बांग्लादेश में कट्टरपंथी भीड़ द्वारा एक हिंदू स्कूल प्रिंसिपल को सैंकड़ों लोगों के बीच जूतों की माला पहनाकर अपमानित किया गया। घटना 17 जून को मिर्जापुर यूनाइटिड कॉलेज की है। प्रिंसिपल की गलती बस इतनी थी कि उन्होंने उस हिंदू छात्र को इस्लामी भीड़ से बचाया था जिसे नुपूर शर्मा की तस्वीर शेयर करने पर प्रताड़ित किया जा रहा था।
घटना के बाद भीड़ ने अपना गुस्सा प्रिंसिपल को सबके सामने जलील करके उतारा। पूरे मामले में हैरान करने वाली बात ये थी कि ये सब कुछ पुलिस के सामने हुआ लेकिन किसी ने चूँ तक नहीं की। नरेल सदर उपजिला के कॉलेज में घटित इस घटना के बाद कई अल्पसंख्यक सड़कों पर विरोध करने उतरे।
A Hindu college principal is forced to wear garland of shoes in Bangladesh in front of hundreds of police personnel as he attempted to protect one of his Hindu pupils from a mob.https://t.co/f5LmchZTJM
— Ratri Bose (@RatriBose3) June 26, 2022
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि प्रिंसिपल के साथ ऐसी बदसलूकी सिर्फ इसलिए हुई क्योंकि वो हिंदू समुदाय के हैं। हकीकत में प्रिंसिपल का घटना से कोई लेना देना नहीं था। फिर भी पुलिस ने उनकी रक्षा नहीं कीं। प्रदर्शनकारियों ने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि ये पूरी घटना सैंकड़ों लोगों के सामने घटी, जो बताती है कि बांग्लादेश का प्रशासन कट्टरपंथियों के आगे कितना मजबूर है।
बता दें कि ये पूरा मामला एक फेसबुक पोस्ट पर शुरू हुआ जब कॉलेज छात्र ने नुपूर शर्मा के समर्थन में फोटो को अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया। इस पोस्ट को देख कट्टरपंथियों ने हिंदू छात्र को परेशान करते हुए कहा कि वह पोस्ट डिलीट करें। इसी बीच प्रिंसिपल स्वप्न कुमार बिस्वास आए और उन्होंने हिंदू छात्र की साइड ले ली।
Radical game in Bangladesh,
— BIHC (@BIHCommunity) June 26, 2022
a garland of shoes around the teacher’s neck. 😥#HindNotSafeInBangladesh #SaveBangladeshiHindus https://t.co/YOz25lxDH2
जब स्थानीय कट्टरपंथियों को इस बात का पता चला तो उन्होंने प्रिंसिपल की और दो शिक्षकों की बाइक में आग लगा दी और पुलिस से भी उनकी झड़प हो गई। बाद में प्रिंसिपल के गले में जूते की माला पहनी वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई। कट्टरपंथियों ने कहा कि टीचर ने इस्लाम का अपमान किया है।
Follwers of peace religion put garlands of shoes around the neck of Hindu college teacher and principal Swapon Kumar at Mirzapur United Degree College in Narail Sadar upazila , Bangladesh. pic.twitter.com/BgiUUb4dmz
— Pandit Pradip Chandra (पण्डित प्रदीप चन्द्र) (@PradipChandra7) June 25, 2022
कट्टरपंथियों ने आरोप लगाया कि कुछ मुस्लिम छात्र टीचर के पास हिंदू छात्र की शिकायत लेकर गए थे, लेकिन टीचर ने पुलिस बुला ली। इसी बात पर नाराज भीड़ ने उनको सबक सिखाने के लिए सबके सामने जलील किया। हाल इस तरह कर दिया गया कि प्रिंसिपल ने घटना के बाद सबसे दूरी बना दी शुरू कर दी है। वह डर से घर पर भी नहीं रहते। वहीं हिंदू छात्र के खिलाफ डिजिटल सिक्योरिटी एक्ट के तहत कार्रवाई होगी।