अफगानिस्तान की पंजशीर घाटी पर नियंत्रण हासिल करने के बाद तालिबान कत्लेआम मचा रहा है। कथित तौर पर वह रेजिस्टेंस फ्रंट के नेताओं के परिजनों और अन्य नागरिकों की हत्या कर रहा है। बीते हफ्ते तक यह इलाका रेजिस्टेंस फ्रंट के नियंत्रण में था। फ्रंट के लड़ाकों के पहाड़ियों में पनाह लेने के बाद से तालिबानी तेजी से गाँवों में घुस रहे हैं और जो भी मिलता है उसे प्रताड़ित और हत्याएँ कर रहे हैं।
दिवंगत मार्शल फहीम के भतीजे मोजिर हक्जो और उनके बेटे आदिब के सालेको तालिबान ने कथित तौर पर मार डाला है। मार्शल फहीम ऐसे सैन्य कमांडर थे, जिन्होंने 2001 में तालिबान के पतन के बाद काबुल का नियंत्रण हाथों में लिया था और देश के उपराष्ट्रपति भी रहे थे।
कथित तौर पर मोजिर हक्जो उन कई पुरुष और महिलाओं में से एक हैं जिनकी तालिबान ने हत्या की है।
Mojir Haqjo (nephew of slain Marshall Fahim and also a brother-in-law of Adib Fahim is among many men and women who were summarily executed by Taliban in the village of Omarz during last two days.
— 🇦🇫Afghanistan Fact Checks🔎 (@AfgFactChecks) September 7, 2021
पंजशीर घाटी में तालिबान खास तौर पर नार्दर्न अलायंस के नेताओं के परिवार के सदस्यों को निशाना बना रहा है औऱ उनकी हत्या कर रहा है। सूत्रों ने ऑपइंडिया को बताया कि तालिबान ने पंजशीर प्रांत पर हाल ही में किए हमले में रेजिस्टेंस फ्रंट के नेताओं के परिवार के कई सदस्यों को मार डाला था। सूत्र ऑपइंडिया को बताते हैं कि परिवार के सदस्य जब काबुल जा रहे थे तो उनकी हत्या कर दी गई।
अफगानिस्तान के नेशनल रेजिस्टेंसस फोर्स ने पंजशीर में तालिबान द्वारा नागरिकों के नरसंहार की निंदा करते हुए एक बयान जारी किया है।
The National Resistance Front of Afghanistan’s plea to the International Community, the UN and all other international and regional organizations to stop the genocide happening in many parts of the Panjshir Valley since yesterday by the Taliban. pic.twitter.com/XlxIPN9UUZ
— National Resistance Front of Afghanistan (@nrfafg) September 7, 2021
अफगानिस्तान में तालिबान के अत्याचार की कहानी बयाँ करते हुए कई मैसेज सोशल मीडिया पर चल रहे हैं, जिनमें बताया गया है कि तालिबान बच्चों सहित नागरिकों पर गोलीबारी कर रहा है। ऐसी खबरें हैं कि पीड़ितों के शव नदियों में फेंके जा रहे हैं और तालिबनी बड़ी संख्या में लोगों को पंजशीर से अज्ञात स्थानों पर ले जा रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स का दावा है कि पंजशीर के मुख्य सड़क के किनारे बसे गाँवों के पुरुषों और युवाओं को तालिबानी हथियार के बल पर ट्रकों में भरकर ले जा रहे हैं। सामूहिक हत्याओं की कई अफवाहें हैं, डंडे पर सिर रखे जाने, लोगों को टैंकों से कुचलने और उनके शवों को नदी में फेंकने की खबरें हैं।
हाल ही में पूर्व उपराष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह के भाई रोहुल्लाह सालेह की हत्या कर दी गई थी। तालिबान ने जब पंजशीर पर पूर्ण नियंत्रण का दावा किया उसके बाद पंजशीर का शेर और अफगान नायक कहे जाने वाले अहमद शाह मसूद के मकबरे को भी नष्ट कर दिया था।