और फोटो 12 साल पहले के US प्रेसिडेंट की… Pak के पूर्व गृहमंत्री की सोशल मीडिया बेइज्जती

पाकिस्तान के इसी पूर्व गृहमंत्री पर सिंथिया डॉन नाम की अमेरिकी फिल्म निर्माता ने बलात्कार का भी आरोप लगाया था। ये वही मंत्री हैं, जिनको चूना लगा कर सिंघम फिल्म के एक सीन का इस्तेमाल करते हुए...

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे अभी पूरी तरह आए भी नहीं हैं और जो बाइडेन की जीत का पाकिस्तान तक में जश्न मनाया जा रहा है। हास्यास्पद बात यह है कि पाकिस्तान के जो पूर्व मंत्री यूएस डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रत्याशी जो बाइडेन को ट्विटर पर शुभकामनाएँ देते पाए गए, उन्हें यह तक नहीं पता कि आखिर जो बाइडेन हैं कौन?

इन पूर्व मंत्री का नाम अब्दुल रहमान मलिक है। यह पाकिस्तान के पूर्व गृह मंत्री रह चुके हैं। इन्होंने आज सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट करते हुए जो बाइडेन को मुबारकबाद दी। ट्वीट में इन्होंने अफगान मुद्दे, सीरिया मुद्दे, चीन मुद्दे को सुलझाने के साथ ही कश्मीर मुद्दे पर भी समर्थन की अपेक्षा की। लेकिन सेनेटर रहमान मलिक नाम से ट्विटर पर मौजूद पूर्व गृहमंत्री की फजीहत तब होनी शुरू हुई, जब कुछ लोगों की नजर ट्वीट के साथ शेयर की गई तस्वीर पर पड़ी।

दरअसल, रहमान मलिक ने जिसे जो बाइडेन की तस्वीर समझकर अपने ट्वीट पर शेयर किया, वो पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश की तस्वीर थी और जिस आत्मविश्वास के साथ उन्होंने इस तस्वीर पर अपनी राय रखी थी, उससे साफ पता चल रहा था कि उन्हें यह तक नहीं पता कि जो बाइडेन हकीकत में हैं कौन?

उन्होंने बस तस्वीर लगाकर दावा कर दिया कि जो बाइडेन ने तीन डेमोक्रेट्स पार्टीं के राष्ट्रपतियों के साथ काम किया है और उन्हें उम्मीद है कि वह स्वनिर्मित संकट से अमेरिका को उभारेंगे। साथ ही अफगान मुद्दे को सुलझाएँगे और सीरिया संकट का भी समाधान करेंगे।

दिलचस्प बात यह है कि पाकिस्तान के पूर्व गृह मंत्री उन्हीं बाइडेन की जीत का जश्न मना रहे हैं, जो ओबामा के कार्यकाल में उप-राष्ट्रपति हुआ करते थे और तब पाकिस्तान में ड्रोन के जरिए बमबारी थोड़े-थोड़े समय में आम बात हो गई थी।

इसके अलावा बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब सेनेटर रहमान मलिक ने अपनी धूर्तता के कारण अपना ही मजाक बनवाया हो। इससे पहले भी वह अपने बयानों के जरिए और सोशल मीडिया पर ट्वीट करके प्रासंगिक मामलों पर अपनी अनभिज्ञता जताकर चर्चा में आते रहे हैं।

कुछ समय पहले ट्विटर के पॉपुलर यूजर @being_humor ने ट्विटर पर अपने और रहमान मलिक के बीच हुई बातचीत के स्क्रीनशॉट पोस्ट किए थे। इन स्क्रीनशॉट में उन्होंने रहमान को मैसेज में लिखा था कि पीएम मोदी के ख़िलाफ़ आवाज उठाने और अनुच्छेद 370 हटाने का विरोध करने पर सीबीआई और ईडी ने चिदंबरम को गिरफ्तार कर लिया है। इतना ही नहीं उन्हें बुरी तरह मारा भी गया है। इस बातचीत में उन्होंने सिंघम फिल्म के एक सीन का इस्तेमाल करके रहमान को अपनी बात का यकीन दिलाया था।

बस फिर क्या? रहमान ने पाकिस्तान के एक जागरूक नागरिक की तरह इस मुद्दे को जानने में अपनी इच्छा व्यक्त की। उनसे उनका व्हाट्सअप नंबर माँगा, सबूत माँगे और अंत मे बिना मामले की प्रमाणिकता जाने यूजर से यह भी कहा कि वो इन तस्वीरों को संयुक्त राष्ट्र के साथ साझा करेंगे।

ऐसे ही इसी वर्ष जून में रहमान मलिक पर एक अमेरिकी फिल्म निर्माता ने बलात्कार का भी आरोप लगाया था। सिंथिया डॉन नाम की महिला ने पाकिस्तान के पूर्व गृहमंत्री को लेकर कहा था कि उन्होंने उसका 2011 में अपने आवास पर रेप किया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

ग्रामीण और रिश्तेदार कहते थे – अनाथालय में छोड़ आओ; आज उसी लड़की ने माँ-बाप की बेची हुई जमीन वापस खरीद कर लौटाई, पेरिस...

दीप्ति की प्रतिभा का पता कोच एन. रमेश को तब चला जब वह 15 वर्ष की थीं और उसके बाद से उन्होंने लगातार खुद को बेहतर ही किया है।

शेख हसीना का घर अब बनेगा ‘जुलाई क्रांति’ का स्मारक: उपद्रव के संग्रहण में क्या ब्रा-ब्लाउज लहराने वाली तस्वीरें भी लगेंगी?

यूनुस की अगुवाई में 5 सितंबर 2024 को सलाहकार परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इसे "जुलाई क्रांति स्मारक संग्रहालय" के रूप में परिवर्तित किया जाएगा।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -